Ad

Category: Crime

Barack Obama Condoles Terrible Loss of Malaysia Airlines,Assured Assistance In investigations

American President Barack Obama Condoles The Terrible Loss of Malaysia Airlines F 17 And ,Assured All Possible Assistance In International investigations.
American President Barack Obama Placed Separate Telephone Calls to[1] President Poroshenko of Ukraine and[2] Prime Minister Najib of Malaysia And Discussed the Tragic Crash of Malaysia Airlines Flight 17.
This afternoon [aboard Air Force One] President Obama placed separate telephone calls to President Poroshenko of Ukraine and Prime Minister Najib of Malaysia . Obama spoke with Ukrainian President Poroshenko and President Poroshenko welcomed the assistance of international investigators to ensure a thorough and transparent investigation of the crash site.
President Obama assured him that U.S. experts will offer all possible assistance immediately. The Presidents emphasized that all evidence from the crash site must remain in place on the territory of Ukraine until international investigators are able to examine all aspects of the tragedy.
[2]And a readout of President Obama’s call with Prime Minister Najib of Malaysia:
President Obama called Malaysian Prime Minister Najib today to express condolences to the people of Malaysia for the terrible loss of Malaysia Airlines Flight 17 in Ukraine, as well as all the families who lost loved ones in this tragic event. The President told the Prime Minister that United States has offered immediate assistance to support a prompt international investigation. President Obama reaffirmed the strength of the friendship between the United States and Malaysia and underscored that the United States stands ready to provide any assistance or support necessary.
Source White House

Special Category Status For Bihar Is Under Consideration With Planning Commission

Special Category Status For Bihar State Is Under Consideration With The Planning Commission.Minister Rao Inderjit Singh ,Today,Informed The Rajya Sabha.
In a written reply to a question in the Rajya Sabha today the Minister of State (Independent Charge) for Planning, Statistics and Programme Implementation and Minister of State for Defence, Shri Rao Inderjit Singh said that another request has been received from the Government of Bihar recently for grant of Special Category Status to Bihar.
He said earlier, an Inter-Ministerial Group (IMG) came to a finding that the case of Special Category Status for Bihar is not made out based on the existing NDC criteria. He said Special Category Status for plan assistance has been granted in the past by the National Development Council (NDC) to some States that are characterized by a number of features necessitating special consideration. These features include:
(i) hilly and difficult terrain,
(ii) low population density and / or sizeable share of tribal population,
(iii) strategic location along borders with neighbouring countries,
(iv) economic and infrastructural backwardness and
(v) non-viable nature of state finances.

गाजा पट्टी पर वोट बैंक की फ्लाइट को लैंड करने की कांग्रेसी उड़ान को सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में रोका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार ने राज्य सभा को मखौल बना कर रख छोड़ा है|देख तो इजराइल के हमलों से लहू लुहान पश्चिम एशिया की मशहूर+मारूफ गाजा पट्टी+फिलिस्तीन पर चर्चा कराने को लेकर इनके अपने मंत्रियों में ही एका नहीं दिख रहा | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के ब्रिक्स सम्मलेन में अफगानिस्तान से अफ्रिका में फैली अशांति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और यहाँ अपने देश में उनके अपने विदेश मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में चर्चा कराने से ही इंकार कर दिया जबकि बुधवार को इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा निर्धारित थी |ओये अब क्या आगे से ऐसे ही चलेगी राज्य सभा ?पहले चर्चा के लिए समय देंगे फिर मुकर जायेंगे ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपकी कांग्रेस और सहयोगी लेफ्टिस्ट लोग अपने वोट बैंक की फ्लाइट को मुस्लिम छेत्र की गाजा पट्टी पर लैंड कराना चाह रहे हैं और आपकी इस उत्साहित उड़ान के लिए संसदीय मामलों के मंत्री ने गलती से निशुल्क ऐ टी ऍफ़ ATF दे दिया |अब इस गलती को दुरूस्त करने के लिए विदेश मामलों की मंत्री ने क्लियरेंस नहीं दी तो क्यूँ आप लोग इसका पहाड़ बना कर देश का समय और धन बर्बाद कर रहे हो ?

