Ad

Archive for: November 2016

Kanpur-Jhansi Track Video Graphed:100 dead:PM Anguished

[Kanpur,UP]Kanpur-Jhansi Track Video Graphed:Derailment Probe :Rail Minister Suresh Prabhu has ordered Probe The Derailment
Railways have videographed the entire Kanpur-Jhansi track to ascertain the reasons for the derailment of the Indore-Patna Express that has left close to 100 dead.
General Manager of North-Central Railway Arun Saxena told reporters that investigation will be conducted by the Commissioner of Railway Safety.
Asked if someone could have tampered with the tracks, he said the Commissioner of Railway Safety, who will arrive here from Kolkata tomorrow, would be able to provide an answer to it.
“Anyone with further evidence or statements can approach the Commissioner to record his statement,” he said.
He added.”We did videography of the whole track for scrutiny,”
The S1 and S2 coaches of the Indore-Patna Express bore the major brunt of the damage ailment today as they smashed into each other.
The whereabouts of the ticket collectors and staff from the two coaches is also not know,
Two other coaches, S3 and S4 also went off track but were not damaged to a great extent. The third AC BE also suffered damage.
100 have been killed, 76 others grievously injured and 150 others have sustained serious injuries in the derailment.
Prime Minister Of India Narendra Modi expressed grief over the loss of lives in this derailment
“Anguished beyond words on the loss of lives due to the derailing of the Patna-Indore express. My thoughts are with the bereaved families,” he said in a tweet
The Prime Minister said that Railway Minister Suresh Prabhu is personally monitoring the situation
“Prayers with those injured in the tragic train accident
I’ve spoken to @sureshpprabhu, who is personally monitoring the situation closely,” Modi said

Centre Plans to Make 75 New Airports in 2-3 Yrs: Jayant Sinha

[Chennai,,TN] Centre Plans to Double Airports in 2-3 Yrs: Jayant Sinha
The Union government plans to double the number of airports in the country over the next two to three years to serve the largely untapped domestic aviation industry which has seen an increase in passengers
Minister of State for Civil Aviation, Jayant Sinha has said.”Our party in its 2014 elections manifesto announced the UDAN (Udey Desh Ka Aam Nagrik) scheme, under which we have to expand the number of airports.
The fact is we have 75 airports with scheduled services. We think to double it in next two to three years,” Minister was delivering the third Memorial Lecture on G Ramachandran organised by SICCI last night.
On availability of trained employees for the aviation sector, Sinha said, “We are facing shortage of planes and crew.
We have to pay a lot of time in developing the skills. For every plane, we need 14 crew. And that tells the kind of recruitment we need (to fill the shortage of manpower).

