Ad

Category: Natural Calamity

पीएम मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वाहन किया

(नई दिल्ली) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वाहन किया।
पी एम ने ट्वीट में इम्युनिटी को बूस्ट करने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाने को भी कहा
“भारत सरकार आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना सहित कई उपाय कर रही है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है।
आइए, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, हम कोविड-19 से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करें, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है।
साथ ही इम्युनिटी को बूस्ट करने और फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं।
विश्व स्वास्थ्य दिवस हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन रात काम करने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा को पुनः व्यक्त करने का दिन है। यह स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।”

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करो वरना अस्पताल में पैसा और प्राण गंवाओं

(नईदिल्ली,मेरठ) #कोरोना नामक महामारी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। प्रति दिन एक लाख मरीज संक्रमित हो रहे है।इसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं ,जैसे
(1)पोलिटिकल रैलियां
(2) बाजारों में असुरक्षित भीड़
(3)अनियोजित+अनियमित विकास
(4)धीमा टीकाकरण
(5)टीके पर उठता भरोसा
(6)टीके की कीमत और उपलब्धता आदि आदि
ऐसा नही है कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई ढिलाई है मगर इतने बड़े देश मे व्यवस्था एक चुनोती भी है लेकिन कुछ केस ऐसी नकारात्मकता छोड़ जाते हैं कि अच्छे अछ्ओं का विश्वास डगमगा जाता है। शारीरिक रूप से फिट अक्षय (खिलाड़ी)कुमार,सुरक्षित गोविंदा,रसूख वाले धनाढ्य से लेकर मंत्री और टीका लगवा चुके डॉक्टर भी अछूते नही रहे।इसके अलावा राजनीतिक दलों द्वारा टीका की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं।आजकल सब्जी या फल विक्रेता या फिर ग्राहक फलों को सूंघ कर गुणवत्ता का विश्वास दिलाते दिखते है जो शायद खाने पर थूकने से अधिक संक्रमण फैला सकता है।
केंद्र सरकार ने आज ही 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के अपने सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने को कहा है ताकि कारगर रूप से कोविड-19 के प्रसार को काबू में किया जा सके।टीका लगवा कर भी कोरोना नही होगा इसकी कोई गारंटी नही है।इसीलिए
।सरकारों के भरोसे बैठे रहने से अच्छा है स्वयम जागरूक होकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित रहना अन्यथा अस्पताल में बेहिसाब पैसा और बेशकीमती प्राणों से हाथ धोना पड़ सकता है
फोटो
मेरठ में मानसिक इलाज के लिए भर्ती रोगियों के अस्पताल के मार्ग रोकता ट्रैफिक जाम

मोदीभापे !2 गज दूर मुंह छुपाए हैं जो कभी गले मिलते थे तपाक से

#मोदीभापे
#दुर्भाग्य
तुम्हारी हुकूमत में ये क्या अजीब अहमकाना दौर शुरू हुआ
2 गज दूर मुंह छुपाए हैं जो कभी गले मिलते थे तपाक से
जो कभी बार बार बगलगीर हुआ करते थे बात बात पे

Govinda and Akshay Test Positive for Covid 19

(Mumbai) Govinda and Akshay Test Positive for Covid 19
Actor Govinda and Akshay have tested positive for the novel coronavirus and are under home quarantine,
The 57-year-old Govinda has “mild symptoms” and is following necessary protocol.
As per His wife Sunita Ahuja,”He (Govinda) tested positive today morning. His symptoms are absolutely mild. There’s nothing to worry about. He is quarantining at home and taking precautions,”
Govinda was last seen on the big screen in the 2019 comedy “Rangeela Raja”.
Earlier in the day, superstar Akshay Kumar and “Bandish Bandits” actor Ritwik Bhowmik also tested positive for COVID-19. Akshay has tweeted about this Infection
On Saturday, Mumbai reported 9,108 new cases of coronavirus, the highest spike in a single day.