विद्या नॉलेज पार्क में टेनिस अकादमी शुरू

[मेरठ]विद्या नॉलेज पार्क में आज टेनिस अकादमी का शुभारम्भ हुआ |टेनिस खिलाडी प्रेरणा भांभरी और सिमरन शेट्टी ने अकादमी का उद्घाटन किया
बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में उद्घाटन कर्ता खिलाडियों ने अपने खेल कौशल का सराहनीय प्रदर्शन करके छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित किया
संस्थान के कार्यकारी निदेशक सौरभ जैन ने बताया कि दिल्ली की येलो बाल टेनिस अकादमी के साथ मिल कर खोली गई है यहाँ अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे |मेजर जनरल जे आर भट्टी+गौरव शर्मा+संदीप चौधरी आदि भी उपस्थित थे

मेरठ छावनी के पार्षद ने होर्डिंग ठेकों में अनेकों अनियमितताओं के आरोप लगाये,परिषद से जवाब माँगा

[मेरठ]छावनी परिषद के पार्षद ने होर्डिंग आदि के ठेकों में अनेकों अनियमितताओं के आरोप लगाये और जवाब माँगाछावनी परिषद के पार्षद जे शाकाल ने परिषद द्वारा छोड़े गए होर्डिंग आदि के ठेकों में अनेकों अनियमितताओं का दावा किया है |राजस्व विभाग के अधीक्षक पदम सिंह को लिखे एक पत्र में टी वी पत्रकार +पार्षद शाकाल ने यह आरोप लगाया है |
शाकाल ने कहा कि १५ जुलाई को किये गए निरीक्षण के दौरान कुछ फाइलों में होर्डिंग आदि के ठेके +,अनुमति+संख्या +साइज + स्थानों आदि के सम्बन्ध में दर्ज आंकड़ों में भिन्नता पाई गई है |
इन्ही अनियमितताओं को लेकर निम्न प्रश्नो पर स्पष्टीकरण माँगा गया है:
[१]बीते दो वर्षों में चयनित और निजी स्थानो पर युनिपोल और होर्डिंग के ठेके में कितना राजस्व वसूला गया गौरतलब है कि पूर्व में केवल १० हजार स्क्वायर फीट के होर्डिंग के लिए ४२ लाख रुपये वसूले गए थे
[२]वेस्टएंड रोड स्थित लाइब्रेरी के सामने एक होर्डिंग के दाम ४८००/= वसूले गए जबकि वहां दो होर्डिंग्स लगे हुए हैं |इसीप्रकार सोफ़िया मार्किट+साईं मंदिर+ नेशनल जूनियर हाई स्कूल आदि स्थानों में भी अनियमितताएं पाई गई है

नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान से अफ्रीका तक फैले आतंकवाद के खतरों से ब्रिक्स नेताओं को आगाह किया

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स देशों के नेताओं को अफगानिस्तान से अफ्रीका तक फैले आतंकवाद के खतरों से आगाह किया और इसे कतई बर्दाश्त नहीं करने की हिमायत की|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच सदस्यीय ब्रिक्स देशों के नेताओं से कहा कि वे अभी जो कुछ चुनेंगे वह अंतत: विश्व का भविष्य तय करेगा।[१] ब्राजील[२]रूस[३]चीन[४]भारत[५]दक्षिण अफ्रीका के शिखर सम्मलेन को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान से अफ्रीका तक का क्षेत्र अशांति और संघर्ष के दौर से गुजर रहा है |सीरिया+पश्चिम एशिया + खाड़ी देश+इस्राईल+फिलिस्तीन आदि जिन देशों को यह सब झेलना पड रहा है उनकी दशा पर मूक दर्शक बने रहने के गंभीर परिणाम होंगे।इनका असर भारत पर भी पड़ता है खाड़ी देशों में फैली अशांति से वहां रहने वाले लगभग ७० लाख भारतीयों पर असर पड़ता है |अफ़्रीकी देशों के स्थायित्व को लेकर किये जा रहे कार्यों में हमें योगदान देना चाहिए
वैश्विक प्रगति और समृद्धि के लिये शांति और स्थिरता का वातावरण तत्काल बहाल करना आवश्यक है इसके लिए पूरे विश्व को एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का निर्णायक रूप से सामना करना चाहिये।भारतीय पी एम ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद + अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी संस्थाओं में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर बल दिया | श्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स को हमारे राजनीतिक संकल्प को ठोस और समन्वित कार्ययोजना में परिवर्तित करना चाहिये। मैं संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संधि के मसौदे को जल्द मंजूर किये जाने का आह्वान करता हूं।
हमें हर हाल में देशों पर सामूहिक दबाव बनाना चाहिये कि वे आतंकवादियों को पनाह और समर्थन नहीं दें।
इसी तरह, साइबर स्पेस जहां एक ओर बड़ा अवसर है, वहीं दूसरी ओर साइबर सुरक्षा, चिंता का बहुत बड़ा विषय है। ब्रिक्स देशों को साइबर स्पेस के संरक्षण में अग्रिम भूमिका निभानी चाहिये। मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के माध्यम से इस संबंध में सहयोग कर रहे हैं। आखिर में, मैं कहना चाहता हूं कि यह एक अनोखा समूह है, जिसमें विश्व में शांति और स्थिरता कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है।
उन्होंने बताया कि मैं एक ऐसी धरती से आया हूं, जहां पूरे विश्व को अपना परिवार मानने अर्थात-’वसुधैव कुटुम्बकम’ का विचार हमारी संस्कृति के चारित्रिक गुणों के मूल में समाया है। पूरे विश्व को एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का निर्णायक रूप से सामना करना चाहिये।

