Ad

Category: Natural Calamity

छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन खरीद को मंजूरी ;होमडिलीवरी

छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन खरीद को मंजूरी
छत्तीसगढ़ में शराब के शौकीन अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं।
राज्य सरकार ने सोमवार चार मई से सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी का पालन करते हुए राज्य की शराब दुकानों को संचालित करने का निर्देश जारी किया है।
राज्य शासन ने सामाजिक दूरी और कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से घर पर शराब आपूर्ति की अनुमति प्रदान की है।
राज्य की शराब दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में ग्रीन जोन में शुरू हो गई है।

Cop Dragged on Car Bonnet in Jalandhar:Covid 19

(Chd,Pb) Cop Dragged on Car Bonnet in Jalandhar
Assistant sub inspector of the Punjab Police Mulkh Raj was dragged on the bonnet of a car after he tried to stop the driver at a checkpoint in Jalandhar on Saturday amid the ongoing COVID-19 lockdown.
Police have booked Mehmi and his father (owner of the vehicle) They are residents of Nakodar road in Jalandhar.
The incident comes close on the heels of the brutal attack on a policeman wherein his hand was chopped off by a group of Nihang Sikhs while enforcing coronavirus lockdown in Patiala.

पंजाब कांग्रेस के #जयकारा दिवस के जवाब में भजपा ने #उपवास रखा

पंजाब कांग्रेस के #जयकारा दिवस के जवाब में भजपा ने #उपवास रखा
#पंजाबभजपा ने पंजाब में कैप्टेन अमरिन्दरसिंह की सरकार पर आरोप लगाते हुएव कहा के मोदी सरकार द्वारा कोरोना संकट के समय पंजाब की जनता के लिए भेजा गया राशन जो 1 करोड़ 40 लाख जरूरतमंद लोगों में बांटा जाना था वो आज तक मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दरसिंह रोके हुए हैं।
पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को उनके हक से वंचित रखे जाने के विरोध में पंजाब भजपा ने आज उपवास रखा।
इससे पूर्व #पंजाबकांग्रेस के अध्यक्ष #सुनीलझाखड़ ने केंद्र पर पंजाब की उपेक्षा करने का आरोप लगा कर अपने घर की छत से तिरंगा लहराया था
इसके अलावा केंद्र पर दबाब बनाने के लिए प्रदेश में जयकारा दिवस भी मनाया गया

लॉकडाउन से त्रस्त खेल सामग्री उत्पादकों को सरकार से उपयोगी नीति की आस

(मेरठ,यूपी) लॉकडाउन से त्रस्त खेल सामग्री उत्पादकों को सरकार से उपयोगी नीति की आस देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दें रहे #स्पोर्ट्सउद्योग #लॉकडाउन में
किसी यौजना को तरस रहे है
जालंधर के पश्चात मेरठ स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र है।यहां लगभग 3000 छोटी बड़ी इकाइयां हैं जिनमे 60000 से अधिक ध्याड़ी मजदूर रोजगार पाते हैं।लगे हैं लेकिन किसी भी सरकारी योजना के अभाव में 1000 करोड़ ₹ वार्षिक का यह उद्योग लाचार है ।मजदूर लाचार हैं ।उद्यमी बेज़ार है । हेल्थ स्पोर्ट्स को थोड़ी राहत जरूर है मगर मेरठ से अधिकांश निर्यात ठप्प है ।#कोरोना के चलते शिक्षण संस्थान बन्द है।खेल आयोजन नही हो रहे । आर्डर कैंसिल हो रहे हैं जिसके फलस्वरूप निम्नवर्गीय मजदूर तबका निराश है।सरकार का दावा है के भूखों को उनके घर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन समाज के इस बड़े वर्ग को स्वावलम्बी बनाने के लिए भीख नही रोजगार चाहिए सो सरकार से यथाशीघ्र एक उपयोगी नीति की आस है

अवार्ड वापिसी गैंग का नया रूप,केंद्र ने जांच बैठाई

(नई दिल्ली)#अवार्डवापिसीगैंग का नया रूप
50 #आईआरएस अधिकारियों के एक ग्रुप ने चतुर बनते हुए बिनमांगी सलाह मीडिया में उछाली है मोटी मोटी तनख्वाह और भत्ते के सुखभोगी ग्रुप के अनुसार अमीरों पर 10% अधिक #टैक्स लगाया जाना चाहिए / केंद्र सरकार ने तत्काल इसका खंडन कर दिया और
#सीबीडीटी ने समय रहते इसकी जांच की घोषणा कर दी है अब देखना है के कौन पहले पलक झपकाता है