CS Asks DCs to Increase Covid Testing to 60,K PerDay

(Chd,Pb)CS Asks DCs to Increase Covid Testing to 60,K PerDay
Around 80 per cent of Covid cases in Punjab in this second wave have been found infected with UK strain . Chief Secretary Ms Vini Mahajan on Saturday ordered to vaccinate all persons above 45 years of age within this month.
She directed the Administrative Secretary in-charge of each district to oversee the planning and response system.
Chairing a high-level meeting to review the Covid vaccination and management in the state, Chief Secretary
directed all deputy commissioners, police commissioners and district police chiefs to focus on reducing the mortality rate and make efforts to increase the contact tracing, testing as well as to enhance the vaccination drive exponentially to take Punjab out of the present critical situation.

महाकुंभ स्नान के प्राचीन अमृत ज्ञान संग आधुनिक कोरोना विज्ञान का भी सहारा जरूरी

झल्लीगल्लां
आस्थावानहिन्दू

Mahakumbh

Mahakumbh

ओए झल्लेया मुबारकां! ओये आज के पवित्र ध्याड़े हरिद्वार में महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है।ओये तुझे मलूम है कि अब की बार बारह के बजाय ग्यारह बरस में ही यह पवित्र मेला शुरू हो रहा है।यहां हसाडी प्राचीन संस्कृति की भव्यता के दर्शन और स्नान लाभ मिल सकेंगे। ओये हरिद्वार में ही कल्याणकारी अमृत की बूंदे गिरी थी ।यहीं देवताओं ने कुम्भ घटक दबाया हुआ है ।ओए कुम्भ स्नान से हसाडा जीवन सफल हो जाणा है
झल्ला
झल्लाभापा जी! आस्था के इस महाकुंभ की आप जी को भी लख लख वधाइयाँ। वैसे तो व्यवस्थापक आज कल कोरोना महामारी की आपदा में भी अवसर बनाने पर तुले हैं लेकिन आम नागरिक इन अवसरों में आपदा लेकर घरों को लौटते हैं इसीलिए झल्लेविचारानुसार प्राचीन अमृत ज्ञान के साथ साथ आधुनिक कोरोना विज्ञान का पालन करते हुए ही अवसरों का लाभ लेने को कदम बढाने चहिए इसीलिए कोरोना प्रोटोकॉल जरूरी है

कोरोना पीड़ितों !हुकूमतों पर भरोसा करके जान जोखिम में मत डालो

झल्लीगल्लां
चिन्तितनागरिक
Vaccinationओए झल्लेया! ये कोरोना क्या मुसीबत है।दोबारा लौट आया। पूरा देश इस महामारी की जद में आ चुका है
लेकिन ये सियासतदां हुकूमत कब्जाने को मोह में अवाम इकट्ठा करने में लगे हैं।ओये अगर ऐसा ही चलता रहा तो अक्लमंदों के अनुसार मुल्क की माली हालत भी धाराशाई हो जाणी है।
झल्ला
झल्लाभापा जी! आप जी की चिंता वाजिब है,लेकिन असलियत ये है कि कोरोना कहीं गया ही नही था,उसे तो कुछ समय के लिए दबा दिया गया था जो अब फिर निकल आया है।इसीलिए हुकूमतों पर भरोसा करके जान जोखिम में डालने के बजाय खुद जानकार बाणिये,खुद सुरक्षित रहिये,

पँजांब में कोविड ने गति पकड़ी, बन्दिशें 10 अप्रैल तक बढाई

(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टेन अमरिन्दर सिंह ने पँजांब में कोविड बन्दिशें 10 अप्रैल तक बढाई पहले यहबन्दिशें 31 मार्च तक ही लगाई गई थी।
पँजांब में कोविड के कारण मृत्यु दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।24 घण्टे में 79 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। जिसके फलस्वरूप मृत्यु का आंकड़ा 6749 पर पहुंच चुका है नए इन्फेक्टेड लोगों की संख्या भी चिंताजनक रूप से उछाल ले रही है।इस बिगड़ती स्थिति को काबू पाने के लिए मंगलवार को नए आदेश जारी किए गए हैं।
नाभा ओपन जेल में 40 महिलाओं के कोविड पाॅजिटिव पाये जाने को देखते हुये मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी जेलों में विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के आदेश किये।
सीएम ने मुख्य सचिव विनी महाजन को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा।ताजा आंकड़े बताते हैं कि वायरस का यू.के. स्ट्रेन राज्य में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है। वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए शुरुआत में एन.सी.डी.सी. को भेजे 401 कोविड पाॅजिटिव सैंपलों में से 326 केस यू.के. वायरस के पाये गए। बाद में आई.जी.आई.बी. को भेजे 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यू.के. स्ट्रेन के पाये गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने कोविड महामारी की ताजा दशा और योग्य वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति भी सांझा की। बढ़ते मामलों सम्बन्धी इस रुझान के अनुसार 6 अप्रैल, 2021 को शिखर पर होगा। अनुमानों के अनुसार मई, 2021 के अर्ध या आखिर में मामलों की संख्या घटने लगेगी। इसके इलावा यह भी बताया गया कि जालंधर, लुधियाना, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर और कपूरथला में और केस आने की संभावना है और यह भी संभावना है कि 40 साल या इससे कम के नौजवानों में यह केस सबसे अधिक होंगे।
अपने आदेशों पर अमल कराने में प्रदेश सरकार की सफलता का अनुमान इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि 90,360 व्यक्तियों के चालान और कोविड टैस्ट किये गए हैं। प्रत्येक शनिवार को एक घण्टे का स्वतः कर्फ्यू भी बेकार साबित हुआ।यहां तक कि किसान आंदोलनकारी भी एकट्ट से बाज नही आ रहे।
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और मैडीकल शिक्षा सलाहकार डा. के. के. तलवाड़ के अनुसार कुछ चुनिंदा प्राईवेट अस्पतालों में कोविड के इलावा अन्य मरीजों के इलाज को 2-4 हफ्तों के लिए स्थगित किया जा सकता है और जहाँ कोई मैडीकल कालेज नहीं है, उन जिला अस्पतालों में और ऐंबूलैंसें उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।

Punjab Logs 59 More Death,Harmanpreet Also Test+Covid 19

(Delhi,Chd) Punjab Logs 59 More Death,Harmanpreet Kaur Also Test+Covid 19
The 271 new fatalities Pushed death toll to 162114
New Fatalities Includes
102 from Maharashtra,
59 Punjab,
20 from Chhattisgarh,
16 from Karnataka,
14 from Tamil Nadu and
11 from Kerala.
India’s COVID-19 tally climbed to 1,20,95,855 with 56,211 more people testing positive for the infection in a span of 24 hours, while 271 more fatalities pushed death toll to 1,62,114, according to the Union Health Ministry’s data updated on Tuesday.
Registering a steady increase for the 20th day in row, active cases have increased to 5,40,720 comprising 4.47 per cent of the total infections, while the recovery rate has further dropped to 94.19 per cent.
According to the Indian Council of Medical Research (ICMR), 24,26,50,025 samples have been tested up to March 29 with 7,85,864 samples being tested on Sunday.
A total of 1,62,114 deaths have been reported so far in the country, including 54,283 from Maharashtra,
12, 684 from Tamil Nadu, 12,520 from Karnataka, 11,012 from Delhi, 10,325 from West Bengal,
8,790 from Uttar Pradesh and
7,210 from Andhra Pradesh and
6,749 from Punjab.
The Health Ministry stressed that more than 70 per cent of the deaths
occurred due to comorbidities.
Indian women’s T20 team captain Harmanpreet Kaur has tested positive for COVID-19 and is experiencing mild symptoms.

राजस्थान दिवस पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं ट्वीट की,1200 कैदी होंगे रिहा

(दिल्ली,जयपुर)राजस्थान दिवस पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं ट्वीट की
इस अवसर पर राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने 1200 कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है
पी एम नरेन्द्रमोदी ने अपने ट्वीट में कहा
“अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत के अनुसार
वृद्ध एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित कैदियों को इसलिए रिहा किया जा रहा है, ताकि वे कोविड संक्रमण के खतरे से बच सकें। इस निर्णय से ऐसे बंदी जो कैंसर, एडस, कुष्ठ एवं अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित अथवा दृष्टिहीन हैं और अपने दैनिक क्रियाकलापों के लिए दूसरों पर निर्भर है, उन्हें रिहा किया जा सकेगा। अपराध में दण्डित वृद्ध पुरूष, जिनकी आयु 70 वर्ष तथा महिलाएं, जिनकी आयु 65 वर्ष या इससे अधिक है और सजा का एक तिहाई भाग भुगत चुके हैं, उन्हें समय पूर्व रिहाई मिलेगी।
फ़ाइल फोटो