Ad

Archive for: September 2020

Terminator Harbhajan Singh Pulled Out of IPL

(New Delhi) Terminator Harbhajan Singh Pulled Out of IPL
Earlier, all-rounder Suresh Raina, who too turns up for CSK, had opted out also citing personal reasons.
Senior off-spinner Harbhajan Singh on Friday became the second high-profile name to pull out of this year’s Indian Premier League (IPL) owing to “personal reasons”
The 40-year-old, who has been a part of CSK during the past two years is currently in Jalandhar, Punjab with his family and requested privacy. The IPL starts on September 19 in the UAE after being moved out of India due to the COVID-19 pandemic.
Harbhajan is one of the most successful bowlers in the history of IPL with 150 wickets.

आम आदमी अपनी बात संसद में कब उठा पायेगा?

#भजपाई चेयर लीडर
ओए झल्लेया!ये विपक्षियों ने क्या अंधी मचा रखी है
ओए हसाडे धाकड़ पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने मजबूती से #संसद का #मानसूनसत्र 14 सितंबर से शुरू करवाने का निर्णय लिया है तो ये बिना पेंदी के विपक्षी #प्रश्नकाल को ही उछालने में लग गए ।ओए कोविड के खतरों से सारे बचाव करने के बाद शुरू करे जा रही संसद में अतारांकित प्रश्न भी पूछे जा सकते है मगर ये लोग तो प्रश्नकाल में शोरमचाने पर ही तुले हैं
#झल्ला
सेठ जी! ये बताओ कि मुझ जैसे आम आदमी अपनी बात संसद में कब उठा पायेगा???

राजस्थान में कोविड संकट का सामना करने को मितव्ययता परिपत्र जारी

(जयपुर ) राजस्थान में कोविड संकट का सामना करने को मितव्ययता परिपत्र जारी
जिसके अनुसार अब इकोनॉमी क्लास में ही हवाई यात्रा कर सकेंगे अधिकारी
नए वाहन एवं अन्य उपकरणों की खरीद पर प्रतिबंध
नए कार्यालयों की स्थापना पर रोक
राजकीय भोज पर रहेगा प्रतिबंध
ऑनलाइन होंगी प्रदर्शनी और सेमिनार
परिपत्र की पालना के लिए प्रभारी सचिव एवं विभागाध्यक्ष जिम्मेदार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना करते हुए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, प्रभावित वर्ग को सहायता प्रदान करने एवं आर्थिक गतिविधियों में शिथिलता के कारण राजस्व प्राप्तियों में भारी कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कार्यकलापों में वित्तीय कुशल प्रबंधन को बढ़ावा देते हुए मितव्ययता परिपत्र जारी किया है।
परिपत्र के अनुसार वर्ष 2020-21 के बजट की विभिन्न मदों जैसे कार्यालय व्यय, यात्रा व्यय, कम्प्यूटर अनुरक्षण, स्टेशनरी, मुद्रण एवं लेखन, प्रकाशन, पुस्तकालय तथा पत्र-पत्रिकाओं पर व्यय के लिए उपलब्ध धनराशि का व्यय इस वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत तक सीमित किया जाएगा। साथ ही, पीओएल मद में स्वीकृत प्रावधान के विरूद्ध व्यय को भी 90 प्रतिशत तक सीमित किया जाएगा

Pb’s Manchester Ludhiana Registered Highest 242 Covid19 +ve

(Chd,Pb) Punjab’S Manchester Ludhiana registered the highest number of 242 COVID-19 cases,whereas Eighteen out of the 106 more fatalities were in This Industrial Hub
Novel coronavirus toll in Punjab rose to 1,618 on Wednesday with a record 106 more deaths, while 1,514 new cases took the tally to 56,989,
There are 15,629 active cases of the coronavirus disease (COVID-19) and 39,742 people have recovered so far, with 1,595 more patients recuperating from the pathogen, according to a medical bulletin.
File Photo

118 Apps Are Blocked in India

(New Delhi)118 Apps Are Blocked in India
Government Blocks 118 Mobile Apps Which are Prejudicial to Sovereignty and Integrity of India, Defence of India, Security of State and Public Order
The Ministry of Electronics and Information Technology, Government of India blocked 118 mobile apps since in view of information available they are engaged in activities which is prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order.
This move will safeguard the interests of crores of Indian mobile and internet users. This decision is a targeted move to ensure safety, security and sovereignty of Indian cyberspace.

पी टी आई भाषा के वरिष्ठ पत्रकार 48 वर्षीय अमृत मोहन का निधन

(लखनऊ)पी टी आई भाषा के वरिष्ठ पत्रकार 48 वर्षीय अमृत मोहन का निधन
संवाद समिति पीटीआई-भाषा के वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन दुबे का बुधवार सुबह यहां निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे।
पीटीआई-भाषा के लखनऊ ब्यूरो में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत अमृत मोहन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।
परिजन के मुताबिक अमृत की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक बेटा और बहन है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा।