Ad

Archive for: April 2021

रालोद खोए वोटबैंक को हासिल करने को किसानबलिदानस्मारक बनाएगा

(नई दिल्ली) #रालोद पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अपने खोए वोटबैंक को हासिल करने को #किसानबलिदानस्मारक बनाएगा ।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के आफिस के लिए रखी एक एकड़ भूमि पर यह स्मारक बनाया जा सकता है ।मालूम हो कि किसानो के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह के परिवार का यह राजनीतिक गढ़ माना जाता रहा है लेकिन बीते कुछ चुनांवों में पार्टी को लगातार शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा।यहां तक कि चौधरी चरणसिंह के पुत्र और पौत्र भी अपनी सीट नही बचा पाए। जाट और किसान भजपा के कमल की और झुक गए। अब कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन से पुराने वोट बैंक को वापिस हासिल करने को उम्मीद जगी है।
जयंत चौधरी ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए कहा
“141 दिन, 350 से ज्यादा किसान शहीद!
आने वाली पीढियां खेती-किसानी बचाने के लिए त्याग को याद रखें!
#मेरठ क्रांति भूमि पर ‘किसान बलिदान स्मारक’ का निर्माण करेगा राष्ट्रीय लोकदल!
जो design में सहयोग करना चाहते हैं सम्पर्क करें kisanmemorial@gmail.com को लिखें।
#FarmersProtests”

मोदीभापे !दाढ़ी बढ़ा कर मुंह छुपाना क्यूँ कर हुआ ?

#मोदीभापे
दिल के फफोले
दाढ़ी बढ़ा कर मुंह छुपाना क्यूँ कर हुआ,अपने वायदों से रुख बदलना क्यूँ कर हुआ
खुली दाद के हकदार हो तुम भी,सूरत बदल कर सीरत बदलने का गुमाँ जो कर हुआ
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

Dr Harshvardhan Assured Corona Patients, Best Possible Care

(New Delhi)Dr Harshvardhan Assured Corona Patients Best Possible Care Health Minister Dr Harshvardhan todayvisited the patient ward of the Jai Prakash Narayan Apex Trauma Centre (JPNATC) of AIIMS, New Delhi (Dedicated COVID Hospital) and interacted with many patients under treatment. He assured them of the best possible care.
Dr Harsh Vardhan also interacted with the media afterwards and used the occasion to remind people of the many virtues of COVID Appropriate Behaviour (CAB): “Our biggest fight this time is to teach COVID appropriate behaviour to the people. People have adopted a casual approach which is very dangerous. COVID Appropriate behaviour is the biggest social tool we have to break the chain.” In order to encourage the public from following CAB in the quest for a COVID free environment, he put out statistics that demonstrate the diligence of the general public along with the hard-work of healthcare and frontline workers: “India has 52 districts with no fresh cases in 7 days, 34 districts with no fresh cases in 14 days, 4 districts with no fresh cases in 21 days and 44 districts with no fresh cases in 28 days.” He also detailed steps taken by the Union government to stop black marketing of drugs like Remdesivir and Itolizumab.
Dr Randeep Guleria, Director AIIMS and other senior doctors accompanied the Union Minister during the comprehensive review visit.

मोदीभापे!कूड़ेदान में डालते हो अर्जी हमारी,कहते हो,सभी को इंसाफ मिलेगा

#मोदीभापे
कूड़ेदान में डालते हो रौजाना अर्जी हमारी,कहते फिरते हो ,सभी को इंसाफ मिलेगा
कितना दिलफ़रेब है अंदाजे गुफ्तगू ,पीड़ित को कहते हो ,अपना ख्याल खुद रखना
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

राहुल गांधी ने टीका उत्सव को सरकारी ढोंग बताकर उपहास उड़ाया

(नयी दिल्ली,15 अप्रैल) राहुल गांधी ने टीका उत्सव को सरकारी ढोंग बताकर उपहास उड़ाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन……, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स …?’’
देश में सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है।
नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं।
फ़ाइल फोटो

PM Modi Greets Bengalis on Poyla Boishakh

(New Delhi)PM Modi Greets Bengalis on Poyla Boishakh
The Prime Minister, Narendra Modi, has greeted Bengalis in India and across the world on Poyla Boishakh.
Wishing ‘Shubho Nabo Barsho’, the Prime Minister tweeted: “The love of life and the fervor of celebration that one sees in the people of Bengal are truly heartening. My heartfelt wishes to Bengalis in India and across the world on Poyla Boishakh. May the New year bring prosperity, happiness and health to all.”

मोदीभापे!अपनी जयकार के शोर में पीड़ाएँ सुनना बन्द कर दिया शायद

#मोदीभापे
अपनी जय जय कार के शोर में पीड़ाएँ सुनना बन्द कर दिया शायद
मूर्तियां गढ़ने में बीत जाएगा यह दौर ,नही देख पाओगे दूसरा छोर
बाबा अम्बेडकर मूर्तियों में नही बल्कि संविधान के पन्नो में बसता है
ध्यान लगा कर पढो तीसरी पीढ़ी भी टूट रही है,दुखड़े सुनाते सुनाते
#कंपनसेशनक्लेम/#रिहैबिलिटेशनक्लेम की सरकारी लूट
PMOPG/E/2016/0125052

बाबा साहब !संविधान बचालो वरना जिल्द भी जाएगी टूट

#दिलकेफफोले
#बाबा तेरे लोकतंत्र में मची चहुँतरफ़ा है लूट
#संविधान बचालो वरना जिल्द भी जाएगी टूट

Cong Leader Hans Josan joins SAD,Appointed GS

(Jalalabad,Chd) Cong Leader Hans Raj Josan joins SAD,Appointed GS
Congress leader and former state minister Hans Raj Josan on Wednesday joined the Shiromani Akali Dal (SAD)
SAD chief Sukhbir Singh Badal said the party has been further strengthened in the Malwa region.
He also appointed Josan a party general secretary
Josan has been a minister in Congress-led Punjab governments from 1992-1997 and then again from 2002-2007.
Josan resigned from the post of chairman of the district planning board on Tuesday to join the SAD, it added.
Josan was quoted in the SAD statement as saying, “Punjab is under a headless government, with Chief Minister Amarinder Singh displaying zero interest in governance.

उत्तरप्रदेश की सरकार और विपक्ष दोनों कोरोना पॉजिटिव

(लखनऊ) #उत्तरप्रदेश की सरकार और विपक्ष दोनों कोरोना पॉजिटिव,
मुख्यमंत्री महंत #आदित्यनाथ योगी
और सपा अध्यक्ष #अखिलेशयादव
(Akhilesh Yadav )ने स्वयम को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है।
अखिलेश यादव ने कभी कोरोना टीका का मजाक उड़ाया था।स्वयम उसी व्यवस्था के अंतर्गत कोरोना टेस्ट करवाते नजर आए।टेस्टिंग में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
उन्होंने पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आये सभी से विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी की है।
बीते दिनों से सी एम ने स्वयम को आइसोलेट कर लिया है