Barack Obama Focuses On Traffic Zam+Safer and Smarter Driving

American President Barack Obama focuses To make driving safer and smarter.
Obama took a quick trip across the Potomac to visit the Turner-Fairbank Highway Research Center, a facility in McLean, Virginia that focuses on highway technologies that help make driving safer and smarter.
Obama opened his remarks contextualizing the time and money that Americans spend on transportation, he talked about the importance of investing in new infrastructure technologies and renewing the Highway Trust Fund, as well as Congress’s continued inaction on important policies that would positively benefit millions of Americans.
One study shows that Americans spend 5.5 billion hours stuck in traffic each year, which costs us $120 billion in wasted time and gas -,, that’s 800 bucks per commuter.
,,,Funding infrastructure projects helps our families, it fuels our economy, and it better positions America for the future.
But funding for infrastructure projects is about to run out because Congress has failed to act. The Highway Trust Fund, which supports infrastructure projects around the country, is in danger of running dry,,,
Source White House

राष्‍ट्रपति ने चिपको आंदोलन विख्यात चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्‍कार, 2013 से सम्‍मानित किया

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति ने पर्यावरणविद् श्री चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्‍कार, 2013 से सम्‍मानित किया |एक करोड़ रुपए नकद, एक पट्टिका और एक प्रशस्‍ति-पत्र भी दिया गया
श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्‍ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सुप्रसिद्ध गांधीवादी और पर्यावरणविद् श्री चंडी प्रसाद भट्ट को गांधी शांति पुरस्‍कार, 2013 प्रदान किया।
महात्‍मा गांधी के नाम पर गांधी शांति पुरस्‍कार 1995 में शुरू किया गया था और यह पुरस्‍कार भारत सरकार के संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा हर वर्ष प्रदान किया जाता है। यह पुरस्‍कार अहिंसा और अन्‍य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में योगदान के लिए व्‍यक्‍तियों और संस्‍थाओं को दिया जाता है। इस पुरस्‍कार के अंतर्गत एक करोड़ रुपए नकद, एक पट्टिका और एक प्रशस्‍ति-पत्र दिया जाता है। एक करोड़ रुपए की राशि को विश्‍व की किसी भी मुद्रा में परिवर्तित कराया जा सकता है।गांधीवादी पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता श्री चंडी प्रसाद भट्ट भारत में पर्यावरण अभियान के संस्‍थापकों में से एक है। महात्‍मा गांधी के शांति और अहिंसा दर्शन के सच्‍चे अनुयायी श्री भट्ट गढ़वाल हिमालय में वनों की कटाई को अहिंसक तरीकों से रोकने के चिपको अभियान के एक नेता है। वे 1970 के शुरू में वनों को काटने से रोकने के लिए वृक्षों से चिपक जाते थे।
श्री भट्ट, जो 80 वर्ष की आयु के है, अभी भी अपने मिशन में सक्रिय है और उत्‍तराखंड के विभिन्‍न भागों और अन्‍य क्षेत्रों में सामाजिक और पर्यावरण के मुद्दों पर बैठकों और अभिभाषणों में भाग लेते है। गांधीवादी सिद्धांत के अनुयायी के रूप में वे बहुत ही साधारण जीवन व्‍यतीत करते है और गांधीवादी सिद्धांतों के सच्‍चे मार्गदर्शक है। वे पर्यावरणविदों और व्‍यापक रूप से देश के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्‍त्रोत हैं।
श्री चंडी प्रसाद भट्ट का जन्‍म 1934 में हुआ। उन्‍हें 1982 में रेमन मैगसेसे पुरस्‍कार प्रदान किया गया था। सन् 2005 में उन्‍हें पद्म भूषण से भी सम्‍मानित किया गया था। वे भारत के पहले आधुनिक पर्यावरणविदों में से एक हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, संस्कृति और पर्यटन राज्‍य मंत्री(स्‍वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपाद येशो नाइक, संस्‍कृति सचिव श्री रवीन्‍द्र सिंह, विभिन्‍न देशों के राजनयिक और जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों के गणमान्‍य व्‍यक्‍ति उपस्‍थित थे।

