Ad

अप्रवासन सुधारों को यदि कांग्रेस पास करती है तो २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स का वित्तीय घाटा घटेगा for betterment never be late

Old Proverb/Saying====Better Late Then Never
now read ================for betterment never be late
बराक ओबामा के प्रस्तावित अप्रवासन सुधारों को [ immigration reform bill. ] को यदि अमेरिकन कांग्रेस स्वीकार कर लेती है तो आने वाले २० सालों में अमेरिका को एक ट्रिलियन डॉलर्स [$1,000,000,000,000] अतिरिक्त की आय हो सकेगी| यह सोच बेशक अभी डावांडोल[Wonky] स्थिति में है लेकिन एक ट्रिलियन की अतिरिक्त आय का यह विचार अपने आप में रोमांचकारी और आगे बढने के लिए प्रेरणादायक है|
गैरराजनीतिक विशेषज्ञों की स्टडी के विचारानुसार अभी तक जो लोग अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं वोह सभी सरकारी सिस्टम से बचे हुए हैं| जाहिर है टैक्स विभाग पर भी इनकी पूरी नजर नही है|इस अप्रवासन नीति के बनने से ऐसे सभी अवैध निवासी सिस्टम के दायरे में आ जायेंगे और शिक्षा +सोशल सिक्यूरिटी जैसे छेत्रों के लिए सच्चे टैक्स पेयर्स बन जायेंगे| आने वाले मात्र २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स के वित्तीय घाटे को कम करने से मिडिल क्लास के लिए आर्थिक स्थिति सुधर जायेगी| इससे देश की नीतियों में सुधार आयेगा|
इस सुनहरे भविष्य के मध्यनजर इस विषय में अब एक एक दिन की भी देरी महंगी साबित होगी| इसके समर्थन में विशेषज्ञों द्वारा एक ग्राफिक भी जारी किया गया है जिसका प्रचार किया जा रहा है|