Ad

Archive for: January 2021

Journo Arrest: Journos Condemn Police Action

(New Delhi)Journo Arrest: Journos Condemn Police Action
Media bodies on Sunday condemned the police action against two journalists who were picked up during the farmers’ protests at Delhi’s Singhu border for allegedly misbehaving with police personnel.
They said such crackdowns impinge on the media’s right to report freely and interferes with its right to freedom of expression.
Freelance journalist Mandeep Punia and Dharmender Singh (with Online News India) were detained by Delhi Police last evening for allegedly misbehaving with personnel on duty.
While Singh was later released, the police arrested Punia on Sunday.
The Indian Women’s Press Corps, Press Club of India and the Press Association demanded Punia’s immediate release and said no journalist should be disturbed while carrying out their duties at any place.
Police had earlier said some people including the journalist were trying to remove the barricades, the police had alleged, adding the scribe also misbehaved with the police personnel there.

75 वें में ही सही देश के मतवालों का त्याग भारतीय नजरिये से मिल सकेगा

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जीने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिभाओं को लेखन कौशल का अवसर प्रदान कर दिया है
ये लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्दांजलि होगी।
#झल्ला
चतुर सेठ जी! मोदीभापे की यह पहल वाकई सराहनीय है।शायद अब देश के मतवालों के त्याग को भारतीय नजरिये से पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।लेकिन सेठ जी!1947 के पीड़ितों को जो सरकारों द्वारा लूटा गया है उस विषय मे छप रहा सत्य भी तो पढ़ लेना चाहिए

गांधी ने केर संग बेर लगाया,भारत का अंग अंग छिलवाने को

#मोदीभापे
दिल के फफोले
#गांधी #Gandhi जपणा
वतनियाँ दी जेबाँ कटणा
गांधी जपणा,राम जपणा
पैसा 3 बन्दरा वल सुटणा
#गांधी ने मुल्क आजाद कराया,पाकिस्तान बनाने को
लगा गए जो बीज,वोह बन गया जी जंजाल विकराल
इस पैदाइशी वैश्विक समस्या का है नही है इलाज
लगा गए जो बीज,वोह बन गया जी जंजाल विकराल
केरी संग बेर लगाया,उम्र भर अंग अंग छिलवाने को
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052 निदान

टिकैत की भावुकता काम आई,आप+रालोद+सपा+एसऐडी खुल कर समर्थन में आये

(लखनऊ,चंडीगढ़,दिल्ली)राकेश टिकैत की भावुकता काम आई,आप+रालोद+सपा और एसऐडी खुल कर समर्थन में आये ।मुजफ्फरनगर में महापंचायत में भी हजारों की संख्या में उपस्थिति दर्ज हुई
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत से टेलीफोन पर बात की।
यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित और प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है। आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुंह छिपाए फिर रहे हैं। आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।’’
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं यहां बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं।बीते दिन उन्होंने स्टेज से भावुक होकर समर्थन की अपील की थी इसके फलस्वरूप दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिशोदिया+राघव चड्डा+सत्येंद्र जैन पानी का टैंकर ले कर पहुंच गए।रालोद के टॉप ब्रास अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी ने समर्थन दर्ज कराया।शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सांसद सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बिजली पानी काटे जाने की निंदा की है।इससे पूर्व संसद के बजट सत्र में 20 दलों ने राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार किया।

प्रतिष्ठित पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी मीडिया को दबाने का कुप्रयास;एडिटर्स गिल्ड

