Ad

Category: Economy

सितम्बर से हज कराने का ठेका एयर इंडिया को दिया

लगातार घाटा और आलोचना झेल रहे एयर इंडिया को ६०० करोड़ रुपयों का हज कांट्रेक्ट मिल ही गया|पहले यह कांट्रेक्ट मारण की स्पाईस जेट को दिया गया अब एयर इंडिया अपने दम पर साठ हजार भारतीयों को हज कराएगी।
पूर्व मेंहज एक्ट के अनुसार हज कराने का दाईत्व एयर इंडिया को है साउदी अरब के सहयोग या पार्टनरशिप से ५०%कार्य एयर इंडिया के हिस्से में आता है लेकिन अज्ञात कारणों से मात्र दो महीनो में ही हज यात्रा कराने का ६०० करोड़ का ठेका डी एम् के के मारण की अनुभवहीन कंपनी स्पाईस जेट को दे दिया गया था इसके बाद मंत्री बदले और कांट्रेक्ट में कई अनियमितताएं पाई गई और नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने इसे कैंसिल कर दिया था |
अब ६०० करोड़ का बिजनेस एयर इंडिया को दिया गया है जोकि सितम्बर माह से शुरू होगा इससे कंपनी की हालत कुह सुधारने की उम्मीद बन रही है लेकिन तब तक बर्खास्त पायलटों की वापसी पर कोई कारगर निर्णय ले लिया जाना चाहिए

नलकूप किसानो से सामान बिल वसूला जाए =जयंत

युवा सांसद जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में नलकूप किसानो से एक सामान बिल वसूले जाने की मांग की है
पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की राजनितिक और पारिवारिक गद्दी के वारिस और रालोद के अध्यक्ष सिविल एविएशन मंत्री चौधरी अजित सिंह के पुत्र जयंत सिंह ने सी एम् को एक पत्र लिखा है जिसमे बुन्देलखंड और ताज ट्रिपेजियम ज़ोन में प्रयोग किये जा रहे सामान्य और निजी नलकूप के लिए सामान बिल को वसूले जाने की मांग की गई है|
गौरतलब हे की पूर्व में[2004] अबाध बिजली दिए जाने के आश्वासन पर दरें बढाई गई थीं मगर ऐसा नहीं हुआ इसीलिए समय समय पर रोल बेक की मांग उठती रहती है\

अमेरिकी तेल में रुपया २४ पैसे फिसला शेयर ३०० पाईन्ट्स से तरंगवित हुआ

भारतीय ५५.५८ में आज एक अमेरिकी डालर बिका \तेल आयातकों के दबाब में आज डालर मजबूत हुआ और भारतीय रुपया २४ पैसे कमजोर हो गया शेयर बाज़ार यदपि ३०० पाईन्ट्स पर तरंगवित हुआ मगर रुपया अमेरिकी तेल में२४ पैसे फिसल गया |

.

स्पाईस जेट ने पहली तिमाही में ५१% लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटा झेल रही मारण की एयर लाईन्स स्पाईस जेट ने ३० जून के तिमाही के लिए १४०६.७४ करोड़ रुपयों की सेल्स दिखा कर ५१% लाभ दर्ज कराया है |२६% यात्री और २४% कीमंते बदने से यह लाभ की स्थिति आई है| तेल की कीमतों में बढोत्तरी +वेतन वृधि और ६०० करोड़ रुपयों के हज के लिए ठेके के केंसिल होने के बावजूद लाभ दर्ज कराया गया है |

भारतीय रुपया शुरूआती दौर में १४ पैसे मजबूत हुआ

बाज़ार के शुरूआती दौर में इंटर बैंक फारेन एक्सचेंज में भारतीय रुपया १४ पैसे मज़बूत होकर एक डालर के मुकाबिले ५५.२० पर जा पहुंचा शुक्रवार को रुपया डालर के मुकाबिले ५५.३४ पर बंद हुआ था |
सेंसेक्स भी आज ऊंचाइयां छु रहा है \बी एस ई बेंच मार्क इंडेक्स के अनुसार सेंसेक्स ०.८६%बढ कर १४४.९९ पाईन्ट्स गेन्स कर चुका है|

गूगल ने गूगल फायबर से किया स्पीड क्रांति का आगाज़

गूगल ने एक जी बी प्रति सेकण्ड की गति वाले गूगल फायबर को इंट्रोड्यूस करके इंटर नेट की दुनिया में एक नई क्रान्ति की शुरुआत कर दी है|
फिलहाल अमेरिका के मिसौरी कंसास में इसे लागू किया गया है और भारत में आने में अभी कुछ समय लग सकता है|एक जी बी की स्पीड और एक टेरा बाईट की स्टोरेज क्षमता होगी | इससे सर्चिंग आसान होगी और लम्बे लम्बे विडियो आराम से देखे जा सकेंगे |

चेंबर आफ कामर्स & इंडस्ट्रीज ने किया मेयर का अभिनन्दन

बाम्बे बाज़ार स्थित वेस्टर्न यूं पी चेंबर आफ कामर्स & इंडस्ट्रीज में आज नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलुवालिया का अभिनन्दन किया गया ||इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष अरविन्द नाथ सेठ ने शहर की हालत सुधारने के लिए अनेक उपयोगी सुझाव भी दिए \श्री सेठ ने अंडर ग्राउंड ड्रेनेज और नाली के पानी को चारों और बांटने का सुझाव भी दिया \
मेयर ने सभी सुझावों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया |इस अवसर पर एस पी देशवाल,आर के जैन, त्रिलोक आनंद आदि उपस्थित थे

समोसे पर पाक में मचा घमासान हुआ आसान

समोसे पर पकिस्तान में मचे घमासान को सुप्रीम कोर्ट ने आसान कर दिया है अब वहां समोसे की कीमत तय करने का अधिकार अब सरकार के पास नहीं रहेगा |
वहां समोसे की मांग मुक़द्दस रमजान के दौरान काफी बढ जाती है | ऐसे में ओउने पौने दामो समोसा बेचा जाता है\प्रांतीय सरकार ने २००९ में समोसे का दाम ६/=तय करदिया था जबकि पंजाब फ़ूड स्टफ कंट्रोल एक्ट १९५८ के अंतर्गत यह उनके अधिकार से बाहर बताया जा रहा है| बेकर्स ने इसे मानने से इनकार कर दिया इससे वहां प्रांतीय सरकार और पंजाब बेकर्स &स्वीट फेडरेशन में खींचातान रहने लगी यहाँ तक कि हाई कोर्ट ने भी बेकर्स को टरका दिया था अब सुप्रीम कोर्ट ने बेकर्स को न्याय दिया है|
भारत में कभी समोसे कि कीमत को लेकर कभी विवाद रहा \ फ़िल्मी गानों तक या फिर राजनितिक कटाक्षों तक ही सिमित रहा|यूं तो समोसे का इतिहास बेहद पुराना है और आलू से लेकर काजू बादाम तक के समोसे बनते रहे हैं |अब हवाई जहाज में अगर समोसा लेना हो तो १२०/=देने पड़ते हैं ऐसे में पकिस्तान के ६/=[भारत के ३.५०/=]कि कौन पूछता है|

मुंशी प्रेम चंद साहित्य को बेचने उतरा इस्कान

जमीन से जुड़े भारतिओं के जीवन के निचोड़ को शब्दों में पिरो कर लिखी गई मुंशी प्रेम चंद की अमर कहानियों को आम पाठकों तक पहुंचाने के लिए इस्कान ने कृष्ण भक्ति के चुम्बकीय तरंगे उछाली |
मेरठ के चेतन काम्प्लेक्स में निम्बस बुक स्टाल पर मुंशी प्रेम चंद साहित्य मेले का आयोजन हुआ \ बुधवार को कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण ने फीता काट कर इसका उदघाटन किया इस अवसर पर इस्कान ने हरिनाम संकीर्तन भी किया

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ ६/= महँगा

तेल कम्पनियों ने राज्य में सीधे पेट्रोल+डीजल+घरेलू गैस के दाम बड़ा दिए हैं|
गैस सिलेंडर में ६/= का इजाफा किया गया है| नई दरें अब इस प्रकार होंगी

पुराने रेट्स नए रेट्स
पेट्रोल ७३.४५ ७४.१५
डीजल ४३.३० ४३.९४
घरेलू गैस का सिलेंडर ३९९/= ४०५/=