Ad

Category: Jhalli Gallan

पंजाब में शहीदों के शव और हरियाणा में सिक्कों की टकसाल मिलने से बादल+हुड्डा की हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

स्वतंत्रता सेनानी इतिहासकार

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये उधर पंजाब के अजनाला से १८५७ के अमर शहीदों के शव निकल आये और इधर हरियाणा के रोहतक[ बोहर माजरा] में मि‍हि‍र भोज -काल की एक हजार साल पुरानी सिक्के ढालने वाली टकसाल खोज निकाली गई है|विश्व में भी हसाड़ी साख बढ़ेगी और अंग्रेजों का मुह काला होगा | ओये अब शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी और भारतीय इतिहास एक नई करवट लेगा |

झल्ला

भोले राजा यहाँ तक तो ठीक है लेकिन झल्लेविचारानुसार चुनावी मौसम में इन महत्पूर्ण खोजों को उजागर किया गया है ऐसे में अगर इन खोजों को राजनीती के चश्मे से देखा जाये तो २०१४ में १६वी लोक सभा के लिए होने वाले चुनावों में पंजाब में अकाली+भजपा गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस के महारथियों को अपनी अपनी तलवालें भांजने का मौका जरूर मिल जाना है अर्थार्त पंजाब में शहीदों के शव और हरियाणा में सिक्कों की टकसाल मिलने से बादल+हुड्डा की हो जाणी है बल्ले बल्ले दोनों ने चुनावों में भंगड़ा पा कर कहना है कि यूरेका यूरेका यूरेका

कांग्रेस ने जिसे बेइज्जत किया उसी जनरल वी के सिंह को भाजपा ने बाईज्जत अपना नेता बनाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मजा आ गया ओये जिस देश भक्त जनरल वी के सिंह को बेइज्जत करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी उसी जनरल साहब को बाईज्जत हसाड़ी पार्टी में नेता बना लिया गया है और जनरल साहब ने एलान भी कर दिया है कि देश में ‘‘राष्ट्रवादी विकल्प’’ केवल हसाड़ी भाजपा पार्टी ही दे सकती है।ओये हो गई न बल्लेबल्ले

झल्ला

सेठ जी कहा गया है कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है और ऐसे दोस्त को कहाँ ही पड़ता है कि ईस्ट या वेस्ट माय पार्टी इज बेस्ट[East Or West My Party Is Best]

शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति ,हिन्दू धर्म की मान्यताओं+इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध एक और किताब पर बैन की मांग करेगी

पुस्तकों में हिन्दू धर्म की मान्यताओं+ क्रान्तिकारियों+इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति की जंग रंग लाने लगी है पेगुइन पब्लिसर्स के विरुद्ध कानूनी लड़ाई जीतने के पश्चात अब फिर एक और किताब के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर ली गई है जिसकी घोषणा कल मार्च 1, २०१४को दोपहर 3.30 बजे प्रेस क्लब आफ इंडिया, नई दिल्ली में की जायेगी समिति के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता ने यधपि आज उस किताब का नाम खोलने में असमर्थता जाती है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि कल इसका खुलासा कर दिया जायेगा इस कार्यक्रम में
श्री दीनानाथ बत्रा, संयोजक – शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति
श्री अतुल कोठारी, सचिव – शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
श्रीमती मोनिका अरोडा – अधिवक्ता विचार व्यक्त करेंगे
श्री गुप्ता ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2014 को श्री शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के संयोजक श्री दीनानाथ बत्रा तथा अन्य और पेगुइन पब्लिसर्स के मध्य में सिविल सूट नं. 360/2011 के मध्य अनुबंध हुआ है जिसके तहत पेगुइन बुक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने तत्काल प्रभाव से हिन्दुत्व तथा वैकल्पिक इतिहास की पुस्तक को तत्काल वापस ले लिया है तथा उसके द्वारा अपने खर्च पर सम्पूर्ण पुस्तकें देश से एकत्रित करा ली जाएगी और उनको नष्ट कर दिया जाएगा. यह पुस्तक पुनः से प्रकाशित नहीं होगी. पुस्तक में हिन्दु देवी-देवताओं का अपमान, क्रान्तिकारियों तथा इतिहास को विकृत रूप से प्रस्तुत करने के परिणामस्वरूप यह मुकदमा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश साकेत की अदालत में केस दर्ज किया गया था.
आपत्तिजनक अंश जैसे:-
 गांधी जी एक विचित्र व्यक्ति थे जो छोटी-छोटी लड़कियों के साथ सोते थे – पृष्ठ-625
 स्वामी विवेकानन्द ने लोगों को गोमांस भक्षण का सुझाव दिया- पृष्ठ-639
 लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के प्रति निष्ठावान थी- पृष्ठ-586
 हिन्दुओं का कोई मूलग्रन्थ नहीं है- पृष्ठ-25
 सीता लक्ष्मण पर आरोप लगाती है कि लक्ष्मण की उनके प्रति कामभावना है – पृष्ठ-14

सहारा श्री सुब्रत रॉय की जेल नही बल्कि निवेशकों के २० हजार करोड़ रुपयों के खेल पर नजर रखो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सहारा का निवेशक

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सुप्रीम कोर्ट ने हसाड़ी फरयाद सुन ली| माननीय न्यायाधीश महोदय ने ,२० हजार करोड़ रूपये दबाये बैठे, अकड़ू सहारा श्री सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं ओये हुन ते हसाडे खून पसीने की कमाई हमें मिल ही जाणी हैं

झल्ला

ठीक है भोले शाह जी आप जी के पैसे को दबाने और फिर सर्वोच्च न्यायालय की मानहानि का दंड तो मिलना ही चाहिए लेकिन क्या इससे पैसा मिल जायेगा|इस पर झल्ले को संदेह है इससे पहले ऐसी एक कुबेर फाइनेंस कंपनी का केस भी चला था उसके मुखिया को जेल भी हुई थीउसका अरबों रूपया आर बी आई में जमा भी है लेकिन निवेशकों का पैसा अभी तक नहीं मिला है उनमे से कई लोग मोह माया के बंधन से मुक्ति भी पा चुके हैंसाउथ की गरुडा फाइनेंस का भी कुछ कुछ ऐसा ही जाल रहा है इसीलिए जेल पर नहीं, पैसे के खेल पर नजर रखो

सिंधु रक्षक क्या डूबा मुम्बई में सिंधु रत्न[पनडुब्बी] से भी धूआं उठ गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी नौ सैनिक

ओये झल्लेया लगता है कि मुम्बई का समुद्र अब सुरक्षित नहीं रहा| पिछले अगस्त में सोणी सिंधु रक्षक[ SindhuRakshak पनडुब्बी] मुम्बई के समुद्र में क्या डूबी अब सिंधु रत्न [SindhuRatnaपनडुब्बी]पर भी आफत आ गई है|अभी तक पहले वाली दुर्घटना की जांच मुकम्मल नहीं हुई के ये नई घरेड़ पड गई|ओये अगस्त में अट्ठारह होनहार शहीद हुए थे और पी टी आई ने आज अभी तक ५ के बेहोश होने की पुष्टि कर दी है |इसके अलावा टी वी रिपोर्ट्स के अनुसार दो लापता बताये जा रहे हैं|ओये ओनली सात महीनों में यह तीसरी घटना हो चुकी है लेकिन विदेशों से आयातित महंगे युद्धपोतों की सुरक्षा के प्रति सरकारी मोहल्लों में संवेदनशीलता नदारत हैथोड़ा बहुत मुआवजा दे कर अगले काण्ड का इन्तेजार शुरू हो जायेगा |यारा सिन्धुरक्षक के डूबने से हसाडे सिंधुरत्न खतरे में पड गए| यार ऐसे में समुद्री रास्तों से हमला होने पर उसे कैसे रोका जा सकेगा?

झल्ला

पहले इम्पोर्टेड[चीन को छोड़ कर] सामान के प्रति गुणवत्ता की गारंटी दी जाती थी लेकिन अब तो बेहद महंगी+ भारी भरकम इम्पोर्टेड सबमरीन में खोट से हसाडे होनहार सिपाहियों की अमूल्य जान भी जाने लग गई है मगर हसाडे सारे अली कुली चुनावों में अपनी गोटियां बैठाने में बिज़ी हैं जब इनकी कुर्सी बच जायेगी तभी सब मरीन के विषय में सोचा जायेगा

.

मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने तो लगी है लेकिन चुनावों के बाद किसी जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट न आ जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित मुस्लिम वोटर

ओये झल्लेया हुन ते मजा ही आ गया |२०१४ के चुनाव आ रहे हैं और सारे राजनीतिक दलों को हसाड़ी याद आ रही है |हमारी वोटों को बटोरने के लिए तीसरा फ्रंट बनने से पहले ही सम्प्रदायिकता के नाम की उलट बाज़ियाँ खाने लग गया है|यहाँ तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राज नाथ सिंह भी २००२ के दंगों के लिए माफ़ी मांगने को तैयार हो गए हैं |कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने तो दिल्ली की शाही ईद गाहके वार्षिक इत्जमा में कमाल ही कर दिया लाखों अकीदतमंदों की मौजूदगी में इमाम साहब के हाथों सम्मान और आशीर्वाद हासिल कर लिया|जुम्मा जुम्मा आठ दिन की”आप”पार्टी ने भी हमारी बिरादरी को खुश करने के लिए नरेंद्र मोदी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं| ओये अब तो मुस्लिम वोटरों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

मेरे भोले भाई मियाँ हसाडे मुल्क में चुनावों के मौसम में मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने लगती है लेकिन चुनावों के बाद जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कुछ अलग ही नजारा पेश करती दिखाई देती है| झल्लेविचारानुसार शायद ये इसीलिए है क्योंकि हमारे मुल्क में मुस्लिमों को टोपी पहनाना साम्प्रदाइकता नहीं माना जाता बल्कि उनकी टोपी नही पहनना ही साम्प्रदाइकता की निशानी बना दी जाती हैं|

M.Hamid Ansari Released Commemorative Posatage Stamp in Honour of Maulana Hasrat Mohani

