Ad

रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई सवाल पर लगाया

[लखनऊ,यूपी ]रालोद ने अपने “हैंडपंप” को गंगा सफाई पर सवाल लगाया
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे गंगा सफाई अभियान पर खर्च हो चुके अरबों रुपयों पर सवाल उठाया
रालोद ने प्रधानमंत्री के बयानों का उपहास उड़ाते हुए कहा के पी एम् ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि मां गंगा ने बुलाया है। मां का इतना ध्यान रखा गया कि वाराणसी में गंगा भीषण गर्मी में घाटों से दूर होती थी, जो अब जाडों में ही घाटों से दूर जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तलहटी की रेत और गंदगी नहीं निकाली गयी तथा ‘मां गंगा के बेटे’ ने उनकी सुध लेने का प्रयास नहीं किया। केवल औपचारिकता में जिस प्रकार अपनी जन्म देने वाली मां से मिलने जाते हैं, उसी प्रकार मां गंगा का भी ध्यान रखा।
प्रदेश की योगी सरकार अभी तक इस सन्दर्भ में कोई ठोस योजना प्रस्तुत नहीं कर सकी है। तालाबों और खलिहानों पर दबंगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं जिससे छोटे और सीमान्त किसानों के पास सिंचाई के साधनों का अभाव है।