Ad

Category: Natural Calamity

कोविड-19:अमेरिका के भी नागरिकों को भारत यात्रा नहीं करने की सलाह

(वाशिंगटन)कोविड-19:अमेरिका के नागरिकों को भारत यात्रा नहीं करने की सलाह
अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अत्यधिक फैलने के कारण वहां की यात्रा करने से बचें।
अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा परामर्श के लिए चार स्तरीय प्रणाली अपनाई है और ताजा यात्रा परामर्श में भारत को ‘स्तर-चार: कोविड-19 के सबसे उच्च स्तर’ में रखा गया है।
इससे पहले, ब्रिटेन ने भारत को सोमवार को उन देशों की ‘लाल सूची’ में डाल दिया, जिसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही विदेश से लौटे ब्रितानी लोगों के लिये होटल में 10 दिन तक पृथक-वास में रहना अनिवार्य कर दिया है।
इससे कुछ घंटे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर अगले सप्ताह होने वाली प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी।
न्यूजीलैंड भी संक्रमण के कारण भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुका है।
फ़ाइल फोटो

बादल गरजे मगर बरसे नही ,मोदी भी टीवी पर उपदेश देकर निकल लिए

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओएJamos cartoon झल्लेया!देखा हसाडे कर्मठ+समर्पित पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी की सक्रियता। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में वोंह फ्रंट पर लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होंने एक ही दिन में जहां कोरोना वैक्सीन निर्माताओं से वार्ता की तो रात्रि में देश के नाम सन्देश देकर सबका हौंसला बढाया।ओये है कोई इन जैसा नेता देश में?
झल्ला
Jhallaa Cartoonचतुर सेठ जी!रात दो बातें समान हुई।
रात को बादल गरजे और बिजली भी खूब चमकी मगर निकल ली सूखे सूखे।ऐसे ही आपके मोदी जी भी टीवी पर जोरदार उपदेश दे कर निकल गए बिना कुछ दिए

केजरीवाल ने दिल्ली में अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन लगाया

(नयी दिल्ली)केजरीवाल ने दिल्ली में अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन लगाया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात को दस बजे से लेकर अगले सोमवार को तड़के पांच बजे तक छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 25,500 के लगभग बनी हुई है तथा स्वास्थ्य प्रणाली पर भार बहुत बढ़ गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यहां दवाओं, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन की गंभीर कमी है ऐसे में स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन की बहुत आवश्यकता है।
फ़ाइल फोटो

श्मशान कर्मकांड के भाव बढ़े,नेता और व्यवसाई! करो टेकओवर की तैयारी

झल्लीगल्लां
श्मशानकाआचार्यजी
Jamos cartoonओए झल्लेया!हसाडे मेहनत के कर्मकांड के लिए दान दक्षिणा पर भी कथित समाजसेवी नाक भों सिकोड़ने लग गए।अरे हमे कोई शादी व्याह में तो बुलाता नही अब ले दे के कोई मरने पर ही यहां आता है।हम पूर्ण निष्ठा से 13 दिन कर्मकांड कराते हैं और अपना परिवार पालते हैं।अब ये कोरोना हमारे कहने से तो आया नही जो इसे लेकर हमारी थोड़ी बहुत इनकम को कोसा जा रहा है।
झल्लाझल्ला
महाराज!थोड़ा हंस वी लया करो।श्मशान में कर्मकांड के भाव बढ़ने से धन्नासेठ और राजनेता भी आकर्षित होंगे और इस कमाऊ व्यवस्था को टेकओवर करने को जुगत लड़ाएंगे।इससे आप लोगों के भी अच्छे दिन आ जाएंगे

Import of 6 Medical Device(s) Allowed up to 6 Months

(New Delhi) Import of 6 Medical Device(s) Allowed up to 6 Months
Union Ministry of Health & Family Welfare has taken a significant decision for ensuring continued access of eight regulated medical devices today.
The Ministry had earlier notified the following medical items to be regulated under the Drugs and Cosmetics Act which was to come into effect from 1st April, 2021 (as per S.O. 775(E) dated 08th February, 2019 under Medical Devices Rules 2017):
All Implantable Medical Devices;
CT scan equipment;
MRI equipment;
Defibrillators;
PET Equipment;
Dialysis Machine;
X-Ray Machine; and
Bone marrow cell separator.
Accordingly, as per the said order the importers/manufacturers are required to take import/manufacturing licence from Central Licencing Authority or State Licencing Authority, as the case may be, for import/manufacture of above devices, w.e.f. 1st April, 2021.
In order to ensure supply chain continuity and access to these Medical Devices, while implementing smooth transition into the new regulatory regime, Union Ministry of Health and Family Welfare has now decided that in case an existing importer/manufacturer who is already importing /manufacturing any of these devices, has submitted application to Central Licencing Authority or State Licencing Authority, as the case may be, for grant of import /manufacturing licence in respect of the said device(s) under the provisions of MDR, 2017, the said application shall be deemed valid and the importer/manufacturer can continue to import /manufacture the said device(s) up to 6 months from issue of this order or till the time, the Central Licencing Authority or State Licencing Authority, as the case may be, takes a decision on the said application, whichever is earlier. Order in this regard has been issued by Drugs Controller General (India) on 18th April 2021 through CDSCO website.

