Ad

Archive for: May 2021

मोदीभापे !अफसोस ,तुम भी सियासी विरासत में ही डूबे

#मोदीभापे !
तुम पीएम बने तो सोई उम्मीदें भी जग गई,तुम से पहले नाउम्मीदी के अंधेरों में खोए थे
अफसोस ,तुम भी सियासी विरासत में ही डूबे ,हमे भी अब येे सुखनवरी ही रास आ गई
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

साढ़ेतेरह लाख विद्यार्थीयों को घर पर मुफ़्त वर्दी बाँटने के लिए 80 करोड़ ₹ का बजट

(चंडीगढ़,पँजांब)साढ़ेतेरह लाख विद्यार्थीयों को घर पर मुफ़्त वर्दी बाँटने के लिए 80 करोड़ ₹ का बजट
स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंदर सिंगला के अनुसार अकादमिक सैशन 2021-22 के लिए सरकारी स्कूलों के लगभग 13,48,632 विद्यार्थियों को उनके घरों में ही मुफ़्त वर्दियाँ उपलब्ध करवाई जाएंगी और इस संबंधी शिक्षा विभाग द्वारा 80.92 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपेक्षित अनुदान जारी करने के उपरांत सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को वर्दियों के उचित प्रबंध करने के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और विद्यार्थियों को वर्दियों के वितरण दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने के लिए भी कहा गया है। मंत्री के अनुसार वर्दियों की खरीद के लिए यह फंड ज़िला स्तर से सीधे स्कूल प्रबंधन समितियों (एस.एम.सी.) के खाते में डाले जाएंगे।

MHA Reiterates to focus on Orphaned Children

(Delhi)MHA Reiterates to focus on Orphaned Children
MHA has again reiterated to States/ Union Territories to focus on vulnerable sections, especially children who may have been orphaned due to loss of parents due to COVID-19. The MHA has asked States/Union Territories to undertake an immediate review of existing facilities for vulnerable groups, especially for children who have been orphaned, senior citizens who may require timely assistance and support (medical as well as safety and security), and members of the Scheduled Castes/ Scheduled Tribes who may need guidance to access Government support facilities.
The MHA has requested States/ Union Territories forsensitization of police personnel, coordination with various line Departments/ Agencies concerned to effectively deploy the Women Help Desk in Police Stations and Anti-Human Trafficking Units in Districts. The NCRB has released several tools to States/Union Territories to facilitate in this activity, such as the Crime Multi Centre Agency (Cri-MAC) for police to share inter-state information; online National Alert Service for police on missing and found persons using the Crime and Criminal Tracking Network and Systems (CCTNS), and an automated photo matching web-based application UNIFY that uses the Machine Learning model to enable police personnel to search photographs of missing persons, unidentified dead bodies etc. against the national image repository in the CCTNS. The MHA has requested the States / Union Territories to create greater awareness on the central citizen servicefor missing personswhich is available online. The MHA has also referred to the recent SOPs issued for safety of Transgendersduring COVID-19.
States/ Union Territories have been using these facilities for the benefit of citizens.

मोदीभापे !तुमने भी बेरुखी निभाई,इससे मेरा हक तो कम न होगा

#मोदीभापे !
हुक्मरानों की लूट ने पीड़ित को और कर दिया मजबूत
तुमने भी बेरुखी निभाई,इससे मेरा हक तो कम न होगा
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

पढ़ो ते पढ़ाओ अंग्रेज़ी पँजांब:ऑनलाइन ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता शुरू

(चंडीगढ़) पढ़ो ते पढ़ाओ अंग्रेज़ी पँजांब:ऑनलाइन ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता शुरू
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा की प्रतिभा को उभारने के लिए स्कूल स्तर पर ‘शो एंड टेल’ विषय के तहत मुकाबले शुरू कर दिए गये हैं। यह मुकाबले 25 मई तक चलेंगे
एस.सी.ई.आर.टी. के डायरैक्टर जगतारसिंह कुलड़ीयां के अनुसार छटी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के यह स्कूल स्तरीय मुकाबले आज शुरू हो गए हैं और यह 25 मई तक जारी रहेंगे। कोविड -19 महामारी के कारण स्कूल बंद हैं इसीकारण यह मुकाबले आनलाइन करवाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा के मानक में सुधार लाना है।

