Ad

Category: Economy

रुपया और सेंसेक्स शुरुआती बाज़ार में लुडके

बाज़ार के शुरूआती व्यवसाय में भारतीय रुपया और सेंसेक्स दोनों ही गच्चा खा गए हैं|
बैंकों और आयातकों द्वारा अमेरिकी डालर की मांग बढ जाने से भारतीय रुपया ३१ पैसे [५६.१५]नीचे आ गया है बीते दिन रुपया ५५.८४ पर बंद हुआ था
जबकि बी एस ई का बेंच मार्क सेंसेक्स भी ०.६७% या ११५.९५ पईन्ट्स लुडक कर १७.१०८.४१ पर आया

.

बिजली मेनेजर्स देखो दिन में भी स्ट्रीट लाईट्स जल रही हैं

सयानो के लिए कहा गया है कि जल बाड़े नाव में या घर में दाम बाड़े तो दोनों हाथों से उसे बाहर उलीचना चाहिए शायद इसी उपदेश का पालन करने के लिए प्रदेश का बिजली विभाग दिन में भी स्ट्रीट लैम्प्स जला कर रखता है | यूं पी पर अक्सर कोटे से अधिक बिजली लेने का आरोप लगाया जाता है और सोमवार की रात तीनो ट्रिप ग्रिडों के ट्रिप हो जाने के लिए भी यही दलील दी जा रही है यूं पी में उद्योगों की बिजली तीन दिन के बाद बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
इस सब के बावजूद दिन में लेम्प्स को जला कर रखना किसी भी द्रष्टि से दानिशमंदी नहीं कहा जा सकता |
फोटो में दिखाया गया लेम्प एक उदहारण मात्र है यह २६-०८-२०१२ मेरठ के पाश इलाके में बुद्धिजीवियों के बिजली विभाग से सटे इलाके में सारे दिन जलता पाया गया है

उद्द्योगों को हो गई नसीब बिजली

: तीनो ट्रिप ग्रिडों को ठीक कर लिए जाने के तमाम दावों के बावजूद यूं पी में उद्योगों की बिजली बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
काफी संख्या में उद्दमी मुख्य अभियंता केएन उपाध्याय से मिले और बिजली कटौती पर शिकायत दर्ज कराई। शहर में शाम छह से रात दस बजे कटौती न करने, उद्योगों की तरह व्यापारियों को भी 24 घंटे बिजली देने, शहरी क्षेत्र में एकमुश्त जमा योजना लागू करने, नए कनेक्शन देते समय उपभोक्ताओं को उत्पीड़न न करने सहित तमाम मांगे रखीं।शहर के कई हिस्सों में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली की आपूर्ति ठप रही। बिजली कर्मचारियों को फाल्ट सही करने में काफी वक्त लगा

एविएशन फ्यूल हुआ अब ६५००५.५९ प्रति के. लीटर

इन्डियन आयल कंपनी द्वारा वायुयान के ईंधन[ऐ टी ऍफ़]की दरें साडे चार परसेंट बड़ा दी है |इससे हवाई यात्रा के और महंगे हो जाने के आसार हो गए हैं|
२७९७.४१ बड़ा कर एविएशन फियुल की कीमत दिल्ली में अब ६५००५.५९ प्रति के. लीटर हो गई है|इससे पूर्व पंद्रह दिन पहले ही १.७%की बढोत्तरी की गई थी

मारुती सुजुकी के १० फरार नेताओं को गिरफ्तार किया

मारुती सुजुकी मानेसर में १८ जुलाई को की गई आगजनी के दोषी यूनियन के १० नेताओं को आज हरियाणा पोलिस ने गिरफ्तार कर लिया है \११४ गिरफ्तारी दिखाई जा चुकी हैं|आज गिरफ्तार होने वाले नेताओं में राम मेहर और सरबजीत सिंह भी हैं|
एक सुपरवाईजर और वर्कर में कहासुनी पर वर्कर्स ने मारुती सुजुकी में आग लगा दी थी वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी कुमार देव की जलने से मृत्यु हो गई और १०० लोग घायल हो गए |२१ जुलाई को कंपनी में ताला बंदी की घोषणा कर दी गई
इस घटना से निवेशकों में भय और देश में असंतोष व्याप्त हो गया था |कंपनी के जापानी अधिकारियों ने दोषिओं को सजा दिए जाने की मांग की थी|तभी से हरियाणा पोलिस कडाई से दोषियों की पकड़धकड़ में लगी रही इसी कड़ी में आज १० की गिरफ्तारी हुई है

