Ad

Category: Unrest Strikes

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी आज केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता का परिचय दिया

[दिल्ली]के रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार रैली में बिहार गरजा तो विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर केंद्र ने भी नरम रुख दिखाया बिहार के बहाने नीतीश ने भी दूसरे पिछड़े राज्यों का नेतृत्व खुद ही संभाल कर नरेन्द्र मोदी के पी एम् के पद और शीला दीक्षित के दिल्ली के क्लेम को चुनौती दे डाली| आज १७ मार्च रविवार को रामलीला मैदान की रैली में लगभग 70 हजार की भीड़ में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के नारे के साथ ही बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा भी मांगा गया|।बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शक्ति है| अब उसे संसाधन मुहैया कराना केंद्र का काम है। बदले में बिहार देश के विकास की राह तैयार करेगा| कोई इसे भीख न समझे| यह बिहार का हक है| रैली के तुरंत पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने मांगों के प्रति नरम रुख जताकर नीतीश की ओर कांग्रेस के बढ़ते कदम का संकेत दे दिया।

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी आज केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता का परिचय दिया

बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी आज केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता का परिचय दिया


नीतीश ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे दूसरे पिछड़े राज्यों का न्रेतत्व भी सँभालते हुए कहा कि रामलीला मैदान की यह लड़ाई सभी पिछड़े राज्यों के लिए है। उड़ीसा+पश्चिम बंगाल+ झारखंड जैसे कई दूसरे राज्यों ने भी इसके लिए दबाव बढ़ाया है। नीतीश ने परोक्ष रूप से मुख्य सहयोगी भाजपा को आगाह कर जदयू की राजनीतिक रणनीति का भी अहसास करा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेने की बात कही। बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस बाबत एक संकल्प को ध्वनिमत से पारित कराया।उधर भाजपा के सांसद शत्रुघन सिन्हा ने इस मांग को जायज बताया तो शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार इस मांग को पूरी नहीं करने वाली|
एन डी ऐ के सत्ता में आते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया जायेगा|कांग्रेसी प्रवक्ता शकील अहमद ने दबे जुबान इस रैली के माध्यम से राजनीती का आरोप भी लगा दिया|
रिक्शा+ रेहड़ी+ तिपहिया+ टेंपो+ बस के आगमन का सिलसिला रैली के अंत चलता रहा।गौरतलब है कि बीते दिन गुजरात के मुख्य मंत्री ने आज तक के कानक्लेव में अपनी क्षमता का परिचय दिया था |

क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया

राज्य सभा से अधिकाँश एब्सेंट रहने के कारण मनोनित सदस्य क्रिकेटर और अभिनेत्री रेखा का सदन में मज़ाक उड़ाया गया| हुआ यूं कि सचिन तेंडुलकर ने इक्कीस फरवरी से सात मार्च तक राज्यसभा से छुट्टी मांगी । उपसभापति पीजे कुरियन ने १५ मार्च शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि श्री तेंडुलकर ने सदन से १६ दिन एब्सेंट रहने की अनुमति मांगी है। इसके लिए मौजूदा भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट सीरीज में भाग लेने की मजबूरी बताई गई| इस पर सपा के नरेश अग्रवाल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इन दोनों मनोनित सदस्यों को हमेशा के लिए छुट्टी क्यूं नहीं दे दी जाए | ये दोनों सचिन और रेखा तो सदन में आते ही नहीं|

 क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया

क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया


सचिन और अभिनेत्री रेखा उच्च सदन में मनोनीत होने के बाद सदन में बहुत कम आए हैं। श्री अग्रवाल की इस टिप्पणी पर अधिकतर सदस्य हंस पड़े।
गौरतलब है कि इन दोनों सदस्यों के मनोनयन के समय भी विरोद्ध हुआ था इसके बावजूद इनकी हाजरी केवल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए ही दर्ज़ की गई है|सम्भवत इसीलिए अज कल कांग्रेस से सेपरेशन पर चल रही समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने उपरोक्त व्यंगात्मक कमेन्ट किया |

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में डूबती नज़र आ रही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक हवाई यात्री

ओये झल्लेया मुल्क में क्या मज़ाक हो रहा है? ये तो आये दिन का रोना हो गया |सयापा ही हो गया|भई हमने तो ओनली मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी को प्रोमोट करके यहाँ बड़ा एयर पोर्ट बनाये जाने की मांग की थी लेकिन यार हम तो हवाई पट्टी से भी गए | एयर पोर्ट तो जब मिलेगा तब मिलेगा अभी तो हवाई पट्टी से भी गए ये तो वोही गल्ल हो गई|

आधी छोड़ पूरी मांगोगे तो आधे से भी हाथ गवाओगे

अब ये बात हमारी समझ से परे है के प्रदेश सरकार विकास कराना चाहती है और केंद्र सरकार विकास करना चाहती है|सिविल एविएशन मिनिस्ट्री हवाई अड्डे के लिए जमीन लेने को तैयार है और यूं पी गवर्नमेंट जमीन देने को तैयार है ऐसे में एयर पोर्ट की लुटिया कैसे डूब रही है|पहले तो अखिलेशी युवा सरकार और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में बैठे घाघ मंत्री चौधरी अजित सिंह में खतोखिताबत होती रही फिर जुबानी जंग शुरू हो गई अब फिर से पत्राचार +कॉरेस्पोंडेंस +खातोखिताबत चालू हो गई है|| इन दो बड़ों की लड़ाई में छोटों का नाश होता दिखने लगा है|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

झल्ला

दरसल प्रदेश सरकार को बेशक एक साल ही हुआ है मगर केंद्र सरकर के चो.अजित सिंह का तो कार्यकाल ही मात्र एक साल का रह गया है|इसीलिए उन्हें यह चिंता सता रही होगी के अपनी रालोद के बचे खुचे ५ सांसदों की संख्या अगर बड़े नहीं तो कम भी ना हो | इसीलिए मेरठ का एयर पोर्ट चौधराहट बचाए रखने के लिए बेहद जरुरी है| उधर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो की आँखें पी एम् की कुर्सी पर हैं इसीलिए प्रदेश में कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद को चौधराहट नहीं करने देना है|इसके अलावा किसानो को भी अपनी जमीन का भाव और उसके असली खरीदारों की हेसियत का पता चल गया है|अब सर्किल रेट पर नहीं बाज़ार भाव पर जमीन देने की बात करने लग गए हैं इतने पैसे देने के लिए मंत्रालय को अपने बड़ों की आज्ञा लेनी जरुरी है|
इसके अलावा एयर पोर्ट के लिए 433 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण करने में किसानों के विरोध का सामना कौन करेगा|

संसद ने पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और कहा ,पी ओ के सहित सम्पूर्ण जे & के भारत का अभिन्न अंग है

 संसद ने पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और कहा ,पी ओ के सहित सम्पूर्ण जे & के भारत का अभिन्न अंग है:

संसद ने पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और कहा ,पी ओ के सहित सम्पूर्ण जे & के भारत का अभिन्न अंग है:

