Ad

Archive for: January 2020

भूतपूर्व सैनिकों ने स्थानीय निकायों में जल+गृह कर में छूट मांगी ;मथुरा

(मथुरा,यूपी)भूतपूर्व सैनिकों ने स्थानीय निकायों में जल+गृह कर में छूट मांगी
भूतपूर्व सैनिकों की जिलास्तरीय बैठक में पारित प्रस्ताव में राज्य सरकार से नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम आदि सभी स्थानीय निकायों में वर्तमान व पूर्व सैन्य परिवारों के आवासीय भवनों पर लगने वाले जलकर व गृहकर में छूट देने की मांग की गई है
इससे पूर्व एक अन्य प्रस्ताव में पूर्व सैनिकों ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाने वाले सभी स्वीकृत पदों को शीघ्र भरे जाने का निर्णय लिए जाने का स्वागत किया।

के महासचिव खेमचंद शर्मा ने बताया, ‘‘इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग, स्थानीय निकाय निदेशालय स्तर पर भेजा जा रहा है जिस पर जल्द से जल्द विचार कर छूट प्रदान करने की मांग की जाएगी।’’

नागरिकता कानून के हिंसक सदफ जाफर और दारापुरी जेल से रिहा

(लखनऊ,यूपी)नागरिकता कानून के हिंसक सदफ जाफर और दारापुरी जेल से रिहा:यूपी
राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए हिसंक प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जाफर को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय अदालत ने शनिवार को उन्हें जमानत दी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे वे जेल से रिहा हो गये।

उन्होंने बताया, “मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोनों को लेने जेल गया था। हमारी पार्टी संशोधित नागरिकता विधेयक के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता का विरोध करती है।”

सदफ को 19 दिसंबर को और दारापुरी को 20 दिसंबर को गिरफतार किया गया था।

दिल्ली विधान सभा के लिए ८ फरवरी को चुनाव

(नई दिल्ली) दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को , मतगणना 11 फरवरी को
निर्वाचन आयोग ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में विधान सभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। नामांकन पत्र 14 से 21 जनवरी तक दाखिल किए जा सकते हैं। इनकी जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।
कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्‍या 1,47,03,692 है।

हिंसाग्रस्त जेएनयू में भारी सुरक्षा व्यवस्था; केवल आईडी से प्रवेश

(नयी दिल्ली) हिंसाग्रस्त जेएनयू में भारी सुरक्षा व्यवस्था; केवल आईडी से प्रवेश
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जे एन यू) ,में हिंसा के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। विश्वविद्यालय के अधिकारी केवल वैध पहचान पत्र वाले छात्रों को ही परिसर के अंदर जाने की अनुमति दे रहे हैं।
बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। तोड़ फोड़ से फर्नीचर भी तबाह हुआ है

Capt Amarindr Condemned Killing of Sikh in Pak

(Chd,Pb)Capt Amarindr Condemned Killing of Sikh in Pak
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Sunday condemned the killing of a Sikh youth in Pakistan and demanded that the Imran Khan government conduct a thorough investigation and punish the culprits.
“Shocked and anguished over killing of Sikh youth Ravinder Singh in #Pakistan, coming on the heels of #NankanaSahibAttack. @ImranKhanPTI govt must ensure thorough investigation and strict punishment for the culprits. This is the time to act what you preach,” Amarinder Singh tweeted.
The killing of Sikh youth took place few days after a reported mob attack on Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan.

कोटा अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या सौ से ऊपर,एनएचआरसी ने लिया संज्ञान

कोटा अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या सौ से ऊपर,एनएचआरसी ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजस्थान के कोटा जिले में एक सरकारी अस्पताल में दिसंबर, 2019 के महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत के बारे में मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है। 100 बच्चों में से 10 बच्चों की मृत्यु 23 से 24 दिसंबर, 2019 के बीच 48 घंटे में हो गई थीं। कथित तौर पर,
अस्पताल में स्थापित 50 फीसदी से अधिक गैजेट खराब हैं और अस्पताल में
गहन देखभाल और बुनियादी सुविधाओं की कमी है, अस्पताल में
सफाई की कमी और आधारभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसमें
गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी शामिल है।
आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को इस मामले में चार सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने, इस मुद्दे को हल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विवरण देने और यह सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी किया है कि अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से भविष्य में बच्चों की इस तरह की मौतों की पुनरावृत्ति न हो।

(New Delhi) internet is Being used as a way to control protests or unrests, but such shutdowns Damaging not only Country’Economy but Paralysing Heath centres also
Opposition party Congress also approached (Ministry of Communications) asking it to not use internet shutdowns as the first line of defence in these situations,

प्रिंयका मेरठ पहुंची ,पीड़ितों को ढांढस बंधाया

मेरठ (उप्र) संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुये विरोध प्रदर्शन में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को मेरठ पहुंची ।उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा के जहां अन्याय हुआ वहां हम साथ खड़े हैं
इससे पहले 24 दिसंबर को प्रियंका और राहुल गांधी को प्रशासन ने मेरठ में प्रवेश करने से रोक दिया था ।
प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू होने की बात कही थी ।
मेरठ में प्रदर्शन के दौरान कम से कम पांच लोगो की मौत हुई थी ।

Jr Dhindsa Resigns From SAD Legislative Party

(Chd,Pb)Jr Dhindsa Resigns From SAD Legislative Party
Earlier His Father Rajya Sabha MP Sukhdev Singh Dhindsa rebelled against the top Akali leadership, He has Joined Rebellion Taksallis
Punjab finance minister Parminder Singh Dhindsa on Friday resigned from the post of the leader of the SAD legislative party.
Sukhdev Singh Dhindsa had opened a front against the party leadership, especially its chief Sukhbir Singh Badal, in a bid to “liberate” the SAD from the Badal family and “revive its lost glory”.
Former minister and current Sahnewal MLA Sharanjit Singh Dhillon will now be the new leader of the SAD legislative party in the state assembly, said Sukhbir Singh Badal in a statement here.
Badal accepted the one-line resignation of Dhindsa, a two-time finance minister, on Friday.
Parminder Singh Dhindsa, who is an MLA from Lehra, had gone incommunicado after his father aligned with SAD (Taksali) leaders.

Dhankhar Demands Probe Into 4 Deaths in Crude Bomb Unit Explosion

(Kolkata,WB)Dhankhar Demands Probe Into Explosion at Firework Unit
West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar demanded a probe into an explosion at a firework unit in the state that caused four deaths, saying the administration should be held accountable as there are allegations that crude bombs were being manufactured in the factory.
Four persons, including two women, were killed on the spot and one was seriously injured in an explosion at a firework manufacturing unit in Naihati in North 24 Parganas district on Friday
“Several deaths in blasts at factory at Masjidpara, Naihati has pained and shocked me. Allegations that crude bombs were being made in illegal factory warrants intense expert probe. Accountability of all in the administration needs to be fixed promptly,” the governor said in a statement.