Ad

Archive for: August 2021

मोदीभापे! सावन बीता इंतज़ार में अब भादों से लगा ली आस

#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#BlackAugust
#Tulसी जी कह गए,Saवन  Bhaदों #श्री Raम के नाम
#सावन बीता इंतज़ार में अब भादों से लगा ली  Asस
www.jamosnews.com
#MoHA 35/33/2020/R&SO
#PMOPG/E/2016/0125052
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम लूट

#ModiBhape

Dil Ke Fafole

Black August

Tulsi Ji Kah Gaye Saawan Bhaadon,ShriRam Ke Naam

Saawan Beeta  Intezaar Main,ab Bhaadon Se Lagaa Li Aas

मोदीभापे !राखी धागों का त्यौहार,हक रक्षा दो उपहार

#मोदीभापे

#दिलकेफफोले

#राखी

कांटो पर चल रहा हूँ,फूलों की नही आस

अपना हक मांग रहा ,खैरात की नही चाह

भाग्य में लिखा मिलेगा,आएगा 1पालनहार

राखी धागों का त्यौहार,हक रक्षा दो उपहार

ModiBhape

Dil Ke Fafole

Rakhi

Kaanto par Chal Rahaa Hoon, Foolon Foolon Ki Nahi Aas

Apna Haq Maang Rahaa Khairat Ki Nahi Chaa

Bhaag Me Likha Milega, Aayega Paalanhaar

Rakhi Dhagon ka Tyohar,Haq Vachan Chahiye Uphaar

#www.jamosnews.com

#MoHA 35/33/2020/R&SO

#PMOPG/E/2016/0125052

#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन/#अलॉटमेंट क्लेम की लूट

 

मोदीभापे !हुक्मरां वही पसंदीदा है जो इंसाफ पसन्द होता है

#मोदीभापे !

ना दाढ़ी वाला बढ़ा होता है और नाही जुमलेदाता

हुक्मरां वही पसंदीदा है जो इंसाफ पसन्द होता है

www.jamosnewscom

#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम लूट

#MoHA 35/33/2020/R& SO दिनांक 16/11/2020

#PMOPG/E/2016?0125052

ModiBhape

Na Daadhi Vaalaa Badha Hota Hai  Aur Naahi Zumledata

Hukumraa Vahi padandeedaa Hai Jo Insaaf Pasand Hota Hai

 

पँजांब में 13 जिला पुलिस प्रमुखों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला

(चंडीगढ़,पँजांब)13 जिला पुलिस प्रमुखों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला 

 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी शशि प्रभा द्विवेदी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता ब्यूरो नियुक्त किया गया है, जबकि विभु राज को एडीजीपी, लोकपाल पंजाब नियुक्त किया गया है।

तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रूमन निंबाले को मोगा का एसएसपी, जबकि एसबीएस नगर की एसएसपी अल्का मीणा को सहायक महानिरीक्षक (खुफिया) नियुक्त किया गया है।

संगरूर के एसएसपी विवेक शील सोनी को रूपनगर का एसएसपी, फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी अमनीत कोंडल को होशियारपुर का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) चरणजीत सिंह को मुक्तसर का एसएसपी जबकि फिरोजपुर के एसएसपी बी एस मीणा को बरनाला भेजा गया है। गुरदयाल सिंह एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) नियुक्त किए गए हैं जबकि अजय मलूजा बठिंडा के एसएसपी बनाए गए हैं।

अश्विनी कपूर को बटाला का एसएसपी, जबकि राजपाल सिंह को फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है। ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन एसएसपी तरनतारन और संदीप गोयल एसएसपी फतेहगढ़ साहिब होंगे।

आदेश के अनुसार स्वपन शर्मा को संगरूर का एसएसपी और हरमिंदर सिंह गिल को एसबीएस नगर का एसएसपी बनाया गया है।

आदेश के अनुसार महानिरीक्षक रैंक के तीन अधिकारियों-राकेश अग्रवाल, नौनिहाल सिंह और सुखचैन सिंह गिल की नयी तैनाती की गई है।

पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ के प्रदर्शन पर हरियाणा में तत्काल रोक

(चंडीगढ़,) हरियाणा सरकार ने पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
 राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार  फिल्म को राज्य में “अप्रमाणित” माना जाएगा।
बताया गया है कि फिल्म में हिंसक सामग्री और अपराध की अंधेरी दुनिया के चित्रण से स्कूल और कॉलेज के छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है क्योंकि वे अपराध और हिंसा के महिमामंडन से प्रभावित हो सकते हैं।

Capt & Sidhu Agree to Show “All Is Well”in Pb Govt & Cong

(Chd,Pb) Sidhu and Capt Agree to Show “All Is Well”in Punjab Govt and Congress Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh and State Congress chief Navjot Singh Sidhu on Friday agreed to set up a 10-member strategic policy group to ensure better coordination between the party and the state government and expedite implementation of various government programmes.
The development is seen as a sign of thaw between Singh and Sidhu, amid the ongoing tussle between the two of them.
In another development, the chief minister has deputed his ministers to sit at Congress Bhawan here for interacting with the party cadre and public.
The four state Congress working presidents, Kuljit Singh Nagra, Sukhwinder Singh Danny, Sangat Singh Gilzian and Pawan Goel, and Pargat Singh will also be members.The Group will hold weekly meetings in consultation with other ministers and experts as may be required. It will discuss and review the progress of various state government initiatives already under implementation, and will also suggest measures to expedite the same, it said.
In another decision, which came after Sidhu wrote a letter to the chief minister, Singh has also assigned his cabinet colleagues the task of being available in Punjab Congress Bhawan, the party’s state headquarter here, every day, by rotation, for meetings with MLAs and other party functionaries to discuss issues relating to their constituencies or areas and address any grievances. 
One minister each will be available at the Congress Bhawan from Monday for three hours between 11 am and 2 pm, the roster for which has been put up by Sidhu on his Twitter handle, and in any case the minister deputed for a particular day is unable to make it for some reason, he or she shall arrange for a substitute in consultation with any other minister.
Sidhu, who released a photograph with the CM on his Twitter handle, said in a tweet, Highly positive Co-ordination meeting on proposal for roaster (sic) of Ministers to sit at Punjab Congress Bhawan !! 
Creating a roster for efficient management, giving turns to each minister to sit and hear issues related to different departments and areas of Punjab can be a crucial step towards hearing and resolving the issue of the people of Punjab, 

यूपी में खैरात बांटने के लिए आवश्यक धनराशि के लिए कितनी जेब कटेगी?

झल्लीगल्लां

भजपाईचेयरलीडर

ओए झल्लेया!हसाडे जन सेवा को समर्पित मुख्यमंत्री पूज्य महंत आदित्यनाथ योगी जी और उनके खास सिपहसलार वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी ने मानसून सत्र में कल्याणकारी यौजनाओं की बरसात कर दी।ओए  युवा और किसान वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। अब तो हसाडी भजपा को पहले से ज्यादा बहुमत मिले ही मिले।अब

प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन/टेबलेट दी जाएंगी।

कम्पटीशन के लिए यात्रा करने वाले प्रतिभागियों को भत्ता दिया जाएगा।

गौवंश पालने वाले किसानों को विशेष भत्ता दिया जाएगा

वकीलों को सुरक्षा गारंटी राशि बढ़ा दी गई है

आंगनबाड़ी/आशा आदि को मानदेय ज्यादा मिलेगा

झल्ला

चतुर सेठ जी!रात लगी घटने और खैरात लगी बंटने

लेकिन इतना तो बता दो कि ये धनराशि के लिए हसाडी जेबें कितनी कटेगी???

यूट्यूब लिंक

 

मोदीभापे !जनमानस चीत्कार उठा,उपदेशों पर हैं सवाल

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
सफेद दाढ़ी लटकाए के दौशाला लिए टांग,
आज इधर कल किधर,प्रचारित होंगे बखान
पीड़ित को राहत नही,मन है बहुत अशांत
मन की पीड़ा ना हरे, आगे कौन हवाल
जनमानस चीत्कार उठा,उपदेशों पर हैं सवाल
www.jamosnews.com
#MoHA 35/33/2020/R&SO
#PMOPG/E/2016/0125052
#कम्पेनसशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम लूट

Moदी Bhaपे !Thoड़ी धुन्ध छंट गई ,Dhunधला से कुछ नजर आने लगा

19/8/2021
#मोदीभापे
Thoड़ी धुन्ध छंट गई ,Dhunधला से कुछ नजर आने लगा
मुई Uम्मीद Fiर जग उठी ,Diल का कraar लौtane लगा
ModiBhape
Thodi Dhundh Cchnt Gai, Dhundhala Sa Kuch Najar Aane Lagaa
Mui Ummeed Jag Uthi,,Dil Ka Karaar fir Lautane Lag Gayaa

अफगान नागरिकों को वीजा देते समय शरणार्थी और घुंसपैठियो में बारीकी से जांच जरूरी

(नई दिल्ली) अफगान नागरिकों को वीजा देते समय शरणार्थी और घुंसपैठियो में बारीकी से जांच जरूरी
भारत ने अफगानिस्तान में मौजूदा तख्तापलट को देखते हुए मंगलवार को घोषणा की है कि वहां से आने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों के लिए एक आपातकालीन ‘ई-वीजा’ जारी करेगा।किसी भी धर्म के सभी अफगान नागरिक ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और नयी दिल्ली में उनकी अर्जियों पर कार्रवाई होगी। यह छह महीने के लिए वैद्ध रहेगा
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार  ‘‘गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। भारत में प्रवेश के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द फैसला लेने के लिए ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ की नयी श्रेणी बनायी गयी है।’’ अफगानिस्तान में भारत के मिशनों के बंद होने के कारण वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और नयी दिल्ली में अर्जियों की जांच की जायेगी।अर्जियों पर कार्रवाई करते और अफगान नागरिकों को वीजा देते हुए सुरक्षा मुद्दों पर गौर किया जाएगा। सभी धर्मों के अफगान नागरिक वीजा के लिए आवेदन दे सकते हैं।
शरणागत को शरण देने की भारत मे परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है इसके लिए सदियों तक खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। राजा पोरस से लेकर दलाईलामा तक अनेकों उदहारण प्राचीन से लेकर आधुनिक इतिहास में दर्ज है।
इस सब के बावजूद अगर वर्तमान सरकार ने ऐतिहासिक परम्परा को निभाने का साहसिक निर्णय लिया है तो,आने वालों में शरणार्थी और घुंसपैठियो में प्राथमिकता से अंतर ढूंढना होगा ।अफगानिस्तान से जब पहले तालिबान गए थे तब उनके सहयोगी वही अफगानिस्तान में ही रच बस गए थे।जिसके परिणाम अब अमेरिका समर्थित सरकार को झेलना पड़ा है