Ad

Archive for: December 2017

डिप्टी एसपी और पब्लिक प्रोसिक्यूटर रिश्वत के साथ गिरफ्तार

[पटना,बिहार] डिप्टी एसपी और पब्लिक प्रोसिक्यूटर रिश्वत के साथ गिरफ्तार
सीतामढ़ी और नालंदा में एडिशनल पब्लिक प्रासीक्यूटर सत्येंद्र कुमार तिवारी [रु २१०००] और हिलसा के सर्किल अफसर सुबोध कुमार[रु २००००] को बिहार विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया

माया ने “योगी” के UPCOCA बिल को अल्पसंख्यक और दलित विरोधी बताया

[लखनऊ ,यूपी] माया ने “योगी” के UPCOCA बिल को अल्पसंख्यक और दलित विरोधी बताते हुए इसे वापिस लेने की मांग की
बसपा सुप्रीमो माया वती ने यूपी सरकार के महत्वपूर्ण UPCOCA बिल को दलित और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बताते हुए इसे वापिस लिए जाने की मांग की है
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर राजयमे आज UPCOCA बिल पेश किया है

Bill Gates Praises Akshay’s Film ‘Toilet:Ek Prem Katha’

[Mumbai]Bill Gates Praises Akshay’s Film ‘Toilet:Ek Prem Katha’
Microsoft co-founder Bill Gates says in a tough year like 2017, Akshay Kumar-starrer “Toilet: Ek Prem Katha” emerged as one of the highlights for him.
The 62-year-old entrepreneur and philanthropist gave a 10-tweet rundown for the year that is nearing its end, sharing some of posts that inspired him in 2017.
“There’s no denying that 2017 was a really tough year…
but it also delivered some amazing moments of hope and progress. Here are some inspiring tweets that you may have missed,” Gates tweeted.
The business magnate shared a link discussing the importance of the Shree Narayan Singh directorial in addressing the health and hygiene issue which India continues to grapple with.
“‘Toilet: A Love Story’, a Bollywood romance about a newlywed couple, educated audiences about India’s sanitation challenge,” Gates wrote in the post, which was later retweeted by Akshay.
The film, released on August 11, is based on the Swachch Bharat Abhiyaan, initiated by Prime Minister Narendra Modi.

दिल्ली की सत्तारूढ़ “आप” ने SDMC मेयर पर दबाब बनाना शुरू किया

[नई दिल्ली]दिल्ली की सत्तारूढ़ “आप” ने SDMC मेयर पर दबाब बनाना शुरू किया
लगाया BJP नेता और SDMC मेयर पर लगाया AAP पार्षद को धमकी देने का आरोप
पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफैंस में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर और बीजेपी नेता कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के पार्षद और निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला को अपने कमरे में बुलाकर धमकी दी कि अगर वो सदन में बीजेपी के भ्रष्टाचार पर हो-हल्ला करेंगे तो बीजेपी नेता दिल्ली के एलजी से कहकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को सदन से टर्मिनेट करा देंगे।
पांडेय ने बताया के ‘हमारे पार्षद दक्षिणी नगर निगम के सदन में बीजेपी के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं, आम आदमी पार्टी के पार्षद बीजेपी नेताओं के द्वारा बिल्डिंग डिपार्टमेंट समेत तमाम जगहों पर किए गए उनके भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष रखते हैं और इसे लेकर हाईकोर्ट में जाकर पिटिशन भी लगाते हैं तो उसी का नतीजा है कि बीजेपी नेता और निगम की मेयर साहिबा हमारे पार्षद और सदन में नेता विपक्ष को अपने कमरे में बुलाकर धमकी दे रही हैं।

सीआईएसएफ ने अब्दुल नजीर से डेढ़ किलो स्मगल्ड सोना बरामद किया

[नई दिल्ली]सी आई एस एफ ने अब्दुल नज़र से डेढ़ किलो स्मगलिंग का सोना और तीन किलो सैफरन बरामद किया| डुबई से आईजीआई एयरपोर्ट के रास्ते बैंकॉक जाने वाले अब्दुल नज़ीर के हैंडबैग की स्कैनिंग करने के दौरान यह अवैध खेप पकड़ी गई है| सब इन्स्पेक्टर संतोष कुमार शाह ने छुपा कर लेजाए जा रहे ३ पैकेट ढूंढ निकाले | पब्लिक इनफार्मेशन अफसर हेमेंद्र सिंह के अनुसार नए तरीके से सोने को छुपाया गया था |

