Ad

Category: Crime

Lufthansa Air Lines Will Pay Compensation Of Rs 4.5 Lakh to a Indian Flyer

[New Delhi]German airline Lufthansa has been directed by a consumer forum here to pay Rs 4.5 lakh to a flyer for causing harassment and mental agony after his baggage went missing while flying from Frankfurt to London in 2007. As Per PTI ,New Delhi Consumer Disputes Redressal Forum directed the airline, whose office is located here, to pay Rs 3 lakh (USD 5,000) as compensation to west Delhi resident Rajeev Vaderah for loss of his valuables and also Rs 1.

समाजवादी पार्टी ने भाजपा के प.उ. प्रदेश में घोषित आंदोलन को बताया सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास

समाजवादी पार्टी ने भाजपा के प.उ प्रदेश में घोषित आंदोलन को सामाजिक सद्भाव को को बिगाड़ने का प्रयास बताया
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उ0प्र0 में आंदोलन की घोषणा कर जता दिया है कि भाजपा का इरादा विकास कार्यों को रोकना और अराजकता को बढ़ावा देकर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना है।
उन्होंने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ का षड़यंत्र विगत 02 वर्षो से किया जा रहा है। कभी अयोध्या में परिक्रमा के नाम पर तो कभी किन्हीं कथित मुद्दों पर धरना प्रदर्शन के दौरान हिंसा और तोड़फोड करना उनकी फितरत बन गई है। मीडिया पर भी हमला करने में उन्हें गुरेज नहीं।
पार्टी प्रवक्ता ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता अहंकार में भाषा की मर्यादा भी भूल गए हैं और राजनीतिक शिष्टाचार भी। कभी वे नाग-नागिन की भूमिका में आ जाते हैं तो कभी प्रशासनिक अफसरों से जानी दुश्मनी करने का एलान कर अपनी हिंसक प्रवृति का खुला प्रदर्शन करते हैं। इससे उनका फासिस्ट चरित्र सामने आ जाता है। यह कृत्य अलोकतांत्रिक भी है।
उन्होंने दवा किया कि उ0प्र0 में समाजवादी सरकार विकास के एजेंडा पर चल रही है। प्रदेश में समग्र विकास के रोड मैप पर तेजी से काम हो रहा है। किसान और नौजवान की खुशहाली की योजनाओं पर अमल हो रहा है, जबकि केन्द्र सरकार के जन विरोधी निर्णयों से जनता के बीच भाजपा के गिरते ग्राफ के कारण हैरान परेशान भाजपा नेता अपनी कमियां छुपाने के लिए प्रदेश को अराजकता की आग में झोंकना चाहते हैं। अप्रत्याशित तरीके से केन्द्र की सत्ता में आ गए तो सत्ता का नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा है। वे अब संवैधानिक रूप से निर्वाचित बहुमत की समाजवादी सरकार के विरूद्ध साजिश करने मेें लगेे हैं। इसके लिए वे प्रदेश का माहौल बिगाड़ने के लिए हिंसक आंदोलन का सहारा लेकर बवाल खड़ा करना चाहते हैं।
राजेंद्र चौधरी के अनुसार उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जनता का विश्वास प्राप्त है। जो भाजपाई कानून व्यवस्था बिगाड़ने तथा राज्य में अस्थिरता फैलाने की साजिशों में लगे हैं उनको जनता ही करारा जबाव देगी। भाजपा-आर0एस0एस0 और उनकी हमसंगी बसपा ये सभी प्रदेश की प्रगति के विरोधी हैं और इनकी मंशा अमन चैन बिगाड़कर सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना को चोट पहुॅचाने की है। समाजवादी सरकार द्वारा इनकी अराजक गतिविधियों को कानून की सख्ती से रोका जाएगा और भाजपा को प्रदेश में कहीं भी आंदोलन की आड़ में हिंसा फैलाने की इजाजत नहीं होगी। प्रदेश की शांतिप्रिय जनता भाजपा के कुत्सित इरादों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

तम्‍बाकू पर टैक्स बढ़ाने के बाद अब खेती में इस घातक उत्पाद के विकल्प की तलाश शुरू

केंद्र सरकार खेती में घातक तम्बाकू के बेहतर व्‍यवहार्य विकल्प पर विचार करने को राजी हो गई है |वैसे आम बजट में तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर मोदी सरकार ने टैक्स बढ़ा कर संयुक्त राष्ट्र के आह्वाहन को समर्थन दे दिया था अब यूनियन हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन ने तम्बाकू से मुक्ति के उपायों पर चर्चा करना स्वीकार कर लिया है| डा. हर्षवर्द्धन ने कहा है कि इस विषय में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय अनुसंधान के निष्‍कर्ष साझा करने के लिए तैयार है |
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा किए गए अनुसंधान के उन निष्‍कर्षों को सरकार और सभी सम्‍बद्ध पक्षों के साथ साझा करने को तैयार है जिनके अनुसार यह साफ तौर पर सिद्ध हो चुका है कि किसानों को तम्‍बाकू की खेती के व्‍यवहार्य विकल्‍प प्रदान किए जा सकते हैं।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा हर्ष वर्धन ने कहा कि यह धारणा गलत है कि यदि सरकार लोगो की तम्‍बाकू सेवन की लत छुड़वाने में कामयाब हो गई तो तम्‍बाकू की खेती करने वाले क्षेत्रों में किसान गरीब हो जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इसके विपरीत हमारे पास ऐसे साक्ष्‍य हैं कि यदि उन्‍हें साहूकारों के चंगुल से छुटकारा दिला दिया जाये तो उनकी आमदनी बढ़ सकती है।
उन्‍होंने कहा कि तम्‍बाकू उत्‍पादों पर शुल्‍क बढ़ने से सरकारी खजाने में महत्‍वपूर्ण इजाफा होगा लेकिन तम्‍बाकू के सेवन से होने वाली कैंसर और टीबी जैसी जान लेवा बीमारियों की लागत उससे कहीं अधिक है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार भारत में धुंए वाले तम्‍बाकू से होने वाली बीमारियों के उपचार की प्रत्‍यक्ष लागत 90.7 करोड़ अमरीकी डालर और बिना धुंए वाले तम्‍बाकू के उपचार की लागत 28.5 करोड़ अमरीकी डालर आती है।
फोटो कैप्शन
[फाइल]विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एन सी सी की रैली में डॉ हर्षवर्धन

भाजपा ने बदले के लिए कांठ के हमलावर पोलिस कप्तान को घायल नागिन की तरह आँखों में उतारा

कांठ प्रकरण पर उत्तर प्रदेश प्रशासन को घेरते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष+मेरठ शहर विधायक डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 15 जुलाई से बडे़ आंदोलन की घोषणा की | भाजपा ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया |
भाजपाई कार्यकर्ताओं और ऐ सी एम को पीट कर, भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए दंगा भड़काने का आरोप लगाने वाले पुलिस कप्तान आई पी एस धर्म वीर यादव को घायल नागिन की भांति भुगतलेने की धमकी भी दी |
मुरादाबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज डॉ वाजपई ने जख्मी नागिन की भांति हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताने वाले मुरादाबाद के एसएसपी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने इसे घायल नागिन की तरह आंखों में उतार लिया है।और इस लड़ाई को दूर तक ले जाया जाएगा |
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवन की मार से डरना चाहिए यह धीरे धीरे चिपकती है | एसएसपी सत्ता रुड समाजवादी पार्टी की चाकरी करते हैं तो करें, लेकिन भाजपा नेताओं के साथ उन्‍होंने जो किया है वह भूलेंगे नहीं।
इसके साथ ही डॉ वाजपई ने स्पष्ट किया कि “हम संविधान की मर्यादा में कोई गैर संवैधानिक काम नहीं करेंगे”
अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासनिक अ‌‌धिकारी के खिलाफ कोई कैसे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है।
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथोंलेते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांठ के बवाल में पुलिस पर हमला किया था।

राष्ट्रपति ने उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सीपीडब्लूडी को आगाह किया