चुनाव हो लिए सो निडर सरकार ने अध्यापकों की मृत्यु पर निर्भीकता से पल्ला झाड़ा

झल्लीगल्लां
उत्तेजित शिक्षक

Teacher Unrest

Teacher Unrest

ओए झल्लेया! ये सरकार ने क्या कहर बरपा किया हुआ है?ओए पहले तो कोरोनासुरों के आतंक में चुनाव करवाये फिर हमारी मर्जी के बगैर हमारी ड्यूटी असुरक्षित छेत्रों में लगा दी।जिसके फलस्वरूप डेढ़ हजार कर्मी मारे गए लेकिन सरकार ओनली तीन शिक्षकों की मृत्यु को ही कोरोना मुआवजे के लिए सुपात्र मान कर हसाडे जले पर नमक छिड़क रही है।ओए ये तो सरकारी नाकामी और झूठ की बेशर्मी का सबूत है
झल्ला
चुनाव हो लिए सो निडर सरकार ने अध्यापकों की मृत्यु पर निर्भीकता से पल्ला झाड़ा माननीय ! मृतकों के प्रति मेरी सम्वेदनाएँ है।
चुनाव हो लिए!सो मस्त सरकार को कोई डर या जरूरत नही है।इसीलिए निर्भीकता से कहा जा रहा है कि तीन ही मरे।शेष लोगों की मृत्यु के कोई प्रमाण नही हैं

मोदीभापे !तुम्हारे भी कुछ लुटेरे कब्जेदारों में तो नही हैं

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
इतना मुश्किल भी न था पीड़ित को न्याय देना ,
जमाना जानता है बेचारा मारा गया लूटा गया
अफसोस !तुमने भी सियासी रिवायत निभाई,
तुम्हारे भी कुछ लुटेरे कब्जेदारों में तो नही हैं
www.jamosnews.com
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट

PAU Ludhiana Not Implementing Reservation So Stop Grants

(Chd,Pb)PAU Ludhiana Not Implementing Reservation So Stop Grants
The Punjab State Commission for Scheduled Castes today issued an order directing the Punjab Government not to release grants/funds to the Punjab Agricultural University Ludhiana until it does not implement the reservation policy of the state Government.
As per Chairperson of Punjab State Commission for Scheduled Castes Mrs. Tajinder Kaur this action is bases on complaints from campus ,
http://diprpunjab.gov.in/?q=content/stop-grants-pau-ludhiana-sc-commission-punjab-government

3 Customs Officials Arrested for Taking 1st Instt of Bribe

( Delhi) 3 Customs Officials Arrested for Taking 1st Instt of Bribe
The CBI took into custody
superintendents Surendra Singh and
Ajeet Kumar and
Inspector Sandeep Rathi,
all posted at the Customs’ Inland Container Depot, Tughlakabad, during a trap operation, when they were allegedly receiving the first installment of Rs four lakh of a Rs-10 lakh bribe demanded by them, the officials said.
Siddarth Sharma of the Sonepat-based Adsun Electronics Private Limited had alleged that the accused officials had demanded a bribe of Rs 15 lakh for clearing a consignment of open cells (television screens) imported by his company and an additional amount of Rs 50,000 for every container cleared in the last four months.

ममता के मंत्रियों पर शिवसेना बिफरी,नारदा फ्रॉड की अदृश्य तार महाराष्ट्र में तो नही ?

झल्लीगल्लां
Shiv Sena Supports TMCशिवसैनिकचेयरलीडर
ओए झल्लेया! ये क्या झाला है?पश्चिम बंगाल में हमारी शेरनी ममता दीदी को गवर्नर जगदीप धनकड़ ख्वामखाह तंग करके अस्थिरता पैदा करने के प्रयास कर रहे है ।ओए हमारी पार्टी के अखबार सामना में भी लिख दिया गया है कि ममता दीदी की तृणमूल के चार नेताओं की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से राजनीतिक बदले की बू आती है।इसीलिए लोक तन्त्र की रक्षा के लिए गवर्नर को तुरन्त हटाया जाना चाहिए
ओए 2014 के नारद स्टिंग ऑपरेशन में वे रिश्वत लेते कैमरे पर नजर आए थे। बाकी के दो आरोपी मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी जो अब भाजपा के साथ हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। भाजपा के साथ आने से और ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने से क्या वे बेदाग हो गए?
झल्ला
झल्लाभले मानुष !बंगाल के भ्र्ष्टाचार पर आपका मुम्बई में बौखलाना कुछ समझ से परे है।कही नारदा फ्रॉड की अदृश्य तार महाराष्ट्र में तो नही दिख रही