(नयी दिल्ली)प्रतिष्ठित पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी मीडिया को दबाने का कुप्रयास;एडिटर्स गिल्ड
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने किसानों की गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड तथा उस दौरान हुई हिंसा की रिपोर्टिंग करने पर वरिष्ठ संपादकों एवं पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज करने के कदम की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और इसे मीडिया को ‘‘डराने-धमकाने, प्रताड़ित करने तथा दबाने’’ का प्रयास बताया।
एडिटर्स गिल्ड ने वक्तव्य जारी कर मांग की कि ऐसी प्राथमिकियां तुरंत वापस ली जाएं तथा मीडिया को बिना किसी डर के आजादी के साथ रिपोर्टिंग करने की इजाजत दी जाए।
वक्तव्य में कहा गया कि एक प्रदर्शनकारी की मौत से जुड़ी घटना की रिपोर्टिंग करने, घटनाक्रम की जानकारी अपने निजी सोशल मीडिया हैंडल पर तथा अपने प्रकाशनों पर देने पर पत्रकारों को खासतौर पर निशाना बनाया गया।प्राथमिकियां दस भिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज की गई हैं जिनमें राजद्रोह के कानून, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, धार्मिक मान्यताओं को अपमानित करना आदि शामिल हैं।
गिल्ड ने कहा, ‘‘यह ध्यान रहे कि प्रदर्शन एवं कार्रवाई वाले दिन, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों तथा पुलिस की ओर से अनेक सूचनाएं मिलीं। अत: पत्रकारों के लिए यह स्वाभाविक बात थी कि वे इन जानकारियों की रिपोर्ट करें। यह पत्रकारिता के स्थापित नियमों के अनुरूप ही था।’’
गिल्ड ने रेखांकित किया कि इन प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि ट्वीट दानिस्ता तौर पर दुर्भावनापूर्ण थे और लाल किले पर उपद्रव का कारण बने। उसने कहा कि कि इससे ज्यादा कुछ भी सच्चाई से परे नहीं हो सकता है
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि किसानों की ट्रैक्टर परेड और उस दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में नोएडा पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ राजद्रोह समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है।
जिन पत्रकारों के नाम प्राथमिकी में हैं, उनमें मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोस, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ शामिल हैं। एक अनाम व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Pres Kovind Defends Agri Laws And Slammed Tractor Parade

(New Delhi)Pres Kovind Defends Agri Laws And Slammed Tractor Parade
President Ram Nath Kovind strongly defended the three contentious agri laws that have sparked intense protests from a section of farmers, and slammed as “‘very unfortunate” the violence during the farmers’ tractor parade on Republic Day.
He also noted that the new agri laws have immediately benefited 10 crore small farmers.
In his customary address to the joining sitting of Parliament on the first day of the Budget session, Kovind said the “insult” to the tricolour and Republic Day during the January 26 protests was “very unfortunate”.
If the Constitution gives us the right to freedom of expression, it also reaches us to take laws and rules seriously, he said in his address that was boycotted by over 20 opposition parties in support of the demand of protesting farmers that the three laws be repealed.
Congress MP Ravneet Singh Bittu raised slogans like ‘Jai Jawan Jai Kisan’ during his address and demanded repeal of the three laws. Some opposition MPs were heard raising slogans in the Central Hall’s gallery.
Noting that the Supreme Court has put the implementation of the three laws on hold, Kovind said the government will respect whatever is the decision of the apex court.
In his address, the President highlights the view of the government approved by the Union Cabinet.

मोदीभापे !आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।

FB_IMG_1611286829887#भजपाईचेयरलीडर
ओये झल्लेया! अब भारत बदल चुका है।शत्रुओं के समक्ष झुके रहने वाला हसाडा मजबूर मुल्क अब महामारी फैलाने वाले वायरस के खिलाफ या फिर पाकिस्तान और चीन जैसे बीमार मुल्कों से लगी सीमाओं पर मजबूती से खड़ा है।ओए !अब एनसीसी के 100000 कैडेट्स को सीमावर्ती इलाकों में तैनात करके सीमाओं को और मजबूत किया जाएगा। हसाडे राफल को संयुक्त अरब अमीरात जैसे मुल्क हवा में फ्यूल भर रहे हैं
#झल्ला
IMG_20210123_110130_539भापा जी!आप की सारी गल्लां सिर मत्थे लेकिन आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।
सोर्स लिंक https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692926

पँजांब को फिर बदनाम किया,सिख किसानों के विरुद्ध फिर भड़क रहा आक्रोश

(नयी दिल्ली)#पँजांब फिर बदनाम हुआ। #किसान रूपी #सिखों के विरुद्ध बिफरे लोग ।दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाए आंदोलनकारियों को वापिस लौटने के अल्टीमेटम जारी।लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी आंदोलन जारी रखने पर अड़े हुए है।
1984 में पवित्र #स्वर्णमंदिर पर कब्जा करकेकुर्सी मोहियों ने आपरेशन #ब्लूस्टार को आमांत्रित किया। स्वर्ण मंदिर की पवित्रता भंग करने की साजिश हुई।दुष्परिणाम स्वरूप तत्कालीन पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी की जघन्य हत्या हुई जिसका बदला निर्दोष सिखों की हत्या करके लिया गया।उस समय सिखों को सन्देह की नजर से देखा जाने लगा।पँजांब से बाहर निर्दोष सिखों को लूटा गया उन्हें मौत के घाट उतारा गया।
अब उस अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति का षड्यंत्र रचा गया।कृषि कानूनों का विरोध करते समय 72 वें गणतन्त्र दिवस पर दिल्ली को ट्रैक्टर टेरर से भयभीत किया गया।ऐतिहासिक #लालकिले पर नाजायज कब्जे की नाकाम कोशिश की गई। यह तो गनीमत रही कि दिल्ली पुलिस ने अपने 394 कर्मियों को घायल होने के उपरांत भी बंदूक चलाने के बजाय पूर्ण। संयम से हाथ जोड़ कर उग्रवादियों की उग्रता को कम करने का प्रयास किया ।ट्रैक्टर टेरर के षड्यन्त्र के विरुद्ध यूपी+हरियाणा+राजस्थान के सीमावर्ती किसान एक जुट होकर किसान प्रदर्शनकारियों के विरोध में खड़े होने लग गए हैं।इनकी भाषा मे पँजांब के सिखों के प्रति वही पुराना गुस्सा +वही पुरानी नफरत दिखाई देने लग गई है।
दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को लेकर योगेंद्र यादव और बलबीर सिंह राजेवाल समेत 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।अभी तक पर्दे के पीछे से प्रदर्शन का समर्थन कर रहे विपक्ष ने आंदोलनकारियों के समर्थन में संसद में भी खुल कर सामने आने की घोषणा कर दी है।विपक्ष किसानों के मुद्दे पर 16 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला कर लिया है।

मोदीभापे!तुमसे भी लगी न्याय की उम्मीदें अब क्षीण होती जाती हैं

#मोदीभापे
तस्वीर जब भी देखता हूँ तेरे वायदे याद आते हैं
तुमसे भी लगी उम्मीदें अब क्षीण होती जाती हैं
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

COVID-19 Tally of Death Mounted to 153847

(New Delhi) COVID-19 Tally of Death Mounted to 153847
The death toll increased to 1,53,847 with 123 daily new fatalities, the data updated at 8 am
India’s COVID-19 tally of cases crossed 1.07 crore with 11,666 new coronavirus infections being reported in a day, while the national recovery rate climbed to 96.94 per cent, according to the Union Health Ministry data updated on Thursday.
The number of people who have recuperated from the disease surged to 1,03,73,606 pushing the national COVID-19 recovery rate to 96.94 per cent. The COVID-19 case fatality rate stands at 1.44 per cent.
The COVID-19 active cases remained below 2 lakh for the ninth consecutive day.
There are 1,73,740 active coronavirus infections in the country which comprises 1.62 per cent of the total caseload, the data stated.
According to the ICMR, 19,43,38,773 samples have been tested up to January 27 with 7,25,653 samples being tested on Wednesday.
New fatalities include
32 from Maharashtra,
20 from Kerala,
10 from Punjab and
9 from Delhi.
A total of 1,53,847 deaths have been reported so far in the country including
50,894 from Maharashtra followed by
12,333 from Tamil Nadu,
12,207 from Karnataka,
10,829 from Delhi,
10,139 from West Bengal,
8,636 from Uttar Pradesh and,
7,152 from Andhra Pradesh.
The health ministry stressed that more than 70 per cent of the deaths occurred due to comorbidities.