Ad

अन्ना टीम ने देश में आत्मशुधि के लिए एक दिन के उपवास का आह्वाहन किया

जन लोक पाल के लिए अन्ना टीम कल जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन करेगी \ अन्ना हजारे कल अनशन पर नहीं बैठेंगे यदि चार दिनों में मांगे नहीं मानी गई तो अन्ना हजारे भी अनशन पर बैठ जायेंगे |अरविन्द केजरीवाल ने समूचे देश को आत्मशुद्दी के लिए कम से कम एक दिन के लिए अनशन करने का आह्वाहन किया है|
दिल्ली में टीम अन्ना द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई|इसमें अन्ना हजारे ने सरकार को धोकेबाज़ बताया और सरकार को चार दिन का अल्टीमेटम दिया |उन्होंने कहा की अगर चार दिन तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो २९ जुलाई से वोह[अन्ना] भी अनशन पर बैठ जायेंगे|अरविन्द केजरीवाल ने मूलत जन लोक पाल की मांग उठाई मगर इसके साथ ही मंत्री मंडल और संसद के शुद्दिकरण की मांग भी उठाई गई |बताया गया कि संसद के लोक सभा में १६२ और राज्यसभा में ३९ प्रतिनिधि दागी हैं मंत्रिमंडल में १५ मंत्री दागी हैं इनके कारण ही संसद में भी जन लोक पल के बिल की मुखालफत की जा रही है|
इसके आलावा उन्होंने प्रेसिडेंट के चुनाव में सौदे बाज़ी का आरोप भी लगाया और विशेषकर सपा और बसपा से प्रणव मुख़र्जी को सपोर्ट करने के कारण भी पूछे
सी बी आई के पंजों से नेताओं को निकालने की गरज से सी बी आई के सभी मामले एक निश्चित अवधि में निबटाने की मांग भी की गई|इस अवसर पर उन्होंने कहा की दागी मंत्री और सांसदों के विरुद्ध जाँच करवा कर ६ महीने में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाना चाहिए
अरविन्द केजरीवाल ने प्रणव मुख़र्जी को दागी बताते हुए प्रेसिडेंट चुने जाने पर भी रोष व्यक्त किया \प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत और किरण बेदी आदि भी उपस्थित थे इससे पूर्व अन्ना को एअरपोर्ट से जुलूस में लाया गया था