वेद प्रकाश”वैदिक”जी सियासी अटैक का जवाब देने के लिए पीलू “मोदी” की तरह हाफिज नाम की तख्ती टांग लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दुखी देश भक्त पत्रकार

ओये झल्लेया ये तो मुल्क में वाकई बुरे दिन लौट आये देख तो हसाडे देश भक्त वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश वैदिक जी ने पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का २ जुलाई को इंटरव्यू क्या ले लिया एक हफ्ते बाद यहाँ सारे कांग्रेसी+समर्थक दल+चैनल वाले वैदिक जी के पीछे ही पड़ गए उन्हें देश द्रोही बताते हुए जेल में डालने की मांग करने लग गए हैं ये तो वोही बात हुई के छाज तो बाले ही बोले छन्नी भी बोले जिसमे हजारों छेद

झल्ला

भापा जी ये कोई नई बात नहीं हैं , हसाडे राजनेताओं के पास हमेशा की तरह कोई विकास के एजेंडा वाली सीढ़ी तो है नही जिस पर चढ़ कर सत्ता के सिंहासन तक पहुँच सकें इस लिए सत्ता शीर्ष की टाँगे खींच कर उसे गिराने में लगे रहते हैं |अब देखो ना पिछली सदी के सातवें दशक में देश भक्त पारसी सांसद पीलू मोदी अपने छात्र जीवन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया ,बर्कले में जुल्फिकार अली भुट्टो का क्लास फेलो थे जब भुट्टो पाकिस्तान के प्रधान मंत्री बने तो पीलू की उनसे स्वाभाविक मुलाकात हुई जिसे लेकर भारतीय संसद में हंगामा हुआ मोदी को [नरेंद्र नही] देश द्रोही बताया जाने लगा जिससे परेशान होकर पीलू मोदी ने अपने गले में जुल्फिकार अली भुट्टो के नाम की तख्ती टांगनी शुरू कर दी | एक किताब भी लिखी जिसका शीर्षक ही था “ज़ुल्फी माय फ्रेंड” तब जाकर विरोधी अभियान स्वर शांत हुआ

Simplify the Process to Get Visa For N R I’s And Remove The Extra Burden Of 70$ :NAPA

NAPA urged Indian Government to simplify the process to get OCI/PIO and Visa For N R Is And Remove The Extra Burden Of 70 $
In a letter sent to all MP from Punjab and Mrs Sushma Swaraj External affair Minister, Satnam Singh Chahal Executive Director North American Punjabi Association (NAPA) said that Indian Consulates started charging $20 for Surrender Certificate.From NRIs which is made mandatory for those who were applying Visa/OCI/POI services. Chahal said that NRI, who became citizen Of other country, after June 2010 have to pay $175 for this Surrender Certificate. Now these services are provided by Out Sourcing agencies who charge extra $20 for their services plus $50 for FedEx or delivery charges.
He also disclosed that any NRI who not applied within three years for this certificate will have to pay penalty of $250 plus. Many Indian born people don’t know how to apply online for these services and have to pay $100-500 to the agents for this Certificate. Chahal urged that the External affair Minister and all members of Parliament to raise the issue as the parliament session is going on.
These kinds of hurdles should be removed for those NRI ‘S who are getting OCI/VISA etc for which this should the condition of Surrender Certificate to get VISA/OCI.Chahal also requested to Government of India to simplify the process for getting the OCI /PIO cards and VISA for India
When any NRI becomes Citizen of any other country he/she apply for Visa/OCI/POI from Indian Consulate of his/her jurisdiction of residence to visit India. Then the applicant need to produce several documents to get this which are mandatory Five years back when someone applies for these services his Indian passport was cancelled and Indian Citizenship was surrendered without any charge. In 2009 Indian External Affairs Ministry found a new way to harass NRI’s & make money by Introducing Surrender Certificate.