Ad

Archive for: January 2017

पीएम”मोदी”ने बादल के समर्थन में जालंधर से शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया

Narendra Modi[जालंधर,पंजाब]प्रधान मंत्री “मोदी” ने जालंधर से बादल के समर्थन में शंखनाद करते हुए कांग्रेस को डूबती नाव बताया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रकाश सिंह बादल को किसानों+हिन्दू सिख एकता+गरीबों सच्चा हितेषी बताया|पीएम मोदी ने पंजाब को विदेशों में बदनाम करने वालों को भी आड़े हाथों लिया|
मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस चुनावी गठबंधन करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में लगी है, जबकि हकीकत यह है कि पार्टी अंतिम सांसें ले रही है और इतिहास बन गई है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने तमाम तरह की रैलियां करने के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और सपा ने उसे चुनाव में जितनी सीटें दीं वह उतने पर ही राजी हो गई।
पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 40 साल तक जिन वामपंथियों के खिलाफ लड़ाई की, चुनावी लाभ के लिए उन्हीं वामपंथियों से हाथ मिला लिया।
पंजाब की जनता को कांग्रेस के इरादों के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी हर कीमत पर अपना अस्तित्व बचाने की जुगत में लगी है और ऐसी पार्टी पर भरोसा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए भाजपा..शिअद गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया।

Rahul Officially Tags Capt Amarinder as CM Candidate Of Punjab

Rahul Gandhi[Majitha,Pb]Rahul Officially Tags Capt Amarinder as CM Candidate Of Punjab
Rahul Gandhi today announced that Punjab Congress chief Amarinder Singh will be the party’s chief ministerial face in the high-stakes Assembly polls.
74-year-old Amarinder, who is fighting his last election, will be the next Chief Minister, if the party forms government in Punjab.
Rahul, addressing the rally in the pocket-borough of Punjab minister Bikram Singh Majithia, said Amarinder alone can change Punjab and set it right along with the support of the people of the state and there is no other way out.
Ruling SAD and AAP have been mocking Congress, asking why the party was not declaring Amarinder as its chief ministerial candidate for the February 4 Assembly polls.
Rahul said Punjab will not be run by “remote control” as it does not need one, taking a veiled dig at Kejriwal and accusing him of wanting to become Delhi and Punjab chief minister at the same time.
He also made a scathing attack on the ruling Badals, accusing them of ruining Punjab and Prime Minister Narendra Modi of siding with them and talking of removing corruption.
Rahul, who began his three-day election tour to the poll-bound state by addressing his first public meeting in the presence of Amarinder and Navjot Singh Sidhu, also attacked AAP and Kejriwal of trying to befool the people of the state by making false and empty promises.

CM Vijayan Compares Self Financing Colleges With Liquor Merchandisers

Jamos Cartoon[Thiruvananthapuram, Kerala]CM Vijayan Hits Out at Self-Financing Colleges Calling Them Commercial Estt
CM Vijayan Compares Self Financing Colleges With Liquor Merchandisers
Chief Minister Pinarayi Vijayan today crticised self-financing educational institutions saying many of them have become commercial establishments.
Inaugurating the state-level public education protection mission at Malayankeezhu in Thiruvananthapuram, he said many of them even think that running an educational institution was more profitable than doing liquor business.
The Chief Minister said that according sanction to start self-financing institutions without guidelines had resulted in the present situation.
The then Congress-led UDF government had opened up the education sector in Kerala for self-financing stream in early 2000.
Stating that it is the public sector schools that maintain high standards, Vijayan said that the government had initiated various steps to improve infrastructure in state-run educational institutions.

