Ad

Category: World

किंग फिशर एयर लाइंस के चेक बाउंस

किंग फिशर एयर लाइंस द्वारा जारी १५ करोड़ के तीन चेकखाते में रकम नहीं होने के कारण बैरंग[बाउंस] लौटा दिए गए हैं इसीलिए मुम्बई इंटरनेशनल एयर पोर्ट [एम् आई ऐ एल]ने विजय माल्या की किंग फिशर एयर लाइंस के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज़ करा दिया है|कोर्ट ने डिफाल्टर कंपनी के अधिकारियों को कोर्ट में तलब कर लिया है| ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पूर्व भी कंपनी के चेक बाउंस हो चुके हैं |सिविल एविएशन के महा निदेशक भारत भूषण के स्थानान्त्र्ण के बाद से यह कंपनी के विरुद्ध पहला अपराधिक मामला दर्ज़ हुआ है|

भारतीय मूल की बुरी अमेरिकी टीचर को जेल

भारतीय मूल की अमेरिकन हेड मिस्ट्रेस को अपने अव्यस्यक छात्र के साथ यौन सम्बन्ध स्थापित करने के जुर्म में दो से सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है \मेन्ह्त्तन में प्रेपेटारी स्कूल की हेड मिस्ट्रेस लीना सिन्हा [४६] पर १९९६ में अपने ही स्कूल में १३ साल के छात्र के साथ यौन सम्बन्ध बनाने के आरोप लगे थे और २००७ में दोषी करार दे दिया गया था तभी से किसी न किसी दलील के आधार पर बचती आ रही लीना को अब जाकर सज़ा सुनाई गई है|

सीरिया से लौटने के लिए एड्वाय्सरी

हिंसा की आग में जल रहे सीरिया से भारत ने अपने नागरिकों को वापिस देश लौटने को कहा है |विदेश मत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के हवाले से टाइम्स आफ इंडिया ने छापा है की भारत सरकार द्वारा सीरिया जाने वाले यात्रिओं को लगातार सलाह [एड्वाय्सरी]दी जारही है अब सीरिया में रहने वाले भारतीय नागरिक और दमस्कस मिशन में तैनात भर्तियों के परिवार सदस्यौं को भी शीघ्र लौटने के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं|