Ad

अमेरिकी सीनेट ने एक करोड़ ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दी

राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहनत रंग लाने लगी है अमेरिकी सीनेट ने ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दे दी हैलेकिन .रिपब्लिकन बहुमत वाली अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस में इसकी असल परीक्षा होगी.जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ही ये क़ानून बन सकेगा|.यदि हॉउस में यह पास हो जाता है तो एक करोड़ से अधिक [जिनमे दो लाख से ज्यादा भारतीय हैं]
अवैध आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिल जायेगी| और सरकार को एक ट्रिलियन डॉलर्स की आय हो सकेगी|
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सम लैंगिक विवाह को मान्यता देने के बाद अब सीनेट द्वारा इस इम्मीग्रेशन बिल को मंजूरी दी गई है , इसीलिए सेसिलिया मुनोज [ Cecilia Muñoz ] ने ब्लाग में इस सप्ताह को अद्धभुत बताया है| विपक्षी रिपब्लिकन्स और सत्ता रुड डेमोक्रेट्स के ६८ सीनेट सदस्यों ने मिल कर इस सुधारवादी बिल को मजूरी दी है |
देश में वर्षों से ग़ैरक़ानूनी तरीके से रह रहे एक करोड़ ग्यारह लाख लोगों को नागरिकता देने के लिए 13 साल का एक रोडमैप रखा गया है.\इस प्रक्रिया में एक ट्रिलियन डॉलर्स की अतिरिक्त आय होने के दावे किये गए हैं|
वीज़ा ख़त्म होने के बाद अमरीका में ही छुप गए या फिर चोरी-छिपे मैक्सिको से अमरीकी सीमा में प्रवेश करने वाले |ऐसे लोगों को इस क़ानून के पारित हो जाने के बाद एक कागज़ात दिया जाएगा जिससे वो क़ानूनी नागरिक घोषित किये जा सकेंगे|
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस विधेयक का स्वागत किया है |
बराक ओबामा ने इस बिल के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किये हैं|
.