Ad

एयर होस्टेस को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के दोषी मंत्री ने इस्तीफा दिया

विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस्तीफा सौंप दिया है जिसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया है|
गौरतलब है की बीते दिन एम् डी एल आर एयर लाइंस की परिचारिका गीतिका शर्मा का शव अपने निवास पर पंखे से लटका मिला था उसके साथ ही सुसाईड नोट भी मिला जिसमे मंत्री गोपाल कांदा और एयर लाईन्स की एक अधिकारी को दोषी ठहराया गया है| मंत्री का नाम आने से हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है|विपक्षी ॐ प्रकाश चौटाला को भुपेंद्रा सिंह हुड्डा की सरकार को घेरने का मौका मिल गया | ॐ प्रकाश चौटाला ने गोपाल कांडा को पेशेवर अपराधी बतायाउन्होंने कहा है की श्री कांडा पर पहले भी अनेक गंभीर अपराधिक मामले हैं इसके बावजूद हरियाणा में मंत्री पद दे दिया गया है इस परिपेक्ष में सारी हरियाणा सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है|
| हरियाणा के इस पावर फुल मंत्री के खिलाफ दिल्ली पोलिस ने आई पी सी धारा३०६ में केस दर्ज किया है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई हैलेकिन देर रात मंत्री द्वारा इस्तीफा दिए जाने की पुष्ठी जरूर की गई है|
विमान कंपनी दूसरे अनेकों मामलो के अलावा अब इस कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी अपराधिक गतिविधिओं में आ गया है इसीलिए अब सिविल एविएशन को भी अपने स्तर पर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए \