Ad

Category: World

मिसाईल परीक्षण करके ईरान ने दी अमेरिका और इजराईल को चुनौती

ईरान ने जमीन और पानी में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण करके सीधे टूर पर अमेरिका और इजराईल को सामरिक चुनौती दे दी है|। ईरान के रक्षामंत्री जनरल अहमद वाहिदी ने कहा कि फतह-110 ठोस ईधन से संचालित है और यह 300 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है।
इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान समुद्र और जमीन पर सफलतापूर्वक लक्ष्य भेदे गए हैं । ईरान की सेना का दावा है कि फतह-110 उनके जखीरे की सबसे उन्नत और अचूक निशाने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल की नियंत्रण प्रणाली बेहद आधुनिक है। श्री वाहिदी ने अपनी महत्वकांक्षाओं को उजागर करते हुए बताया कि इससे क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों और इजरायल तक हमले किए जा सकते हैं।
फतह-110 को 2002 में ईरान की सेना में शामिल किया गया था। विवादित परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान का इजरायल और अमेरिका के साथ टकराव चल रहा है। हालांकि, ओबामा प्रशासन इस मसले का हल कूटनीतिक रास्ते से निकालने का दावा कर रहा है, लेकिन इजरायल का मानना है कि ईरान इतनी आसानी से नहीं मानने वाला।
इजरायल ने शंका व्यक्त की है कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार बनाए तो वह हमला कर देगा। कुछ दिन पहले अमेरिका और इजरायल ने आपात स्थिति में ईरान पर हमले की रणनीति साझा की थी। ऐसे में ईरान तेजी के साथ सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है। विवादित परमाणु कार्यक्रम को लेकर छह शक्तिशाली देशों के साथ ईरान वार्ता कर रहा है, लेकिन इससे अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

सत्तर हज़ार पाकिस्तानी कर्मियों को वेतन नहीं मिला

भारत और पकिस्तान के लेखा परीक्षकों का भविष्य लगता है की समान ही है भारत में समान वेतन के लिए लड़ाई जारी है तो पडोसी मुल्क में वेतन के लिए ही मारामारी है |भारत में अभी हाल ही में पी एम् ओ एक ज्ञापन दिया गया था जिसमे वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग की गई थी अब पाकिस्तान में लेखा परीक्षकों की हड़ताल के कारण करीब 70,000 सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिला। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तन रेवेन्यू (एजीपीआर) कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ऐसा हुआ है|
इस महीने एजीपीआर ने सैलरी की शीट नहीं बनाई है।
कि रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ और फल खरीदना पड़ रहा है। इससे लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ रहा है, लेकिन इस महीने का सैलरी नहीं मिलने के कारण हम अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं

पाकिस्तान में निर्वाचित संसद और न्यायपालिका फिर आमने सामने

पाकिस्तान की निर्वाचित संसद और न्यायपालिका में सुपरमेसी के लिए टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है|अदालत की अवमानना से बचाव सम्बन्धी संसद के संशोधन को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन गैर कानूनी करार दे दिया है|
चीफ जस्टिस इफ्तिकार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कंटेम्प्ट आफ कोर्ट एक्ट २०१२ के अंतर्गत कार्यवाही नहीं किये जाने पर आलोचना करते हुए इस संशोधन को कोर्ट की अवमानना करने वालों को प्रेरित[एनकरेजिंग] करने वाला संशोधन बताया है
गौरतलब है की पूर्व पी एम् जिलानी द्वारा कोर्ट के आदेशों के बावजूद स्विस बैंकों से राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की जामा पूँजी के विषय में कोई खतोकिताबत नहीं की थी इसीलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया अब नए पी एम् भी जिलानी की राह पर हैं और उनका टकराव भी सुप्रीम कोर्ट से हो गया है \
स्विस बैंक को पत्र लिखने की तिथि अब ८/८-२०१२ कर दी गई है|

मंगोलिया और फिजी के नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत पाकिस्तान में अभी लम्बी लड़ाई लड़ी जानी है मगर मंगोलिया और फिजी में भ्रष्ट मंत्रियों को जेल भेजा रहा है\
मंगोलिया के [२००५-२००९]पूर्व प्रेसिडेंट नाम्बार ई को भ्रष्टाचार और तथ्यों से छेड़ छाड़ के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई गई है क्सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार उलन बटार की अदालत ने श्री एन्ख्ब्यार को यह सज़ा सुनाई हैइनकी संपत्ति को भी जब्त करने के आदेश है|
फिजी के नेता एल करासे[७१] को अपने पद का दुरूपयोग करने के जुर्म में एक साल की सज़ा सुनाई गई है|इनके समर्थकों ने इसे राजनितिक दुभावना से प्रेरित कदम बताया है यहाँ नया संविधान ड्राफ्ट किया जारहा है जिसके पास हो जाने पर वहां अपराधी को चुनाव लड़ने से मनाही होगी

.

चीन ने रमजान में रोजा रखने की मनाही

चीन और पाकिस्तान में बेशक जितने भी गहरे रिश्ते हों मगर चीन अपनी सरजमीं पर ऐसी किसी भी इस्लामिक गतिविधियों को बढावा नहीं देना चाहता जिससे वहां सम्प्रदाईक वैमनस्य फैले |
अब चीन ने शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम अधिकारियों और छात्रों के रोजा रखने पर पाबंदी लगा दी है।यह बयान शिनजियांग की सरकारी वेबसाइट पर लगा है। इस आदेश में रमजान के महीने में मुस्लिम अधिकारियों और छात्रों को रोजा रखने और मस्जिद जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि शिनजियांग प्रांत में लगभग 90 लाख तुर्की भाषी मुस्लिम रहते हैं। यहाँ कई बार हान और उइगुर लोगों में उपद्रव हो चुके हैं | अल्पसंख्यक के रूप में मौजूद इस समुदाय के कई लोग चीन के नेताओं पर धार्मिक और राजनीतिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते रहे हैं।
इस प्रान्त में अक्सर धार्मिक हिंसा की लपटें उठती रहती हैं, चीन की सरकार दसियों हजार उइगुर अधिकारियों की मदद से इस प्रांत का प्रशासन संभालती है।
इस आदेश का पालन कराने के लिए पार्टी नेताओं से गांव के स्थानीय नेताओं के लिए खाने का “तोहफा” लाने को कहा गया है जिससे कि यह तय किया जा सके कि वो लोग रमजान के दौरान रोजा न रखते हुए खाना खा रहे हैं। रमजान में धार्मिक गतिविधियों को रोकने के आदेश स्थानीय प्रशासन की वेबसाइटों पर भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही वेन्सू के सभी शिक्षण संस्थानों के दफ्तर में भी लगाए गए हैं। स्कूल और कॉलेज प्रशासन से साफ कहा गया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र रमजान के दौरान मस्जिद न जाए।
उइगुर लोगों के हक की बात करने वाले गुट वर्ल्ड उइगुर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यह नीति, ‘उइगुर लोगों पर और विरोध करने के लिए’ दबाव बनाएगी। गुट के प्रवक्ता ने कहा है,की रमजान के दौरान रोजा रखने पर रोक लगा कर चीन प्रशासनिक तरीके का इस्तेमाल कर उइगुर लोगों को खाने पर विवश कर रहा है जिसके कि रोजा तोड़ा जा सके।” शिनजियांग ने हाल के वर्षों में सबसे भयानक हिंसा 2009 के जुलाई में देखी जब उइगुर समुदाय के लोगों ने देश के प्रभावशाली हान जाति के लोगों पर उरुमकी में हमला किया। सरकार के मुताबिक इस हिंसा में दोनों पक्षों के 200 लोग मारे गए।

पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग की इच्छा जताई गई

भारत और पाकिस्तान में आर्थिक और व्यापारिक सम्बन्ध सुधारने की दिशा में पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग छेत्र में परिचालन की इच्छा जताई गई है |
पाकिस्तान बैंक गवर्नर यासीन अनवर द्वारा नॅशनल बैंक आफ पकिस्तान और यूनाईटेड बैंक लिमिटेड को भारत में परिचालन की इजाज़त दे दी गई है
भारत में पाकिस्तानी निवेश को इज्ज़ज़त दिए जाने के बाद यह सकारत्मक जवाब पाकिस्तान से आया है|
अभी हाल ही में अमेरिकी बैंक एच एस बी सी के प्रकरण से सीख लेते हुए आर बी आई द्वारा विदेशी बैंको पर वाच डॉग का कार्य करना लाज़मी होगा

सावधान हवा में अब एयर क्राफ्ट भी टकरा सकते हैं

हवाओं में बातें करने वाले जहाज़ अब हवाओं में ही आपस में टकरा भी सकते हैं|जी हाँ यूं एस ऐ में ऐसा ही एक हादसा होने से बाल बाल बच गया|तीन जेट एयर क्राफ्ट आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए |इनमे सवार १९२ यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई |रीगन नॅशनल एअरपोर्ट पर मंगलवार को एक जहाज के लेंडिंग करने के समय दो जहाज़ उड़ान के लिए छोड़ दिए गए |यूं एस के इन एयर क्राफ्ट्स को दुर्घटना ग्रस्त होने से पहले ही बचा लिया गया \
फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस गलती की जांच की जा रही है

पाकिस्तान से ऍफ़ डी आई को मंजूरी

भारत और पकिस्तान में आपसी सौहार्द बढाने के उद्देश्य से आज भारत सरकार ने पाकिस्तान से ऍफ़ डी आई [विदेशी निवेश] की इजाजत दे दी है पाकिस्तान के व्यापारियों को भारत में दौरा करने के लिए जल्द ही परमिशन जारी कर दी जायेगी
१९४७ के बाद से तीन युधों की विभिषका झेल रहे ये दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं इसीलिए दोनों के विकास के लिए आपसी सहयोग और सौहार्द जरूरी है
२००८ को मुम्बई अटैक के बाद आई रिश्तों में खटास को दूर करने के सभी संभव प्रयास किये गए मगर अभी फिर सीमा पर एक सुरंग मिलने से संबंधों में आई थोड़ी कटुता को कुछ हद तक ऍफ़ डी आई से दूर किया जा सकेगा

चर्चिल के स्टेच्यू ने ओबामा को छकाया

मूर्तियों को लेकर केवल भारत में ही नहीं वरन अमेरिका और ब्रिटेन में भी स्टेच्यू पर पंगा पडा हुआ है| यह ब्रिटेन के स्वर्गीय पी एम् लोर्ड विंस्टन चर्चिल के स्टेच्यू को लेकर है |यूं एस ऐ के अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा पर यह आरोप लग रहे हैं की उन्होंने रंग भेद के लिए बदनाम चर्चिल के बुत को ब्रिटेन को लौटा दिया है| इस आरोप को कोरी कल्पना बताया गया है|
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि विंस्टन चर्चिल बुत के गायब होने का मामला लगभग शेरलॉक होम्स की फिल्म की खराब पटकथा जैसी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के किसी अंधेरे कोने में यह कल्पना तैर रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कार्यभार ग्रहण करने पर राष्ट्रपति ने चर्चिल का बुत लौटाकर ब्रिटिश लोगों की भावनाओं पर तुषारापात किया, जो पूर्ववर्ती राष्ट्रपति के समय ओवल कार्यालय में प्रमुखता से लगाई गई थी।
उन्होंने कहा कि यह बुत पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश के कार्यकाल के दौरान ब्रिटिश सरकार ने उधार दिया था। रिवाज के मुताबिक राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल की समाप्ति के बाद यह बुत ब्रिटिश दूतावास को लौटा दिया गया।

ज़रदारी ने मन मोहन को दिया पाक आने का न्यौता

भारत और पाकिस्तान के संबधों में आ रहे सुधारों को गति प्रदान करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को पाकिस्तान विजिट करने का न्यौता दिया है|
पकिस्तान के दूतावास के माध्यम से भेजे गए इस न्यौते में विशेषकर नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर अपने[डाक्टर सिंह] गृह शहर में आने को कहा गया है |गौरतलब है कि डाक्टर सिंह के पूर्वज [अब ]पाकिस्तान के ही हैं|
बीते दिन पाकिस्तान के टी वी चेनल पर लाईव टेलेकास्ट में एक हिन्दू युवक का धर्मांतरण दिखा कर भारत और पाकिस्तान के लोगों का दिल दुखाया गया है |यह न्यौता क्या उस जख्म को मलहम लगा पायेगा ????