M. Hamid Ansari Released Commemorative Posatage Stamp in Honour of Maulana Hasrat Mohani
The Vice President of India, M. Hamid Ansari released a commemorative postage stamp in honour of Syed Fazl ul Hasan Popularly Known as Maulana Hasrat Mohani,Maulana Was a Poet And freedom fighter,.Pakistan Post Office has already issued Commemorative postage stamp of Rs 3 denomination on Maulana Hasrat Mohani on January 23, 1989.
Addressing on this occasion, V P said that Maulana Hasrat Mohani was an eminent poet and freedom fighter and an incomparable person.
He was the first person, who raised the issue of ‘complete independence’ in Indian National Congress Meeting in Ahmedabad in 1921. We should always remember his contributions and should try to fulfil his dreams.
Maulana Hasrat Mohani was a great uncompromising freedom fighter from early twentieth century. He was an eminent poet who used to Ghazal poetry – a purely genre of love poetry – for political subjects and gave it a new turn.
He is called Mohani as he was from Mohan in UP[UNNAO]. He was great freedom fighter and never accepted British rule over India. He was great admirer of Lokmanya Tilak as he said “Freedom is my birth right” and always used to refer him as Tilak Maharaj, even in his poetry. He was so absorbed in the freedom movement that he became totally indifferent to any suffering, pain or pleasure.
Photo Caption
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari releasing a commemorative postage stamp in honour of Maulana Hasrat Mohani, a freedom fighter, at a function, in Vice President House,
6, Maulana Azad Road , New Delhi-11. on February 25, 2014.
The Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah is also seen.

पञ्च निर्णय के आउट होने तक गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को पैंडिंग रखो”मोइली”जी शरमाने की नौबत नहीं आयेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का उतेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है पेट्रोल मंत्री एम. वीरप्पा मोइली के तैल की धार तो देख सीधे प्रधान मंत्री को दो टूक जवाब दे दिया और चुनावी सीजन में भी कह दिया कि लक्ष्य से कम गैस उत्पादन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का केजी.डी6 गैस फील्ड्स के ठेके को कैंसिल नहीं किया जा सकता |ओये ऐसे तो ख़ाक हो जायेंगे हम उनको खबर होने तक

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों ने फ़रमाया है कि” खाये मुंह लज्जाये ” लेकिन ये तो “खाय मुँह गुर्राए “|
ठीक है ये गैस निकालने में कमी का मामला अभी पंच निर्णय की प्रोसेस [प्रक्रिया] में पैंडिंग है लेकिन झल्लेविचारानुसार इस कथित पञ्च निर्णय के आउट होने तक गैस के दामों में डबल बढ़ोत्तरी को भी पैंडिंग रखा जाता तो शायद शरमाने +लज्जाने +धकियाने+और गुर्राने की नौबत नहीं आती

इंडिगो+स्पाइस जेट+गो एयर में हड़कम्प:टिकेट्स75 %तक सस्ते:क्या वाकई ये बजट एयर लाइन्स हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों को कौन सी भसूड़ी पड़ गई|गो एयर की रीस में इंडिगो+स्पाइस जेट जैसी बजट एयर लाइन्स ने भी अपने टिकेट्स ७५ % तक सस्ते कर दिए हैं | लेकिन यारा स्पाइस जेट ने एक अप्रैल शुरू होने वाली यात्रा में यह रियायत देने की घोषणा की है ओये अगर ये अप्रैल फूल नहीं हुआ तो यात्रा में स्वाद आ जायेगा

झल्ला

भापा जी इस छूट से एक बात तो साबित होती है कि ये एयर लाइन्स अभी तक सस्ती या बजट एयर लाइन्स होने का ढोल पीट रही थी मगर वास्तव में सबसे महंगी एयर लाइन्स साबित हो रही हैं झल्लेविचारानुसार बेशक टाटा की एयर एशिया के आने की धमक से इंडिगो +स्पाइस जेट+गो एयर में भी हड़कम्प मच गया हैलेकिन इसके साथ ही एक अप्रैल से छूट देने के पीछे एक सन्देश दिया जा रहा है कि देश में एयर ट्रैवेलर्स के साथ राष्ट्रीय नियामक को भी अप्रैल फूल बनाने में ये लोग कितने सक्षम हैं|

होली के स्वगातार्थ हो रहा शायद अभ्यास ,मौसेरे थे ओनली दो अब तीन मचावें शोर

चोर चोर का देखो भैया शोर मचा चंहु और,चोर, चोर ढूंढ़ने लगे मिल्या चोर नहीं कोई
मोदी और राहुल बतावें एक दूसरे को चोर ,मोदी के राहुल है तो राहुल के दूसर नाकोई
एक नया खिलाड़ी आया नया पैंतरा लाया ,कहने को ये “आप” है चोर औरों को बताया
मोदी ,राहुल चोर हैं केजरीवाल ने समझाया,तीनो महान एक दूसरे पर कीचड़ रहे उछाल
होली के स्वगातार्थ हो रहा शायद अभ्यास ,मौसेरे थे ओनली दो अब तीन मचावें शोर