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सतत शहरी विकास के लिए स्‍थाई परिवास और ऊर्जा संरक्षण की आवश्‍यकता पर बल दिया। महानिदेशक श्री जीएस तवरमलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया गया|
देश के प्रमुख इंजीनियरी संगठन (के.लो.नि.वि.), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग[ CPWD ]की स्‍थापना के 160 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उसके योगदान की सराहना की गई लेकिन प्रतिस्‍पर्धा में बने रहने के लिए उसे आगाह भी किया गया।
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और शहरी विकास एवं आवास और गरीबी उन्‍मूलन मंत्री और भाजपा के मुख्य सचेतक श्री एम. वेंकैया नायडू ने के.लो.नि.वि. के योगदान का स्‍मरण करते हुए इस विशाल निर्माण संगठन को आगाह किया कि उसे उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए सजग रहना चाहिए।
आज के.लो.नि.वि. की 160वीं वर्षगांठ समारोह का उदघाटन करते हुए राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस संगठन से कहा कि विश्‍व के सर्वोत्‍कृष्‍ट संगठनों के बीच स्‍थान पाने के लिए उसे अधिक चुस्‍त, अधिक गतिशील और अत्‍यंत व्‍यावसायिक संगठन के रूप में विकसित होने के लिए काम करना चाहिए। श्री मुखर्जी ने सुझाव दिया कि के.लो.नि.वि. को उन क्षेत्रों पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए जहां नवाचार और आधुनिकता की बदौलत आर्थिक विकास में तेजी लाई जा सकती है। उन्‍होंने कहा कि विभाग को ग्रामीण सड़क संचार, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा सुविधाओं, जलापूर्ति और स्‍वच्‍छता पर अधिक ध्‍यान देना चाहिए।
उन्‍होंने कहा कि स्‍थाई परिवास आज समय की आवश्‍यकता है और सतत शहरी विकास के लिए ऊर्जा सक्षम भवनों का निर्माण एक महत्‍वपूर्ण कार्यनीति है। उन्‍होंने के.लो.नि.वि. कि उसे निर्माण के लिए नए डिजाइनों और पद्धतियों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। श्री मुखर्जी ने परिसंपत्तियों के रख रखाव के लिए अत्‍याधुनिक प्रक्रियाएं अपनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया।
राष्‍ट्रपति ने रण का कच्‍छ, थार रेगिस्‍तान, हिमालय के ऊंचाई वाले स्‍थानों, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र और विदेश में अफगानिस्‍तान में किए गए निर्माण कार्यों के लिए के.लो.नि.वि. को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि मुझे व्‍यक्तिगत रूप से राष्‍ट्रपति भवन में विभिन्‍न परियोजनाएं कार्यान्वित करने वाली के.लो.नि.वि. की टीम के प्रयासों को देखने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने कहा कि 160 वर्ष के लंबे और घटनापूर्ण सफर के बाद के.लो.नि.वि. को भविष्‍य में आगे बढ़ने के लिए आत्‍ममंथन करने की आवश्‍यकता है। मंत्री महोदय ने हाल ही में निर्माण भवन में रख रखाव कार्यों का निरीक्षण किया था। उन्‍होंने के.लो.नि.वि. से कहा कि उसे एक ऐसे कार्य वातावरण पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए जिसमें कार्य सक्षमता उजागर हो। उन्‍होंने कहा कि के.लो.नि.वि. को धारणा, प्रतिस्‍पर्धा और संपूर्णता को लक्ष्‍य बनाते हुए कौशल, आकार और गति को कार्यनीति का हिस्‍सा बनाना चाहिए।
श्री नायडू ने के.लो.नि.वि. के महानिदेशक श्री जीएस तवरमलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार प्रदान किया। उन्‍हें के.लो.नि.वि. के विभिन्‍न पहलुओं में योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। संगठन में बेहतर योगदान करने वाले अन्‍य अधिकारियों को भी महानिदेशक के पदक और प्रशंसा प्रमाणपत्रों से सम्‍मानित किया गया।
इस अवसर पर सुश्री अनीता अग्निहोत्री, सचिव (आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन तथा शहरी विकास विभाग), श्री वी के गुप्‍ता, महा निदेशक, के.लो.नि.वि., वरिष्‍ठ अधिकारी और के.लो.नि.वि. के कई पूर्व महानिदेशक भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सीपीडब्‍ल्‍यूडी की स्‍थापना 12 जुलाई 1854 को की गई थी। इस विभाग को देश की आजादी के बाद बीसवीं शताब्‍दी के प्रारंभ में अन्‍य भारी निर्माण कार्यों के अलावा राष्‍ट्रपति भवन, नार्थ और साउथ ब्‍लॉक, संसद भवन, लुटियंस दिल्‍ली जैसे प्रतिष्ठित भवनों को बनाने का श्रेय प्राप्‍त है। वर्ष 2013-14 में सीपीडब्‍ल्‍यूडी ने 10,000 करोड़ रुपए की लागत से कार्य संपन्‍न कराए। गांधीनगर, भुवनेश्‍वर, मंडी, पटना, जोधपुर में भारतीय तकनीकी संस्‍थान (आईआईटी), विभिन्‍न राज्‍यों में केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों, नई दिल्‍ली में संसद एनेक्‍सी भवन और सुप्रीम कोर्ट भवन का विस्‍तार इत्‍यादि बड़े निर्माण कार्य प्रगतिशील स्थिति में हैं।
सीपीडब्‍ल्‍यूडी के सभी निर्माण कार्यों में ‘ग्रीन फीचर्स’ को अपनाया जा रहा है।
वर्तमान में सीपीडब्‍ल्‍यूडी में कुल 32,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें 5,400 सिविल इंजीनियर, 2,100 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर, 360 वास्‍तुविद और 170 उद्यान विशेषज्ञ शामिल हैं।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee and the Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu releasing a book at the 160th Annual Day of Central Public Works Department (CPWD), in New Delhi on July 12, 2014.

इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा :१३० यात्री सुरक्षित

[नई दिल्ली] बजट एयर लाइन्स इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |इसमें सवार १३० यात्री सुरक्षित हैं| पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|

समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार के पहले बजट प्रस्ताव को महंगाई फ्रैंडली बजट बताया

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार के पहले बजट प्रस्ताव पर टीका टिपण्णी करते हुए महंगाई फ्रैंडली बजट बताया |
समाजवादी पार्टी के अनुसार अपने चुनाव भाषणों में मंहगाई को बड़ा मुद्दा बनानेवाले मोदी की सरकार के पहले बजट में इसकी अनदेखी ही की गई है। मंहगाई रोकने का कोई कारगर उपाय सरकार को नहीं सूझ रहा है बल्कि उसके तौर तरीके तो यही जता रहे हैं कि मंहगाई की आग और भड़केगी। लालफीताशाही की तर्ज पर 27 और 32 रूपए से कम प्रतिदिन खर्च करनेवाले को गरीब माननेवाली सरकार को मंहगाई का एहसास नहीं हो सकता है। नव उदारवाद में गरीब का ही विनाश होना है। जमाखोरों और कालाबाजारियों पर लगाम लगाने की कोई मंशा भी नहीं दिखाई देती है। मानसून की गड़बड़ी से सूखे की आशंका है किन्तु केन्द्रीय बजट में इस पर ध्यान नहीं है। किसान को उचित दर पर फसल की कीमत मिले, इसकी व्यवस्था के बजाय उसे 7 सात प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिलाकर एक तरह से उसे आत्महत्या करने के लिए ही उकसावा दिया जा रहा हैं। गावों और शहरों में बढ़ती बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कुछ भी नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण में मोदी सरकार ने दावा किया था कि यह गरीबों की सरकार है और इस पर पहला हक गरीबों का है। लेकिन केन्द्रीय वित्तमंत्री ने अपने बजट में कारपोरेट घरानों को साढ़े पांच लाख करोड़ से ऊपर रियायातें देने के साथ कई क्षेत्रों में पीपीपी के नाम पर निजी कम्पनियों के लिए नए चरागाह खोलने का काम किया है जबकि जनसाधारण की जरूरत की चीजों पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और घरेलू गैस पर सब्सिडी घटाने का काम बजट से ठीक पहले शुरू कर दिया गया है। वित्तमंत्री कह रहे हैं कि राजकोषीय घाटा कम करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए जनसामान्य को अभी और कडुवी दवाएं पीने के लिए तैयार रहना है। बजट से कहीं यह संकेत नहीं मिलता है कि सरकार अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की सोच रही है।
सपा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह बहाना चलनेवाला नहीं है कि अभी तो 45 दिन की ही सरकार है इसलिए किसानों, गरीबों, बेरेाजगारों एवं महंगाई पर नियंत्रण के लिए नीतियां बनाने में समय बनेगा। सवाल यह है कि तब फिर बड़े पूजीपतियों के पक्ष में इन 45 दिनों में नीतियां कैसे बना कर बजट में शामिल कर ली गई।
भाजपा को कांग्रेस की कॉपी केट बताते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सच तो यह है कि मोदी सरकार अपने काम काज और निर्णयों में यूपीए की ही कार्बनकापी बन रही है। नवउदारवाद की पिटी पिटाई लकीर पर अर्थव्यवस्था को चलाकर भाजपा देश को बर्बादी की ओर ढकेल रही है।

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help
-Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today met the family of dowry victim, late Neha Yadav, who had succumbed to her burn injuries on July 2.
AAP Top Brass Leader met Neha’s Father Birender Yadav and assured all possible help to the family in their fight for justice. Neha’s father told Arvind Kejriwal that Neha’s in-laws were forcing them to vacate the house in Indra Park, Sagarpur, West Delhi, where Neha and her two children, [1]10 year old daughter Khushi and[2] six year old sonRohit were staying with her.
Neha’s family also told that Neha’s in-laws are also issuing threats and the police were not taking any action.
Arvind Kejriwal and Sanjay Singh told the family that party leader and former Delhi minister Rakhi Birla would follow up the case and would ensure stern police action against the culprits.
After this meeting, Rakhi Birla took Neha’s family to the DCP (West) Suman Goyal’s office. In their meeting with the DCP, Neha’s family complained about inaction of local police officials. The DCP assured of prompt action in the case. Rakhi demanded that the investigation be concluded as soon as possible and a chargesheet be filed against the culprits.
She also demanded that Neha’s family be given due protection.
photo Source :AAP

महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित सभी ५२ फाइलें नष्ट नही की बल्कि सुरक्षित हैं :केंद्रीय गृह मंत्री

भारत सरकार में नंबर दो की हैसियत के भारी भरकम गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने आज राज्य सभा में इस आरोप से इंकार [ Suo-Moto Statement ]किया कि उनके मंत्रालय में महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित कोई फ़ाइल नष्ट की गई है| राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि मंत्रालय में गन्दगी और स्थानाभाव के फलस्वरूप सचिवों से परामर्श के पश्चात रूल्स & रेगुलेशंस के अनुसार फ़ाइलें नष्ट करने का निर्णय लिया गया था |जिसके फलस्वरूप मंत्रालय में छितरी पड़ी मात्र १११०० फाइलें ही. दिनाक 05.06.2014 से 08.07.2014.के दौरान नियमानुसार नष्ट की गई हैं और इनमे से एक फ़ाइल भी महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित नहीं है|इसके अलावा नष्ट की गई फाइलों में से डॉ राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर शास्त्री या लार्ड मोउन्टबैटन से सम्बंधित भी कोई फ़ाइल नहीं हैं |गृह मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि १११८६ पृष्ठों वाली ६७ सेट्स +५२ फाइलें नेशनल आर्काइव्ज में सुरक्षित हैं |गौरतलब है कि एन डी ऐ की सरकार बनते ही पी एम नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों में सफाई अभियान छेड़ने के आदेश दिए थे उसी के फलस्वरूप अन्य मंत्रालयों की भांति गृह मंत्रालय में भी फाइलें नष्ट कराई गई थी विपक्ष विशेष तौर पर वाम पंथियों ने इसे मुद्दा बना कर बीते दिनों राज्य सभा में हंगामा भी किया था उसी के जवाब में आज गृह मंत्री ने सदन में स्पष्टीकरणदे कर विवाद समेत करने का प्रयास किया

मोदी भापे,जोहरा सहगल की तरह अनेको दादी+नानी+ दिल्ली में ग्राउंड फ्लोर को तरस रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया सेंचुअरी मेकर जोहरा सहगल नहीं रही|१०२ साल की उम्र में अपने दिल से हार गईओये हसाडे प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने भी इस महान कलाकारके निधन पर शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है| ईश्वर +खुदा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें|

झल्ला

हाँ जी अकाल पुरुख जोहरा जी की आत्मा को अपने चरणों में निवास बख्शे |लेकिन एक बात की तीस हमेशा रहेगी की जोहरा जी जैसे महान कलाकरों को पद्मश्री+पद्मभूषण जैस इभरी भरकम एवार्ड तो दे दिए जाते हैं लेकिन उनकी वास्तविक समस्यायों को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाये जाते|अब देखो १०० साल की उम्रदराज बीमार को पहली मंजिल पर कैद करके उनकी जिंदादिली को मारने का षड्यंत्र रचा गया | ३१ ऐ सी में रहने वाली दिल्ली की सरकार ने जोहरा जी को मरते दम तक ग्राउंड फ्लोर पर मकान नहीं दिया| मोदी भापे ऐसे परेशानियों से अनेकों दिल्ली वासी त्रस्त हैं उन्हें राहत देकर जोहरा जी को असली श्रद्धांजलि दो