Ad

Archive for: October 2019

जयपुर में साम्प्रदायिक तनाव ,रावण नही फुंका,कर्फ्यू लगाया

(जयपुर)जयपुर के मालपुरा में दशहरा जुलूस पर पथराव:कर्फ्यू लगाया
कस्बे के दशहरा जुलूस में कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके बाद दो वर्गों में तनाव पैदा हो गया। इससे हंगामा हुआ और रावण का पुतला नहीं जलाया जा सका।
हिंदू समुदाय के सदस्यों ने पथराव में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।
टोंक के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के अनुसार “आज सुबह मालपुरा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”

मायावती ने अपने गुरु और बसपा संस्थापक कांशीराम को याद किया

(नयी दिल्ली) मायावती ने अपने गुरु कांशीराम को याद किया
बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दलित उद्धार के लिए शुरू किए गए उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जातिवादी ताक़तों से मिल रही चुनौतियों का सामना सूझबूझ से करते हुए आगे बढ़ने पर बल दिया
बसपा प्रमुख ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “बामसेफ, डीएस4 तथा बसपा आंदोलन के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर पार्टी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। उपेक्षितों के हक में उन्होंने कहा था कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।”

दशानन के बौद्धिक क्षमता+तपस्वी गुणों की पूजा

(अकोला,महाराष्ट्र)संगोला में दशानन के बौद्धिक क्षमता+तपस्वी गुणों की पूजा
अकोला जिले के एक छोटे से गांव संगोला के निवासी भक्तिभाव से काले पत्थर से बनी रावण की विशाल प्रतिमा की पूजा करते हैं। इस प्रतिमा के 10 सर और 20 हाथ हैं।
लंका के राजा रावण की पूजा पिछले करीब दो सौ वर्षों से हो रही है।
संगोला गांव में रावण के बौद्धिक क्षमता और तपस्वी गुणों के लिए दशानन की पूजा की जाती है।
स्थानीय मान्यता नुसार रावण ने सीता का अपहरण राजनैतिक कारणों से किया था और उसने सीता का शीलभंग नहीं किया था। इसलिए उसका पुतला नहीं जलाया जाता ।
फ़ाइल फोटो

RSS Performed Shastra Puja to Mark 94 Years Old Tradition

(Nagpur)Mohan Bhagwat Performed Shastra Puja to Mark Vijayadashmi
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Tuesday performed ‘shastra puja’ at the annual Vijayadashmi festival in Maharashtra’s Nagpur city.
He was seen giving a thumbs up while the RSS band performed after drill exercises by swayamsevaks.
Dussehra holds a special importance for sarsanghchalaks as the RSS was founded on this day in 1925.
HCL founder Shiv Nadar is the chief guest for this year’s event.
Union ministers Nitin Gadkari, Gen V K Singh (retd) and Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis were among the others present at the event.

पंजाब के फगवाड़ा में यूपी के श्रमिक रामदीन की हत्या

(फगवाड़ा,पँजाब) पंजाब के फगवाड़ा में यूपी के श्रमिक की हत्या
पंजाब के फगवाड़ा के हर कृष्ण नगर क्षेत्र में रामदीन के किराए के कमरे में उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला था। शव के पास ही एक लोहे की पाइप भी मिली है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहनेवाले रामदीन के सिर पर लगातार लोहे के पाइप से वार किया गया था।
रामदीन के साथ कमरे में रहनेवाला व्यक्ति किरण कुमार फरार बताया जा रहा है।

Harish Rawat Hospitalised for Dizziness

(Dehradun) Former Uttarakhand chief minister and senior Congress leader Harish Rawat was hospitalised today after he complained of dizziness.
Routine check-ups have been conducted and all his reports are normal.

नोएडा में ६ जुआरी गिरफ्तार,₹ १८५००० बरामद

(नोएडा,यूपी) नोएडा में ६ जुआरी गिरफ्तार,₹ १८५००० बरामद
पुलिस ने शहर में जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से 1,85,000 रुपए नगद तथा ताश की गड्डी बरामद की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक दादरी सतीश कुमार के अनुसार बीती रात पुलिस ने जुआ खेल रहे विनोद कुमार, अंकित, राहुल, प्रेम सिंह, नरेश भाटी तथा विनोद सिंह को गिरफ्तार किया।
1,865,000 रुपये नगद और ताश की गड्डी आदि बरामद हुई है।

सिद्धियों को साधो, भीतर के रावण को मोक्ष प्रदान करो

(नई दिल्ली)सिद्धियों को साधो, भीतर के रावण को मोक्ष प्रदान करो शायद त्यौहार का भी यही संदेश है
#नौंवाँनवरात्र
देवी #सिद्धिदात्री के चरणों मे नमन
माता राणी भक्तों की कामना पूर्णता का वरदान प्रदान करें
#नवमी पूजने वाले साधकों को #कंजक
पूजन की बधाई
आज नवरात्र पूर्ण तो
#विजयदशमी की तैयारी शुरू
नवरात्रों में प्राप्त
#सिद्धियों को साध कर साधकों को अपने भीतर के
#रावण के संहार का संकल्प मानवता और देश हित मे अति आवश्यक है
शायद यही त्योहारों में निहित ब्रह्म सन्देश भी है

दूध मखणं वाले पँजाब में ९०० किलो नकली घी जब्त

(चंडीगढ़,पँजाब) दूध मक्खणं वाले पँजाब में दूध मखणं वाले पँजाब में ९०० किलो नकली घी जब्त
मनसा में रविवार को करीब 900 लीटर मिलावटी घी को जब्त किया गया।
पंजाब के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त के एस पन्नू के अनुसार कथित रूप से 13 ब्रांडों के नाम पर मिलावटी घी बेचने वालों में कथित रूप से एक निर्माता शामिल था।

Pb & Hary Gets 35th Chief Justice In Ravi Shankar Jha

(Chandigarh)Pb & Hary Court Gets New Chief Justice In Ravi Shankar Jha
Justice Jha, {58} who was earlier the acting chief justice of the Madhya Pradesh High Court, was sworn in as the 35th chief justice of the twin states’ high court by Punjab Governor V P Singh Badnore.
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singhm state assembly Speaker Rana K P Singh and Chief Secretary Karan Avtar Singh were also present
The family members of the newly-appointed chief justice too were present on the occasion.
The post had fallen vacant following the elevation of Justice Krishna Murari to the Supreme Court last month. Pending appointment of a new chief justice, Justice Rajiv Sharma was officiating as the acting chief justice of high court.