Kapil Sibal Urges PM to Declare a National Health Emergency

(New Delhi)Kapil Sibal Urges PM to Declare a National Health Emergency
Senior Congress leader Kapil Sibal also called on the Election Commission to declare a moratorium on election rallies in view of the sharp rise in COVID-19 cases.
Sibal tweeted.”COVID-19 infections faster than recoveries. Modiji: Declare a National Health Emergency. Election Commission: Declare a moratorium on election rallies. Courts: Protect people’s lives,”
A record single-day rise of 2,61,500 coronavirus infections has taken India’s total tally of COVID-19 cases to 1,47,88,109, while active cases have surpassed the 18-lakh mark, according to Union Health Ministry data updated on Sunday.
The country has recorded over 2 lakh cases consecutively for the last four days.
File Photo

Dr Harshvardhan Assured Corona Patients, Best Possible Care

(New Delhi)Dr Harshvardhan Assured Corona Patients Best Possible Care Health Minister Dr Harshvardhan todayvisited the patient ward of the Jai Prakash Narayan Apex Trauma Centre (JPNATC) of AIIMS, New Delhi (Dedicated COVID Hospital) and interacted with many patients under treatment. He assured them of the best possible care.
Dr Harsh Vardhan also interacted with the media afterwards and used the occasion to remind people of the many virtues of COVID Appropriate Behaviour (CAB): “Our biggest fight this time is to teach COVID appropriate behaviour to the people. People have adopted a casual approach which is very dangerous. COVID Appropriate behaviour is the biggest social tool we have to break the chain.” In order to encourage the public from following CAB in the quest for a COVID free environment, he put out statistics that demonstrate the diligence of the general public along with the hard-work of healthcare and frontline workers: “India has 52 districts with no fresh cases in 7 days, 34 districts with no fresh cases in 14 days, 4 districts with no fresh cases in 21 days and 44 districts with no fresh cases in 28 days.” He also detailed steps taken by the Union government to stop black marketing of drugs like Remdesivir and Itolizumab.
Dr Randeep Guleria, Director AIIMS and other senior doctors accompanied the Union Minister during the comprehensive review visit.

राहुल गांधी ने टीका उत्सव को सरकारी ढोंग बताकर उपहास उड़ाया

(नयी दिल्ली,15 अप्रैल) राहुल गांधी ने टीका उत्सव को सरकारी ढोंग बताकर उपहास उड़ाया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन……, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स …?’’
देश में सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है।
नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं।
फ़ाइल फोटो

मुख्यमंत्री योगी एहतियातन पृथक-वास में गए

(लखनऊ)मुख्यमंत्री योगी एहतियातन पृथक-वास में गए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह तथा कुछ अन्य कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

मोदी ने टीका उत्सव से दलितों के दिलों पर सीधे सीधे दस्तक दे ही दी

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर

टीकाउत्सव

टीकाउत्सव

ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओए हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी ने कोरोना के खिलाफ जंग में आम जनता को जोड़े रखने के लिए टीका सप्ताह /उत्सव मनाने का आह्वाहन किया है।ओए जिस तरह लोगों ने लॉकडाउन +नाईटकर्फ्यू और ताली थाली आदि अभियानों में कंधे से कंधा मिला कर सहयोग दिया है।वैसे ही ज्योतिबा फूले और बाबा अम्बेडकर को समर्पित 11 से 14 अप्रैल के इस टीका सप्ताह उत्सव में भी लोग टीका लगवाने आएंगे।
झल्लाझल्ला
सेठ जी! आपके मोदी जी पक्के गुज्जु व्यापारी हैं।आपदा में लगातार अवसर पैदा किये जा रहे हैं।अब देखो! दलितों के मसीहाओ के नाम पर घोषित इस टीका उत्सव से महाराष्ट्र और दलितों के दिलों में सीधे सीधे दस्तक दे ही दी