Two Bureaucrats From North East Inducted In PrimeMinister’sOffice

[New Delhi]Two Bureaucrats From North East Inducted In PrimeMinister’sOffice
2 IAS officers working in north-east are appointed in PMO
[1]Vijay Kumar Mantri and
[2]Aishvarya Singh,
are from Assam and Meghalaya, and Sikkim cadres respectively,
Mantri has been appointed as a Deputy Secretary and
Singh will work as an Under Secretary,
Mantri, a 2007-batch IAS officer, is a native of Andhra Pradesh, while
Singh, a 2008-batch IAS officer, hails from Uttar Pradesh, it added.
As per official data, there are five deputy secretaries and eight under secretaries already working in the PMO

२९ जनवरी के “मन की बात”में स्कूलों की खामियों को साझा करने के लिए छात्रों को सुनहरा अवसर

[नई दिल्ली]देश भर के छात्रोंऔर उनके अविभावकों को एक सुनहरा अवसर मिल रहा है |अपनी बात कहने का+शिक्षण संस्थाओं में व्याप्त धांधलियों को उजागर करने का|यह अवसर स्वयम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया है |प्रधान मंत्री मोदी रेडियो पर २९ जनवरी को अपनी “मन की बात” करेंगे जिसके लिए उन्होंने शिक्षण छेत्रों में व्याप्त कठिनाईयों से सम्बंधित सुझाव मांगे हैं|
२९ जनवरी को प्रसारित होने वाला यह २८वां कार्यक्रम, बोर्ड परीक्षाओं परआधारित,युवाओं को समर्पित होगा |
गौरतलब हे के शिक्षा के छेत्र में व्याप्त अनियमितताएं+भ्र्ष्टाचार दावानल की भांति राष्ट्रीय प्रतिभाओं को लील रहा है|अनेकों शिक्षण संस्थाएं काले धन के अर्जन का स्रोत बन चुके हैं|चूँकि प्रधान मंत्री मोदी ने काले धन के खिलाफ जेहाद छेड़ा हुआ हैऔर उन्होंने स्वयम शिक्षा सम्बन्धित सुझाव मांगे हैं सो इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए |बिहार +बेंगाल +उत्तर प्रदेश आदि से नक़ल गिरोह+गैरकानूनी केपिटेशन फी की वसूली और शिक्षकों का आभाव आदि की खबरें आती रहती है|संभवत इसीलिए अक्षमता+पलायन+बेरोजगारी की समस्याएं मुंह बाये खडी है |
इल्लीगल केपिटेशन फी+बिल्डिंग फंड्स+यूनिफार्म+बुक्स+टीचिंग स्टाफ की कमी+शिक्षा का स्तर+बसों के नाम पर लूट+परिसरों का दुरूपयोग आदि से पीएम् को सीधेअवगत कराया जाना ही चाहिए |२९ जनवरी के “मन की बात”में स्कूलों की खामियों को साझा करने के लिए छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है

मोदी के पेटीएम् मार्का “मोदक”तो ग्राहकों के भी पेट में मरोड़ डालने लग गए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

क्रुद्ध व्यापारी

ओऐ झल्लेया!ये पेटीएम वालों ने क्या गोरखधंधा फैला रखा है ?इन्होंने पहले कहा के फ्री में डिजिधन मुहैय्या करवाएंगे लेकिन नोटबंदी के तुरंत बाद जब डिजिधन की जरुरत बढ़ गई तो अपने असली दांत दिखाने शुरू कर दिए| दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों की जेब भी अनाप शनाप ढंग में काटी जाने लग गई है| ओऐ अनेकों वेबसाईटों पर पेटीएम् के खिलाफ शिकायतों की बाढ़ लग गई है| मोदी के ये पेटीएम् मार्कामोदक तो दुकान्दारोंके साथ ही ग्राहकों के भी पेट में मरोड़ डालने लग गए

झल्ला

ओ मेरे चालाक सेठ जी! |बाजार में अनेकों डिजिधन मुहैय्या करवाने वाले हैं लेकिन आपलोगों की भेड़ चाल का फायदा उठाते हुए पेटीएम् वालों ने अपनी समानांतर अर्थ व्यवस्था सफल कर ली और अपना बैंक स्थापित कर लिया है |अब जब आधा अरब रूपया उसकी जेब में चला गया तो सभी रोने लग गए |अरे भापा जी अब तो चिड़िया खेतों को चुग गई |शारदा+माल्या+कुबेर+गरुड़+सहारा जैसों का कुछ नहीं हुआ तो अब इस पे टी एम् का क्या बिगड़ेगा ?

