Ad

Archive for: December 2017

भारतीय क्षेत्र से अब पकड़ी गई पाकिस्तान की नौका

[गुरदासपुर,पंजाब]भारतीय क्षेत्र से अब पकड़ी गई पाकिस्तान की नौका
गुजरात के चुनावों के दौरान पाकिस्तान की घुंसपैंठ बढ़ती ही जा रही है| सत्ता पक्ष का यह आरोप आज की घटना का समर्थन करता दिखाई देता है
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां भारतीय क्षेत्र में रावी नदी से आज एक पाकिस्तानी नौका जब्त की।
पुलिस ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक धरमकोट पट्टन के समीप बीएसएफ ने एक नौका देखी जिस पर पाकिस्तानी झंडा लगा था। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ इस बात की जांच कर रहा है कि यह नौका भारतीय क्षेत्र में कैसे घुसी।
पिछले साल अक्तूबर में अमृतसर सेक्टर में कक्कड़ सीमा चौकी (बीओपी) के तहत आने वाले इलाके में पाकिस्तानी नौका पकड़ी गई थी

योगी सरकार यूपी में लघु उद्यमियों को देगी सस्ती जमीन

[लखनऊ,यूपी]योगी सरकार यूपी में लघु उद्यमियों को देगी सस्ती जमीन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह तथा श्रीकांत शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 को लागू करने का भी निर्णय लिया है। नीति के तहत इस क्षेत्र की इकाइयों को स्थापित करने के लिये सस्ती दरों पर जमीन दिलायी जाएगी और हर प्रथम खरीदार को प्रतिबंधित उद्यमों को छोड़कर स्टाम्प शुल्क में 100 फीसद छूट दी जाएगी। इसके अलावा अन्य अनेक प्रोत्साहन दिये जायेंगे| प्रदेश सरकार के कर्मियों के लिए भी अनेको निर्णय लिए गए
भाजपा प्रवक्ताओं के अनुसार मंत्रिपरिषद ने सचिवालय में बायोमेट्रिक एवं आधार कार्ड पर आधारित उपस्थिति प्रणाली की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सभी सचिवालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उनके कार्यालय में समय से उपस्थिति अनिवार्य हो जाएगी।
इसके साथ ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के कर्मचारियों तथा रजिस्ट्रार कार्यालय में काम करने वाले लोगों के लिये आवास योजना देवघाट छलवा में प्रस्तावित ‘न्याय ग्राम टाउनशिप’ के निर्माण को अनुमोदन दिया गया है। इस परियोजना की लागत 395 करोड़ रुपये होगी।

Pak Boat Seized From Ravi River Of Indian Territory

[Gurdaspur,Pb]Pak Boat Seized From Ravi River Of Indian Territory
The boat with a Pakistani flag was spotted by the BSF near Dharamkot Pattan, which is close to the India-Pakistan border
In October last year, a Pakistani boat had been found in an area under the Kakkar Border Outpost (BOP) in the Amritsar Sector.

रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई सवाल पर लगाया

[लखनऊ,यूपी ]रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई पर सवाल लगाया
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गंगा सफाई अभियान पर खर्च हो चुके अरबों रुपयों पर सवाल उठाया
रालोद ने प्रधानमंत्री के बयानों का उपहास उड़ाते हुए कहा के पी एम् ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है। मां का इतना ध्यान रखा गया कि वाराणसी में गंगा भीषण गर्मी में घाटों से दूर होती थी, जो अब जाडों में ही घाटों से दूर जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तलहटी की रेत और गंदगी नहीं निकाली गयी तथा ‘मां गंगा के बेटे’ ने उनकी सुध लेने का प्रयास नहीं किया। केवल औपचारिकता में जिस प्रकार अपनी जन्म देने वाली मां से मिलने जाते हैं, उसी प्रकार मां गंगा का भी ध्यान रखा।
प्रदेश की योगी सरकार अभी तक इस सन्दर्भ में कोई ठोस योजना प्रस्तुत नहीं कर सकी है। तालाबों और खलिहानों पर दबंगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं जिससे छोटे और सीमान्त किसानों के पास सिंचाई के साधनों का अभाव है।