226 Swiss Nationals Stranded in India ,evacuated

226 Swiss nationals stranded in India following the nationwide lockdown have left for Zurich by a Swiss International Airlines
The flight departed for Zurich at 11.20 PM on Saturday from Cochin airport
62 Swiss nationals stranded in Kolkotta and 164 from Kocchi boarded this flight

Make Judiciary an Essential Service: Kapil Sibal

(New Delhi) Make judiciary an essential service: Sibal
Congress leader Kapil Sibal on Saturday urged the judiciary to declare a plan to ensure that justice delivery system is made an essential service, noting that people were facing hardships due to restricted functioning of courts during the coronavirus lockdown.
He said the government cannot take such a decision as the judiciary is independent.
The Congress leader, who was addressing an online press conference, said people do not know where to go to seek justice during the lockdown.

शराब में घातक यूरिया मिला कर बेचने वाले पांच लोग नोएडा में गिरफ्तार

(नोएडा,यूपी)शराब में घातक यूरिया मिला कर बेचने वाले पांच लोग नोएडा में गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र के अनुसार थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 25 अप्रैल को बरौला गावँ से राकेश कुमार तथा विजय नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से चार लीटर मिलावटी शराब, 48 पव्वे देसी शराब और 200 ग्राम यूरिया बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे हरियाणा से शराब तस्करी करके लाते हैं और उसमें यूरिया मिलाने के बाद उसे उत्तर प्रदेश मार्का बोलतों में भरकर बेचते थे।

Punjab Govt Seeks Details of Punjabis Stranded Abroad

(Chd,Pb)Punjab Govt Seeks Details of Punjabi Indians Stranded Abroad
People of the state working or pursuing higher education abroad have been asked to
provide information such as name, mobile number, current address in foreign country, passport number, email id and number of persons accompanying them back to India
They can submit the information through email or use Google Forms to upload the details, they added.
Mohali Deputy Commissioner Girish Dayalan said the government of Punjab has sought to know whether residents of the district (Mohali) working or pursuing higher studies overseas wished to return to India.

छात्रों के रूम रेंट माफ़ी को लेकर ‘युवा हल्ला बोल’ पहुँचा सुप्रीम कोर्ट

छात्रों के रूम रेंट माफ़ी को लेकर ‘युवा हल्ला बोल’ पहुँचा सुप्रीम कोर्ट
युवा हल्ला बोल’ लीगल टीम की शोभा प्रभाकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर पेटिशन के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार सभी राज्यों और जिला प्रशासनों को निर्देश दे कि लॉकडाउन की मार झेल रहे छात्रों का किराया माफ हो। साथ ही, केंद्र सरकार एक रेंट पूल फंड बनाये जिसके जरिये उन मकानमालिकों की मदद की जा सके जो गुज़ारा किराए से ही चलता है।
अपने गांव घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहें छात्रों के लॉकडाउन तक रूम किराया माफ़ी का मुद्दा ‘युवा हल्ला बोल’ ने अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया है। ‘युवा हल्ला बोल’ लगातार बेरोज़गार छात्रों के किराया माफ़ी मुहिम के ज़रिए केंद्र और राज्य सरकारों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
‘युवा हल्ला बोल’ के द्वारा चलाया गया #NoRentForStudents दो दिन ट्वीटर पर ट्रेंड किया जिसमें 25000 से ज्यादा ट्वीट भी हुए। इसके बाद संगठन ने चेंज डॉट ऑर्ग पर एक ऑनलाइन पेटिशन के जरिये हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें हज़ारों छात्रों ने अपना समर्थन किया है। छात्र और बेरोज़गार युवाओं समेत कई कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी ‘युवा हल्ला बोल’ की मुहिम का साथ दिया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अनुपम ने कहा कि देश एक महामारी से गुज़र रहा है और सभी कारोबार बंद पड़े है ऐसे में मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए यह दोहरी मार है। पहले तो उन्हें खुद को घर से दूर रहकर खुद को सुरक्षित रख अपने खाने-पीने का इंतज़ाम करना है तो वहीं दूसरी तरफ़ मकान मालिकों के किराए को लेकर लगातार बढ़ रहा दवाब।