“आप” ने बीजेपी शासित एमसीडी पर लगाया २००० करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप

[नई दिल्ली]आप ने बीजेपी शासित एमसीडी में २००० करोड़ के पेंशन घोटाले का आरोप लगाया
चीफ़ ऑडिटर की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है के
निगम कर्मचारियों की तनख्वाह देने कि बजाए भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम में क़रीब 2000 करोड़ रुपए का पेंशन घोटाला सामने आ गया है।
आज की प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए करावल नगर से पार्टी विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘हम पिछले कई साल से एक बात बोल रहे थे जो एक रिपोर्ट के माध्यम से सच साबित हो जाती है। हम लगातार यह कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी में निगम कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए जो पैसा जाता है उस पैसे को एमसीडी की सत्ता में बैठे कुछ लोग अपनी जेब में डाल लेते हैं और कर्मचारियों को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। पिछले दो साल में दिल्ली की वर्तमान केजरीवाल सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में ज्यादा पैसा नगर निगम को दिया है और पिछले लोन का पैसा भी निगमों से नहीं लिया जा रहा है बावजूद इसके निगम में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं।
कपिल मिश्र के अनुसार एमसीडी के चीफ़ ऑडिटर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि साल 2000 से लेकर अब तक दिल्ली नगर निगम में कुल क़रीब 2000 करोड़ रुपए का पेंशन घोटाला किया गया है।
दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास निगम के सफ़ाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन पेंशन घोटाला करने के लिए इनके पास फंड भी होता है और टाइम पर वो फंड जारी भी कर दिया जाता है।
आम आदमी पार्टी ने इस पेंशन घोटाले की तुरंत सीबीआई जांच की मांग की है।
फाइल फोटो

BJP Has More Beautiful Campaigners Then Priyanka:Katiyar

[New Delhi] BJP Has More Beautiful Campaigners Then Priyanka:Katiyar
Senior BJP leader Vinay Katiyar today triggered a controversy by saying they were “more beautiful women star campaigners than Priyanka Gandhi.”
Priyanka is one of the star campaigners of Congress for the upcoming Uttar Pradesh Assembly elections and has also played an important role in forging an alliance between Congress and SP.
To a question, the BJP’s firebrand leader said, “It doesn’t matter…there are girls and women who are more beautiful than her (Priyanka) and are also star campaigners.
He said “Some of them are artists and heroines…they are more beautiful than her,”
Later talking to reporters, Katiyar tried to downplay his remarks saying it was an internal matter of Congress as to whom they want to appoint as their campaigner.
But, he added that if Congress is under the impression that they have the beautiful face of Priyanka for campaigning then to counter they also have many beautiful faces which BJP may ask to campaign for party.
However, he said “..It is wrong and unfair to compare beauty with capability but Congress is doing this.
Hema Malini And Smriti Z Irani are already in the list of BJP’s Campaign

रु ५० हजार से अधिक की निकासी पर फ़िलहाल टैक्स सम्बन्धी निर्णय नही

[नईदिल्ली]रु ५० हजार से अधिक की निकासी पर फ़िलहाल टैक्स सम्बन्धी निर्णय नही |मुख्य मंत्रियों की कमिटी द्वारा प्रस्तावित सिफारिशों के आधार पर लगाई जा रही मीडिया अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्र द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है जिसके अनुसार फिलहाल कमिटी की सिफारिशों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है| आंध्र प्रदेश के सी एम् चंद्रबाबु नायडू की अध्यक्षता में मुख्य मंत्रियों की कमिटी ने डिजिटल पेमेंट्स पर अपनी सिफारिशें प्रस्तुत कर दी है |इन सिफारिशों के आधार पर अनेकों अटकले लगाईं जा रही है |एक मीडिया अटकल के अनुसार रु ५०००० की नकदी निकालने पर टैक्स लगाया जाएगा|इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा गया है के फ़िलहाल इस पर कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है

रालोद प्रत्याशी के दो सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

[मुजफ्फरनगर,यूपी]रालोद के दो सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
रालोद के प्रत्याशी सलमान के निजी सुरक्षा गार्ड सुनील कुमार और कुलदीप राठी को आग्नेय शस्त्र के साथ प्रतिबंधित छेत्र में पाए गए थे
सलमान छात्रवाल से रालोद के प्रत्याशी हैं|