WCD Ministry Decides Not To Give Notice But Destroy Fake Forms Of BBBP

[New Delhi] WCD Ministry Decides Not To Give Notice But Destroy Fake Forms of BBBP
The Ministry of Women & Child Development (MWCD), Government of India, since the beginning of this year, has been receiving filled up fake forms from many duped girls/women, whereby the forms falsely promise cash incentive in the name of Beti Bachao Beti Padhao (BBBP) Scheme. A “Fake Form” is an application form for receiving any form of benefits either in kind or cash which is NOT prescribed or issued by the Ministry of Women and Child Development, Government of India.
The fake scheme started by miscreants, which first appeared in the State of UP, gradually spread to neighboring States like Haryana, Uttrakhand, Punjab, Himachal Pradesh, Delhi. In some measures, forms have also been received from Bihar, West Bengal, Kerala, Rajasthan. Total forms received mainly by registered post have flooded the Ministry running into lakhs of fake forms.

सपा ने हिन्दू विधवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का राग अलापा

[लखनऊ,यूपी] समाजवादी पार्टी ने हिन्दू विधवा महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं की मांग की|यूपी की सत्तासेदूर की गई समाजवादी पार्टी ने आज
भाजपा की मोदी सरकार की यह कहते आलोचना की के हिन्दू विधवाओं की उपेक्षा करके केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजानाएं बनाई जा रही है|बलिया में प्रेस को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महा सचिव रामशंकर विद्यार्थी ने कांग्रेस के मणिशंकर नैय्यर और कपिल सिब्बल के हाल ही में दिए बयानों की भी आलोचना करते हुए गुजरात और हिमांचल में हार के लिए इन्हे ही जिम्मेदार बताया

केजरी के भरोसेमंद ठाकुर सिसोदिया पंजाब में “आप” की गिरावट को भी संभालेंगे

[नयी दिल्ली] केजरीवाल के भरोसेमंद “सिसोदिया” पंजाब में भी “आप” को संभालेंगे
आम आदमी पार्टी [आप] ने पंजाब में स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य में संगठन की कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने पंजाब में पार्टी की ढीली पड़ती पकड़ को देखते हुए यह फैसला किया है।
इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी आप को राज्य में हाल ही हुए स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद पार्टी ने संगठन के स्तर पर यह फैसला लिया है।पंजाब विधानसभा चुनाव तक राज्य में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह थे
पार्टी अमृतसर ,पटिआला,जालंधर में खाता भी नहीं खोल पाई
पंजाब और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सिंह ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली था। पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक आप सांसद भगवंत सिंह मान है।
फाइल फोटो

कांग्रेस की अमेठी में स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा की मौत

[अमेठी,उ प्र]कांग्रेस की अमेठी में स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा की मौत
अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में एक स्कूल की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक छात्रा की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गईं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार पीपरपुर थानाक्षेत्र के अयोध्या नगर में एक निजी स्कूल की दीवार ढह गयी।
जिसमे मलबे में दबकर कक्षा एक की छात्रा मोनिका (नौ) की मौत हो गयी जबकि दो अन्य छात्राएं घायल हो गयीं।
गौरतलब हे के १९६६ से अमेठी में नेहरू गांधी परिवार का स्ट्रांग होल्ड है और हल ही में सम्पन्न हुए गुजरात चुनाव प्रचार में अमेठी की दुर्दशा को लेकर राहुल गाँधी पर सियासी प्रहार हुए हैं

Omar Alleges Governance Crisis In J&K

[Srinagar,J&K] Omar Alleges Governance Crisis In J&K
National Conference (NC) working president Omar Abdullah today claimed an “unprecedented and acute” crisis in the delivery of basic governance in Jammu and Kashmir was affecting daily life in the state.
Abdullah alleged there was a severe power crisis in the Kashmir Valley but the government was not showing urgency to address the issue.
Ex CM Omar Abdullah said at the NC monthly provincial committee meeting that Apeals from civil society are falling on deaf ears,”
The valley was reeling under a crisis in the supply of ration and other commodities for the last few months and the administration had failed to address it,