पाकिस्तान से ऍफ़ डी आई को मंजूरी

भारत और पकिस्तान में आपसी सौहार्द बढाने के उद्देश्य से आज भारत सरकार ने पाकिस्तान से ऍफ़ डी आई [विदेशी निवेश] की इजाजत दे दी है पाकिस्तान के व्यापारियों को भारत में दौरा करने के लिए जल्द ही परमिशन जारी कर दी जायेगी
१९४७ के बाद से तीन युधों की विभिषका झेल रहे ये दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं इसीलिए दोनों के विकास के लिए आपसी सहयोग और सौहार्द जरूरी है
२००८ को मुम्बई अटैक के बाद आई रिश्तों में खटास को दूर करने के सभी संभव प्रयास किये गए मगर अभी फिर सीमा पर एक सुरंग मिलने से संबंधों में आई थोड़ी कटुता को कुछ हद तक ऍफ़ डी आई से दूर किया जा सकेगा

न्यू दिल्ली टेलीविजन ने ठोका धोकाधडी का मुकद्दमा

न्यू दिल्ली टेलीविजन [‘एनडीटीवी’] ने ‘नीलसन’ कंपनी के खिलाफ उसके गलत रेटिंग के लिए, न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट में मुकदमा दायर करके 26 जुलाई, 2012 को कम से कम 1.3 बिलियन यूएस डॉलर के हर्जाने की मांग की है। इसमें अन्य मुद्दों के अलावा कानूनी फीस भी शामिल है। ‘एनडीटीवी’ के द्वारा – ‘नीलसन कंपनी’, ‘’, ‘कंतार मीडिया रिसर्च’, पर गलत आंकड़े पैदा करने का आरोप लगाया है \वैसे तो ये दोनों कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है मगर भारत में इन दोनों ने मिल कर व्यवसाय किया है ‘एनडीटीवी’ ने अपनी शिकायत में कहा है कि इनके गलत रेटिंग की वजह से ‘एनडीटीवी’ को काफी नुकसान हुआ है

ट्रिप हुए तीनो पावर ग्रिड बहाल हो गए

बिजली के महा संकट से देश को आज सुबह ९.३० बजे उबार लिए जाने का दावा किया गया है कल दोपहर करीब एक बजे तीन ग्रिड ठप्प पड़ गए थे।\ उत्तरी ग्रिड, पूर्वी ग्रिड और पूर्वोत्तर ग्रिड को आज सुबह करीब 9:30 बजे बहाल कर लिया गया है ।
सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड ने एक बयान में कहा कि सभी तीन क्षेत्रों को 100 प्रतिशत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। दिल्ली सहित उत्तरी क्षेत्र में 30,081 मेगावाट की पूर्ण बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
कल देर शाम तक पूर्वी क्षेत्र के केवल 50 प्रतिशत हिस्से में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा सकी। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए कल शाम ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर ली गईथी ।

यद्यपि ग्रिड ठप्प पड़ने की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है,\ अधिकारियों और ऊर्जा [अब पूर्व]मंत्री ने कुछ राज्यों द्वारा क्षमता से अधिक बिजली लिए जाने को मुख्य कारण बताया है |सुशील कुमार शिंदे ने तो अपनी पीठ थप थपाते हुए यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका में चार दिनों के बाद ग्रिड ठीक हो पाया था भारत में तो महज़ कुछ घंटों में ही इसे ठीक कर लिया गया है लेकिन सी एन एन पर राज दीप सरदेसाई को जवाब देते हुए अमेरिकी जवाबदेही को भारत में लागू किये जाने कि बात टाल गए

रुपया ने शुरूआती दौर में १० पैसे की मजबूती पकड़ी

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डालर के मुकाबिले १० पैसे मजबूती के साथ खुला
आर बी आई द्वारा विदेशी मुद्रा में हुई आय को सिमित अवधि तक अपने पास रखने की अनुमति दिए जाने के बाद रुपये में यह मजबूती आई है |कल ५५.६५ पर बंद हुआ रुपया आज ५५.५५ पर खुला ।

रुपया गिरा सेंसेक्स सम्भला सोना चांदी चमके

भारतीय रुपया आज भी बडत लेने में असफल रहा अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले सात पैसे गिर कर बंद हुआ आर बी आई की सपोर्ट नहीं मिलने से रुपया ऊपर नहीं उठ सका और ५५.६५ पर बंद हुआ
\लेकिन तेल+गैस+आई टी में आई मजबूती से सेंसेक्स ९२ पाईन्ट्स चड़ा|आर बी आई का दखल भी रहा \
सर्राफा में सोना और चांदी दोनों चमके सोना २२० की बडत से ३०५२०/=[१०ग्रम]और चांदी ने १५०० की छलांग लगा कर ६३५००/=खरीदारी और ६४५०० की बिक्री पर पहुंचे|