Assam to host its 1st Investors Summit :Tata+Ambani Participating

[Guwahati,Assam] Assam to host its 1st Investors Summit :Tata+Ambani Participating
Assam will host its first global investors summit in February to showcase its manufacturing opportunities and geostrategic advantages to foreign and domestic investors.
Industrialists Ratan Tata and Mukesh Ambani will be amongst those participating in the February 3-4 ‘Advantage Assam: Global Investors Summit 2018′, which will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi.
The government is planning a roadshow in Bangalore on December 19. This will be preceded by a diplomats’ meet in New Delhi on December 15. As per media advisor to the chief minister Hrishikesh Goswami,
“Roadshows held in Delhi, Kolkata, Mumbai, Toronto, Sanfrancisco, New York, Tokyo, Seoul and Singapore have already generated very positive response from the investors,”
As per PTI ,The chief minister Sarbananda Sonowal has had one-to-one meetings with top industrialists, including Tata, Ambani, Adi Godrej, Kishore Biyani, Gautam Singhania, Harsh Mariwala and Subhash Chandra.
He has invited them to invest in Assam

गुजरात असेंबली की ९३ सीटों के लिए ५२ दलों के ५०१ प्रत्याशी

[नई दिल्ली]गुजरात असेंबली की ९३ सीटों के लिए ५२ दलों के ५०१ प्रत्याशी|यह चुनाव १४ दिसंबर को होगा
गुजरात के लिए दूसरे चरण के चुनावों में ९३ सीटों पर ५२ दलों के ५०१ प्रत्याशी हैं तो निर्दलीयों की संख्या भी ३५० है
भारतीय अखिल भारतीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की राजनीतक नामों वाली ५२ पार्टियों में केवल ९ पार्टियों ने ही दहाई का आंकड़ा छुआ हैं जबकि १९ पार्टियों ने केवल एक प्रत्याशी से ही संतोष किया है |सबसे अधिक सत्तारूढ़ भाजपा ने ९३ प्रत्याशी उतारे हैं और सत्ता में आने को आतुर कांग्रेस के ९१ प्रत्याशी उतरे हैं |182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 93 क्षेत्रों में इस द्वितीय चरण का मतदान होगा। यह मतदान 14 दिसंबर 2017 को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी की सूचना के अनुसार कोई भी मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय दल चुनाव में भाग नहीं ले रहा है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 93 निर्वाचन क्षेत्रों की राजनीतिक दलों के आधार पर उम्मीदवारों की सूची नीचे दी जा रही है:
क्रम सं. दल का नाम प्रत्याशी
१ भारतीय जनता पार्टी 93
२ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 91
३ बहुजन समाज पार्टी 75
४ अखिल भारतीय हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी 46
५ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 28
६ शिवसेना 17
७ बहुजन मुक्ति पार्टी 15
८ जनता दल (यू) 14
९ गुजरात जन चेतना पार्टी 13
१० सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी 9
११ आम आदमी पार्टी 8
१२ नवीन भारत निर्माण मंच 8
१३ भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी 7
१४ युवा सरकार 7
१५ लोक गठबंधन पार्टी 5
१६ अपनी सरकार पार्टी 4
१७ इन्सानियत पार्टी 4
१८ मानवाधिकार राष्ट्रीय पार्टी 4
१९ बहुजन सुरक्षा दल 3
२० भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 3
२१ लोक शाही पार्टी (सेक्यूलर) 3
२२ लोक विकास मंच 3
२३ भारतीय जनजातीय पार्टी 2
२४ भारतीय नव कांग्रेस पार्टी 2
२५ राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी 2
२६ राष्ट्रीय कौमी एकता पार्टी 2
२७ राष्ट्रीय समाज पक्ष 2
२८ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) 2
२९ व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 2
३० अपना देश पार्टी 2
३१ भारतीय राष्ट्रीय लीग 2
३२ राष्ट्र विकास जुम्बिश पार्टी 2
३३ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी 2
३४ अखंड हिंद पार्टी 1
३५ बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी 1
३६ भारतीय राष्ट्रीय जनता दल 1
३७ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1
३८ जन सत्या पथ पार्टी 1
३९ जनता दल (सेक्यूलर) 1
४० लोकशाही सत्ता पार्टी 1
४१ राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी 1
४२ अखिल भारतीय कांग्रेस दल अम्बेडकर 1
४३ डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी 1
४४ प्रजातंत्र आधार पार्टी 1
४५ युवा जन जागृति पार्टी 1
४६ राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी 1
४७ राष्ट्रीय समाजवादी पक्ष 1
४८ राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सेक्यूलर 1
४९ विश्व हिन्दुस्तानी संगठन 1
५० समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) 1
५१ सोशलिस्ट पार्टी 1
५२ अखिल भारत हिन्दू महासभा 1
५३ निर्दलीय 350
कुल उम्मीदवार 851