‘बोरी’ व्हिच दूने ते “ट्रंक” व्हिच तीनै लेकिन सारे रह गए अद्धे जी

jamos[नई दिल्ली]मन व्हिच दूने ते मन व्हिच तीनै लेकिन मन व्हिच रह गए अद्धे
बचपन में बुजुर्ग एक कहावत सुनाते थे ।
नोटबंदी पीड़ितों की व्यथा देख+सुन कर वह कहावत आज कल बहुत याद आ रही है
मन व्हिच दूने ते मन व्हिच तीनै
मन व्हिच रह गए अद्धे
अक्लमंद,जिस वेच पल्ले नाल बद्धे
लेकिन यह कहावत इस प्रकार चरित्राथ हुई है
बोरी व्हिच दूने ते ट्रंक व्हिच तीनै लेकिन सारे रह गए अद्धे जी
इसके साथ एक और कहावत आजकल सुनाई दे रही है जो पीड़ित राजनीतिको को सांत्वना दे सकती है
अब पछताए क्या होत है
जब चिड़िया चुग गई खेत
लाखों का बैंक बैलेंस काम नहीं आ रहा
करोड़ों की करेंसी रद्दी हो गई
अरबों रुपयों की संपत्ति धरी की धरी रह गई
अख़बार+टीवी चैनल और यहां तक के राजनितिक भी केवल रेहड़ी+पटरी+खोमचे वालों पर ही फोकस किये हुए हैं|
अरे भाई मॉल संस्कृति भी इसी देश का हिस्सा है वहां भी व्यापर होता है +वहां भी लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है
लेकिन क्या मजाल है के किसी भी चेंनल ने मॉल में बंद खड़े ऐ टी एम्+सुनसान फिल्म हाल +खाली फूडकॉर्नर+रुहांसे दुकानदार पर नजर दौड़ाई हो|चौबीसों घंटे गरीब गरीब की दुहाई देते फिर रहे हैं |कभी कभी खबरों पर भी हंसी आती है
कथित राष्ट्रिय अख़बार की आज की एक खबर के अनुसार पटरी वाले +रेहड़ी वाले+रिक्शे वाले ऍन सी आर छोड़ कर अपने अपने गावँ लौट रहे हैं इस अख़बार के अनुसार २०% मजदूर तबका जा भी चूका है|
राज्यों में अव्यवस्थाओं के फलस्वरूप मेहनतकश का पलायन इसपर हमारी भी सहानुभूति है लेकिन इसके साथ ही यह सुन कर सभी चौंक जायेंगे के अखबारनवीस के अनुसार एक मेहनत कश को प्रतिदिन एक हजार रुपये का नुकसान हो रहा है |
प्रतिदिन एक हजार का अर्थ है ३० हजार रुपये प्रति माह और साल में साढ़े तीन लाख रुपये उसके बावजूद वोह गरीब है |सहानुभूति का अधिकारी है +सब्सिडी का हक़दार है | रेडियों से+ठेलों से +पटरियों से ट्रैफिक बाधित करने का पात्र है| इसके इतर मा+बाप की गाड़े की कमाई+अपना बचपन और जवानी शिक्षण संस्थाओं में खपाने वाला अगर ढाई लाख रुपये पा जाता है तो उसे सारे टैक्स देने ही होंगें |

केजरीवाल मेरठ में एक दिसंबर को करेंगे पहली रैली:खेतान

[मेरठ,यूपी]दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मेरठ में एक दिसंबर को करेंगे रैली:खेतान
मेरठ के अपार चैम्बर में आम आदमी पार्टी [आप] के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने यह जानकरी दी
आशीष खेतान ने बताया कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री के रूप में मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर यह पहली रैली है।

नैनो कार में दस पेटी हरियाणवी शराब बरामद,शराब तस्कर फरार

[नोएडा,यूपी]नैनो कार में दस पेटी हरियाणवी शराब बरामद ,शराब तस्कर हमेशा की तरह फरार
जिला आबकारी विभाग + नोएडा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की है।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप यादव के अनुसार बीती रात ग्राम गढ़ी चौखण्डी के पास से एक नैनो कार में भरी हुई दस पेटी हरियाणा मार्का दारू बरामद की गई है। शराब तस्कर जुगनू हमेशा की तरह मौके से फरार हो गया।

Bullion Shine Suffers Demonetization Eclipse For 9th Day

[New Delhi]Bullion Shine Suffers Demonetization Eclipse For 9th Day
Bullion Traders kept their shops shut for 9th day
Gold and jewellery establishments in the national capital remained shut for the 9th day after Income Tax Department on November 10 carried out surveys following reports of alleged profiteering and tax evasion by traders as government demonetised high value currency note.
The survey operations were carried out in at least four locations, including the popular
Dariba Kalan,
Chandni Chowk and
Karol Bagh.
The government last week demonetised high denomination of Rs 500 and 1,000 notes to flush out black money.
Most of the jewellery showrooms here have been closed since November 11.

PM Pays Tributes to Smt Indira Gandhi on Her 99th Birth Anniversary

[New Delhi] PM Pays Tributes to Smt Indira Gandhi on Her Birth Anniversary
Prime Minister Narendra Modi today paid tributes to former Prime Minister Indira Gandhi on her 99th birth anniversary.
“Tributes to former Prime Minster Smt. Indira Gandhi on her birth anniversary,” he said in a tweet.
Born on 19 November, 1917, Gandhi served as Prime Minister from 1966 to 1977 and then again from 1980 until her assassination in 1984.

ब्लैकमनी को वाइट में बदलवाने के लिए अन्य के बैंक खातों के उपयोगियों को चेतावनी

[नईदिल्ली]ब्लैकमनी को वाइट में बदलवाने के लिए अन्य के बैंक खातों के उपयोगियों को चेतावनी
ब्लैकमनी को वाइट में परिवर्तित करने के लिए अन्य के बैंक खातों का उपयोग करने वाले टैक्स चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
इस उद्देश्‍य के लिए अपने बैंक खातों के दुरुपयोग की अनु‍मति देने वाले लोगों पर उकसाने के लिए आयकर अधिनियम के तहत मुकदमा चल सकता है, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे काले धन को परिवर्तित करने वालों के लालच में न आएं और इस तरीके से काले धन को सफेद करने के अपराध में भागीदार न बनें तथा इसे समाप्‍त करने में सरकार से जुड़कर उसकी मदद करें
पहले घोषणा की गई थी कि कारीगरों, कामगारों, गृहणियों इत्‍यादि द्वारा बैंकों में जमा की जाने वाली छोटी राशियों पर आयकर विभाग वर्तमान आयकर छूट सीमा के 2.5 लाख रुपये रहने के तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए कोई भी सवाल नहीं करेगा। इस बीच, ऐसी जानकारियां मिली हैं कि कुछ लोग अपने काले धन को नये नोटों में बदलने के लिए अन्‍य व्‍यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग कर रहे हैं, जिसके लिए उन खाताधारकों को इनाम भी दिया जा रहा है जो अपने खातों के इस्‍तेमाल की अनुमति देने पर सहमत हो जाते हैं। इस तरह की गतिविधि जन धन खातों में भी होने की सूचना मिली है।
यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि यदि यह बात साबित हो जाती है कि किसी बैंक खाते में जमा की गई राशि खाताधारक के बज़ाय किसी और व्‍यक्ति की है तो इस तरह की कर चोरी पर आयकर के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यही नहीं, जो व्‍यक्ति इस उद्देश्‍य के लिए अपने खाते के दुरुपयोग की अनुमति देगा उस पर उकसाने के लिए आयकर अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।
हालांकि, अपनी ही नकद बचत राशि को बैंक खाते में जमा करने वाले वास्‍तविक व्‍यक्तियों से कोई भी सवाल नहीं पूछा जायेगा।

एक्सप्रेसवे पर आयोजित यूपी के विकासोत्सव में प्रसूस ‘नवनीत सहगल’घायल

[लखनऊ,यूपी] यूं पी के विकासोत्सव में प्रमुख सूचना सचिव सहगल घायल
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और चार अन्य आज उन्नाव में आगरा-लखनउ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना के दौरान घायल हो गये।
भारतीय वायुसेना के एयर शो में शामिल होने के बाद लौटते वक्त ये दुर्घटना हुई।
इनायतपुर गांव के समीप सहगल की सरकारी कार एक अन्य निजी कार से टकरा गयी। सहगल के सिर में चोट आयी है। उन्हें उनके ड्राइवर और गनर तथा दो अन्य घायलों के साथ तत्काल केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेजा गया।
दुर्घटना से कुछ ही घंटे पहले राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगाह किया था कि एक्सप्रेस-वे पर ज्यादा तेज रफ्तार से वाहन ना चलाया जाए। सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज वाहन ना चलायें। शायद किसी को ये अंदाजा नहीं था कि मुख्यमंत्री के आगाह करने के कुछ ही घंटे में ऐसी दुर्घटना हो जाएगी।
अखिलेश 302 किलोमीटर लंबे छह लेन के एक्सप्रेस-वे का 21 नवंबर को उद्घाटन करेंगे।
यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी [अपीडा] ने किया है, जिसके मुख्य कार्याधिकारी भी सहगल ही हैं।

Akali ‘Umedpuri’ Given Ticket From Samrala So Leaves PSSSB

[Chandigarh,Punjab]Akali Santa Singh ‘Umedpuri’ Given Ticket From Samrala Constituency So Leaves Chairmanship Of PSSSB
The Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal Has accepted his resignation as Chairman, Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB). Umedpuri has been given Party ticket from Samrala Constituency