Ad

अन्ना हजारे आमरण अनशन पर बैठे

पूर्व घोषणा के अनुसार अन्ना बाबु राव हजारे आज जंतर मंतरपर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं |आज अनशन स्थल में पिछले चार दिनों के मुकाबिले भीड़ भी अच्छी जुट गई | एक अनुमान के अनुसार आज वहां आठ से साडे आठ हज़ार लोग जुड़े २६जुलाई से अन्ना टीम के अरविन्द केजरीवाल +मनीष शिशोदिया आदि अनशन पर बैठे थे मगर भीड़ के नाम पर केवल एक हज़ार लोग ही दिखाई देने लग गए थे \बाबा राम द्रव भी मंच पर आये तब कुछ लोग दिखाई दिए |तब ऐसा कहा जाने लगा की अब अन्ना टीम के दिन लद गए मगर आज की भीड़ को देखते हुए लगता है यह अन्ना टीम का हौसला बढाने को पर्याप्त होगी |
आज तेम अन्ना के कुछ समर्थक प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के निवास की और भी गए मगर ७ रेस कोर्स [पी एम् हाउस]से पहले ही उन्हें रोक दिया गया|
अब कांग्रेस के एक धड़े द्वारा कहा जा रहा है कि आज की भीड़ तो सन्डे फिनोमिना थी कल का रुख आन्दोलन की दिशा तय करेगा
आज किरण बेदी ने भी सेलेब्रेटीज से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया |बेदी ने अमिताभ बच्चन +आमिर खान+ऐ पी जे अब्दुल कलाम आदि से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया है