Ad

कैराना से निकले तराने को लेकर अनेक राजनितिक घरानों ने अपना संगीत छेड़ दिया है

sp sadhbhavna rally[मेरठ,मुजफ्फरनगर,यूपी ] कैराना से निकले तराने को लेकर अनेक राजनितिक घरानों ने अपना संगीत छेड़ दिया है
इन सबकी अपनी ढपली है लेकिन राग एक ही है|
दूर के घराने मीडिया में बयान देकर और टीवी पर छा कर आहुति दान के दायित्व का निर्वाह कर रहे है।
भाजपा के विधायक संगीत सोन ने निर्भय यात्रा निकालने का उपक्रम किया इसके साथ ही सपा के नए नए बने सज्जन अतुल प्रधान ने मेरठ से सद्भावना रैली निकालने को जो मिला उसे इकठ्ठा करना शुरू कर दिया |
गौरतलब हे के मुजफ्फरनगर के शामली -कैराना से अनेकों हिन्दू परिवारों के पलायन की ख़बरें सुर्ख़ियों में हैं | इस विषय में सरकार के अपने ही आंकड़े हैं |
कल कहा जा रहा था के केवल तीन परिवारों ने कैराना से पलायन किया तो आज मंत्री और प्रवक्ता शिवपाल यादव द्वारा यूपी से ही किसी भी प्रकार के पलायन को नकार दिया गया है|भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के अनुसार साम्प्रदाइक तनाव के चलते ४०० परिवार छेत्र छोड़ चुके हैं |
छेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है इस पर संगीत सोम ने कानून का पालन करने की बात कहते हुए अपनी यात्रा स्थगित कर दी लेकिन इसके साथ ही दो सप्ताह का यह कहते हुए अल्टीमेटम भी दे दिया के अगर विस्थापितों को पुनः नहीं बसाया गया तो पुनः सडकों पर उतरेंगे|