पकिस्तान के निचले सदन में कल पास किये गए भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव के जवाब में भारतीय संसद ने भी कडा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया | स्पीकर मीरा कुमार ने निंदा प्रस्ताव पडा और सभी ने मेजें थपथपा कर इसका समर्थन किया|इस प्रस्ताव में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है कि भारत के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियों से अलग रह कर आतंकवाद के विरुद्ध जंग की अपनी वचनबद्धता का पालन करे |इसके अलावा पूरे विस्श्व को भी यह सन्देश दिया गया कि पाक के कब्जे वाले काश्मीर सहित जे &के भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा|
इससे पूर्व राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सरकार से पाकिस्तान के इस प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस की मांग की |श्री जेटली ने राज्यसभा में कहा कि आधिकारिक तौर पर ये पुष्ट हो गया है कि पाकिस्तान क्या चाहता है| अब समय आ गया है| भारत सरकार को कड़ा फैसला लेना चाहिए। पाकिस्तान से बातचीत का कोई फायदा नहीं है। इस तरह के प्रस्ताव पास करने से दोनों देशों के बीच शांति नहीं बहाल हो सकती है। इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा के लिए किसी एक तारीख का चयन कर चर्चा करा लेनी चाहिए। वहीं नेता विपक्ष के चर्चा की मांग पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार विदेश मुद्दे को लेकर बहस को तैयार है।उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा तय तारीख पर सरकार बहस के लिए तैयार है। उधर समाजवादी पार्टी के नेता कमाल फारूकी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मसले पर दखल देने का कोई हक नहीं है।
वहीं लोकसभा की प्रारम्भिक कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित करना पड़ा।सपा +बसपा+शिव सेना+भाजपा आदि ने भी मीरा कुमा के प्रस्ताव का समर्थन किया
बीजेपी ने मांग की कि संसद में पाकिस्तान के प्रस्ताव का विरोध होना चाहिए और इस मुद्दे पर बहस कराई जानी चाहिए। यशवंत सिन्हा के अलावा प्रकाश जावडेकर ने भी दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी संसद में अफजल को फांसी दिये जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया है |पाकिस्तान की इस हरकत को बीजेपी ने भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बताया है और और संसद से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की है|

जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

 जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

अखिलेश सरकार बेशक आज अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है मगर जिला महिला कांग्रेस ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए इसे काला दिवस की संज्ञा दी है और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है|
जिला मेरठ महिला कांग्रेस की सदस्यायों ने आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय जाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाये उन्होंने कहा के प्रदेश सरकार में लूट+ह्त्या+बलात्कार+डकैती+अपहरण +महिलाओं के अपमान का बोल बाल है| यहाँ अराजकता का राज है| कांग्रेस महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया|इस ज्ञापन पर चार लाल चूड़ियां भी रखी गई थी|
अध्यक्षा श्रीमती चाँद कपूर के न्रेत्तव में लगभग ५० महिलाओं ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन में भाग लिया|
इस अवसर पर प्रदर्शन कारियों ने प्रदेश में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता की आँखों में धूल झोंकना बताते हुए प्रदेश में चल रहे शासन को जंगल राज बताया|उन्होंने चेतावनी दी है की अगर इन अपराधों पर जल्द रोक नहीं लगी तो महिला कांग्रेस कमेटी सडकों पर उतरने को मजबूर होगी|उपाध्यक्षा गीता अरोड़ा ने बताया “प्रदेश में अपराधों का यह आलम है के यहाँ कोई सुरक्षित नहीं है|यहाँ तक के एक साल के जश्न में भी लूट खसोट जारी है ज्ञापन देकर रिक्शे से लौट रही एक सदस्या जय माला सैनी के कुंडल नौंच लिए गए हैं”|उन्होंने कहा “अखिलेश यादव को तुरंतहटा देना चाहिए उनकी पत्नी डिम्पल यादव एक महिला होने के नाते प्रदेश की महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होंगी|
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्षा गीता अरोड़ा+श्यामा देवी+सरोज बाल्मीकि+प्रभा पालीवाल +सीता शर्मा+एम् एल गौतम+डा. सुरेन्द्र सिंह+अमन दीप +दीपा+सारिका+संजय एडवोकेट+बस्सो बेगम+ कांता देवी+माला देवी+रेनू गौतम +अर्चना+राजवती आदि मौजूद थे|

पाकिस्तानी संसद ने भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया : भारतीय संसद में उबाल आया

अन्तराष्ट्रीय छेत्र में भारत की लगातार गिर रही साख से भारतवासियों के दिलों में सुलग रही आग की लपटें विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र के मंदिर

संसद

में भी दिखने लगी हैं|आज शुक्रवार १५ मार्च को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को उठाया गया |
संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु की फांसी के विरोध में पाकिस्तानी सरकार ने अपने बचे हुए चंद दिनों को भारत के विरुद्ध इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में कल पाकिस्तान की संसद में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करवा कर इन शेष दिनों को अगले चुनावों के लिए इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है|
इटली ने भारतीय मछुआरों के दो हत्यारों[नाविक] को शेल्टर दे कर भारतीय संप्रभुता को चुनौती दे दी है| श्रीलंका +नेपाल+चाईना आदि पहले से ही भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं|

पाकिस्तानी संसद ने भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया : भारतीय संसद में उबाल आया

पाकिस्तानी संसद ने भारत के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया : भारतीय संसद में उबाल आया


भाजपा ने इसे लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सरकार से पाकिस्तान के इस प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस की मांग की |श्री जेटली ने राज्यसभा में कहा कि आधिकारिक तौर पर ये पुष्ट हो गया है कि पाकिस्तान क्या चाहता है| अब समय आ गया है| भारत सरकार को कड़ा फैसला लेना चाहिए। पाकिस्तान से बातचीत का कोई फायदा नहीं है। इस तरह के प्रस्ताव पास करने से दोनों देशों के बीच शांति नहीं बहाल हो सकती है। इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा के लिए किसी एक तारीख का चयन कर चर्चा करा लेनी चाहिए। वहीं नेता विपक्ष के चर्चा की मांग पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार विदेश मुद्दे को लेकर बहस को तैयार है।उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा तय तारीख पर सरकार बहस के लिए तैयार है। उधर समाजवादी पार्टी के नेता कमाल फारूकी का कहना है कि पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मसले पर दखल देने का कोई हक नहीं है।
वहीं लोकसभा की प्रारम्भिक कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित करना पड़ा।
बीजेपी ने मांग की कि संसद में पाकिस्तान के प्रस्ताव का विरोध होना चाहिए और इस मुद्दे पर बहस कराई जानी चाहिए। यशवंत सिन्हा के अलावा प्रकाश जावडेकर ने भी दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी संसद में अफजल को फांसी दिये जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया है |पाकिस्तान की इस हरकत को बीजेपी ने भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बताया है और और संसद से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की है|

मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

 मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के फ़िलहाल राजनीतिक उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की सरकार ने आज ३६५ दिन पूरे भी कर लिए | सरकार दवारा मंहगे अखबारों में पहले पेज से लेकर अन्दर तक महंगे पेड और अनपेड विज्ञापन से छपवाए गए हैं |इनमे सरकार की उपलब्द्धियों के सभी ड्रम जोर से पीटे गए हैं| साईकिल रैली निकाली जा रही हैं| कन्याधन+बेरोजगारी भत्ता+वूमेन पावर लाईन+समाजवादी एम्बुलेंस सेवा+लैपटॉप वितरण यौजना के बाद अंत में अवस्थापना और ओद्यौगिक विकास को रखा गया है| वैस इस दिशा में केंद्र भी पीछे नहीं हैअमेठी में विकास के लिए ३ नए राजमार्गों का आज उदघाटन करवाया जाना है|यानि तू डाल डाल तो मे पात पात |
क्योंकि आज कल केंद्र और राज्य विकास की दौड़ में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं सो बस इसी श्रेणी पर नज़र टिक कर रह गई|इसमें सूचना एवं प्रोद्यौगिक निति+ उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्यौग यौजना+चीनी उद्योग + सौर ऊर्जा+कुक्कुट प्रोत्साहन को रखा गया है| आश्चर्यजनक रूप से इसमें एयर पोर्ट्स के विकास की बात नहीं कही गई है| इस सरकार में कानून व्यवस्था और महंगाई की दुहाई देने का कोई फायदा नहीं है |
अब इसे तो सभी मानेंगे कि मौजूदा दौर में किसी भी उद्योग को बढावा देने के लिए यातायात की सुविधा का होना जरुरी है |ट्रेन से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है|दशकों पहले मेरठ केतत्कालीन जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने ड्राई पोर्ट की घोषणा की थी जिसके लाभ से अभी तक लोग वंचित हैं|अब आते हैं हवाई यात्रा की सुविधा पर तो मेरा मानना है कि विकास के लिए एयर ट्रेफिक को बढावा दिया जाना जरुरी है| लेकिन दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन मंत्री की चौधराहट खत्म करने के लिए प्रदेश में इस दिशा में कोई कदम उठते नहीं दिख रहे|समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में वर्चस्व के लिए राजनीतिक लड़ाई जारी है| जैस जैसे २०१४ के चुनावों से नजदीकी बाद रहे है वैसे ही उत्तर प्रदेश कोई सरकार और केंद्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच कागजी घोड़ों के साथ साथ जुबानी तेवर बगावती रुख अख्तियार करने लगे हैं| प्रदेश सरकार अधिग्रहण के ग्रहण से मुक्त रहने का रौना रो रही है तो केन्द्रीय मंत्रालय मुफ्त में जमीन का अधिग्रहण प्रदेश सर्कार के हाथों ही करवाने पर तुली है| बेशक मौजूदा हवाई पट्टी प्रदेश सर्कार कि मिलकियत है और उसे केंद्र सरकार को देने को राजी है लेकिन अतिरिक्त भूमि के लिए किसानो से ओउने पौने दामो पर जमीन अधिग्रहण करके केंद्र को देने में आना कानी की जा रही है|
इस टालमटोली इसमें एक पेंच बताया जा रहा है| अगर प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण करती है तो छेत्र के सर्किल रेट्स जो शायद ९०० से १५०० रुपयों तक है ही देय होगा जबकि किसान अपनी भूमि के लिए कम से कम पांच हज़ार रुपये प्रति वर्ग मीटर की उम्मीद लगाये बैठे हैं|किसानो और प्रदेश सरकार को यह ज्ञान प्राप्त हो चूका है कि केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा किसानो से कोडियों के भाव भूमि लेकर बहु राष्ट्रीय कंपनियों को सोने के भाव दी जायेंगी|अब बताईये अपने सोने को कौन कोडियों के भाव दूसरों को देगा ?
अब ज़रा चीनी उद्योग के विकास का दावा भी देख लिया जाए तो मेरठ में ही गन्ना किसानो के उत्पीडन को लेकर चल रहे धरने को आज तीसरा सप्ताह हो चला है| गन्ना किसानों की इस उपेक्षा का दोष केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को कहीं ना कहीं जोडती जरुर हैं|

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा

जे & के में कल हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सुरक्षा कर्मियों को आज लोक सभा में श्रधाजलि अर्पित की गई| जम्मू कश्मीर के श्रीनगर[बेमिना] में आतंकवादी हमले में कल भारतीय जवानों की शहादत पर लोक सभा ने चिंता व्यक्त की और विपक्ष ने सरकार से बयान दिए जाने की मांग की| भाजपा सदस्यों तथा श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार तमिल मछुआरों की रिहाई की मांग का मुद्दा द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा उठाए जाने के कारण हुए हंगामे से लोकसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्षा मीरा कुमार ने श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल [C R P F ] ]के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और शहीद जवानों को सदन द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद प्रश्नकाल शुरू करवाया।
विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने इस घटना पर सरकार से बयान दिए जाने की मांग की। मुख्य विपक्षी दल के अन्य सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर अपनी नेता की बात का समर्थन करते देखे गए।

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा


श्रीमति सुषमा ने कहा कि बार बार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और केवल सदन में श्रद्धांजलि देकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर ली जाती है।उन्होंने अजमेर शरीफ के दीवान द्वारा पाकिस्तान के पी एम् की विजिट का विरोध करने के लिए उन्हें सलाम किया लेकिन इसके साथ ही सरकार की पाकिस्तान के प्रति ढुल मूल नीति की आलोचना भी की |उन्होंने सुबह श्रद्धांजलि देते समय सत्ता पक्ष के अग्रिम पंक्ति के नेताओं की अनुपस्थिति पर सवालिया निशान लगाते हुए उन पर संवेदना हीन होने का आरोप भी लगाया | नेता प्रतिपक्ष ने आमर्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट [A F S P A] का जिक्र करते हुए कहा के जिस इलाके में यह हमला हुआहै वहां से ही अफस्पा हटाने की सिफारिश की जा रही है|उनके इतना कहने के साथ ही दूसरी तरफ बैठे काश्मीर के सांसदों ने जोर शोर से इसका विरोध किया और अफस्पा हटाने के मांग को बल दिया|गौरतलब है कि कल श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक स्कूल के निकट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे

जम्मू + कश्मीर की विधान सभा में आज कल अफज़ल गुरु के शव को वापिस मंगाने के लिए चल रहे सियासी शोर शराबे का लाभ आतंक वादियों ने उठाया और शहर के बेमिना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमला कर दिया | इस आत्मघाती हमले में पांच जवान शहीद हो गए और कम से कम सात अन्य घायल हुए हैं। दो आतंकवादी भी मारे जाने की पुष्ठी की जा चुकी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने हथियारों से भरे स्पोर्ट्स बैग[किट] लेकर कैम्प परिसर में प्रवेश किया था |इस परिसर के एक हिस्से में कुछ युवाओं द्वारा क्रिकेट का गेम खेला जा रहा था| ।
गृहसचिव आरके सिंह के अनुसार शुरुआती जांच से लगता है कि मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान से आए थे। सीमा पार से कुल चार आतंकवादियों के घुसने की खबर थी शेष दो आतंकवादियों के लिए तलाशी जारी है| सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हैं।

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे


इस घटना की जानकारी राज्य विधान सभा में शेयर करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन को बताया कि सुबह हुए हमले में तीन नागरिक भी घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।उन्होंने पांच जवानों की शहादत की जानकारी भी दी|
आईजीपी (कश्मीर) अब्दुल गनी मीर द्वारा घटनास्थल पर संवाददाताओं को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस हमले में पांच [सी आर.पी ऍफ़]जवान शहीद हो गए हैं और सात घायल हुए हैं। घायलों में चार से पांच सीआरपीएफ के जवान हैं।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमला करने वाले दो आतंकवादी थे या तीन, जिन्होंने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बेमिना स्थित सीआरपीएफ शिविर के इर्द..गिर्द पुलिस पब्लिक स्कूल तथा कई सरकारी इमारतें हैं। हालांकि, संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के अवशेष लौटाने की मांग को लेकर अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल की वजह से स्कूल बंद था।इससे पहले जनवरी 2010 में इस तरह की घटना हुई थी। अब तक
जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियों ने आतंकी हमले की निंदा की है। पीडीपी ने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं हो सकता | रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने राज्य में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट को जरूरी बताया है |इस घटना से एक बात कहनी जरुरी है के केंद्र की संसद और जे &के विधान सभा में आये दिन असंतोष से सियासी स्थिरता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है |ऐसे में मौके की घात लगाए आतंकवादी अपने छोटे मोटे मकसद में कामयाबी हासिल कर ही लेते हैं|यदि राज्य में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट जरुरी है तो उसे सख्ती से लगाया जाना ही चाहिए |

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा ख्वाह्म्खाह दुखियारा कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये लोगों को क्या हो गया है?देखो तो आये दिन इन्हें केवल हसाडे जवाईं राजा ही दिखाई देने लगे है|आये दिन इन बेचारों पर कभी हरियाणा तो कभी राजस्थान में जमीन घोटालों के आरोप उछालते रहते हैं | कल तक तो ये लोग सडकों पर उतरते थे अब तो इन्होने संसद ही रोकनी शुरू कर दी है|छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है| ओये लगता है की हसाडे मुल्क में अब इमानदारी से व्यापार करना भी गुनाह होगया है|

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है

झल्ला

हाँ चतुर सुजाण जी वाकई वड्डे लोगाँ दियां वड्डी वड्डी गल्लां |अब आपके सबसे बड़े परिवार के दामाद के तो नाम में भी बडापन है |रोबर्ट वढेरा वढेरा का मतलब ही होता है बड़ा|ये तो आप जी को पता ही होगा कि बड़े मारें तो रोने भी नहीं देते | अशोक खेमका का उदहारण सामने है |इन बड़ों के गणित भी अलग ही होते हैं इनके तो देने वाले बीस पंजे भी सवा सौ होते हैं और लेने वाले बीस पंजे अस्सी ही निकलते हैं|