Rahul Gandhi [47]Elected Unopposed Congress President

[New Delhi]Rahul Gandhi Elected Unopposed Congress President
As per party’s central election authority head Mullappally Ramachandran, Rahul Gandhi has been elected unopposed as Congress president,
Rahul Gandhi will collect the certificate formally declaring his ascension to the post on December 16,
The 47-year-old scion of the Nehru-Gandhi family was the lone candidate in the fray.
Rahul Gandhi succeeds his mother Sonia Gandhi, who remained in the post for 19 years.
The CEA received a total of 89 nomination papers proposing Rahul Gandhi’s name for the top post. All the nomination papers were found to be valid,
The withdrawal of date/time is over and as there is only one candidate (Rahul), as per Article XVII (d) of the Constitution of Indian National Congress, Rahul Gandhi is elected as president of the Indian National Congress,

एलआईसी से दावा भुगतान प्राप्त करने के लिए जरुरी है “आधार”

[मेरठ,यूपी]भारतीय जीवन बीमा निगम से दावा भुगतान प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य |
पहली जनवरी से आधार कार्ड+पैन कार्ड + ऍनई एफ टी पंजीकरण के बगैर भारतीय जीवन बीमा निगम से सभी प्रकार के दावा भुगतान असम्भव हो जाएगा |निगम की एक प्रेस कांफ्रेंस में ये सभी जानकारी समय रहते विभाग में
जमा करवाने को कहा गया है |वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वी आर शुक्ल के अनुसार निगम की
जीवन अक्षय योजना छह में ७.७२%तक की गारंटीड पेंशन लाभार्थी को प्राप्त होती रहेगी|
इसके अलावा कैंसर कवर योजना में २० से ५० वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए अधिकतम ५० लाख रु बीमा धन मिलेगा

EAM Swaraj Discusses Dokalam With Chinese Counterpart Wang Yi

[New Delhi] EAM Swaraj Discusses Dokalam With Chinese Counterpart Wang Yi
This is the first high-level visit from China after the Dokalam standoff this summer.
External Affairs Minister Smt Sushma Swaraj today held talks with her Chinese counterpart Wang Yi on key bilateral issues.
According to sources, all issues of mutual interest were discussed between the two leaders.
Wang is here to attend the Russia-India-China trilateral,
The foreign ministers of Russia, India and China (RIC) are here to deliberate on a range of pressing regional and global issues, including ways to tackle the threat of terrorism and extremism, at the key meeting of the grouping

Phagwara SubJail’s 3 Constables Suspended:Escape Of Undertrials

[Phagwara,Pb]Phagwara SubJail’s 3 Constables Suspended:Escape Of Undertrials
3 head constables of sub-jail were suspended for alleged dereliction of duty following escape of two under-trials from the prison, police said today.
Under-trials Amandeep Kumar and Rajwinder Singh had escaped yesterday after throwing tea and peppers in the eyes of jail staff.
The suspended personnel include
Harpal Singh,
Mangat Singh and
Kabul Singh,