Ad

अमेरिका में सिखों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रशंसा करी

अमेरिकन सिख समुदाय राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक ज्ञापन भेजने पर विचार कर रहा है जिसमें ओक क्रीक विन्कोसिन गुरूद्वारे में सिखों की हत्या की के मद्देनजर अमेरिकी समाज के उच्च मूल्यों और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया जाएगा।गौर तलब है कि गुरुद्वारे कि घटना के बाद सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय झंडों को आधा झुका दिया गया था और स्वयम बराक ओबामा ने उस हत्याकांड को अमेरिकी प्रभुसत्ता पर हमला बताया था|
व्हाइट हाउस में रविवार को सिखों के शांतिपूर्ण कैंडल मार्च के आयोजन के दौरान इस पत्र का मजमून पढ़ा गया। इस मार्च में ग्रेटर वॉशिंगटन एरिया के सैंकड़ों सिख शामिल हुए। ज्ञापन में कहा गया है कि गोलीबारी में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के लिए ओबामा की ओर से प्रदर्शित संवेदना की हम प्रशंसा करते है। हम पीड़ितों के सम्मान में राष्ट्र ध्वज को आधा झुकाने के लिए विभिन्न प्रांतों के गर्वनरों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अमेरिका निश्चय ही भरपूर अवसरों वाला देश है। सिख यहां एक सदी से भी ज्यादा पहले से हैं और वे जीवन के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।
व्हाइट हाउस के एक विभाग के एसोसिएट निदेशक पाल मोंत्रियो, वर्जीनिया के पूर्व सीनेटर जॉर्ज एलेन के अलावा कई अन्य राजनेताओं और सिख समुदाय ने इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। सिखों ने पुलिस अधिकारी ब्रायन मर्फी की खासतौर पर प्रशंसा की जिन्होने हमलवार बंदूकधारी को काबू में करने के दौरान अपनी जान को खतरे में डाल दिया। मर्फी इस समय अस्पताल में हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है[[एजेंसी]