Ad

ओकलाहामा में आए बवंडर के पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास शुरू ही गए हैं

ओकलाहामा में आए बवंडर के पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास शुरू ही गए हैं

ओकलाहामा में आए बवंडर के पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास शुरू ही गए हैं

अमेरिका के ओकलाहामा में आए जबर्दस्त बवंडर[ TORNADO] से हुई भारी तबाही से उभरने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं |पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास किये जा रहे हैं|
इस वबंडर के कारण बड़ी बड़ी इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. सोमवार को दो मील चौड़े और 17 मील लम्बे बवंडर ने अधिकांश प्रांत को मलबे के ढेरों में तब्दील कर दिया है । सीएनएन ने भी इस बात की पुष्टि की है।इस तूफान से सबसे ज्यादा तबाही ५६००० की आबादी वाले मूर कस्बे में हुई है| इससे पहले यह कस्बा 1999 में और फिर चार वर्ष के बाद तूफान टि्वस्‍टर का शिकार हुआ था। घायलों की संख्या तीन डिजिट्स में पहुँच चुकी है|
सैकड़ों घर+ स्कूल + अस्पताल मलबे में तब्दील हो गए है और 260 घायलों में से भी 60 बच्चे बताये गए हैं। तूफान की चपेट में बच्चे इसलिए आए क्योंकि वे उस समय अपनी क्लासों में थे जब तूफान ने स्कूलों, इमारतों, अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया।
सी एन एन +एनडब्लयूएस +के आर क्यू की ४ आदि एजेंसियों के अनुसार इस तूफान का रास्ता साढ़े सत्ताईस किलोमीटर का था और इसकी चौड़ाई करीब दो किलोमीटर से अधिक थी. इस चक्रवाती तूफान ने तबाही का सिलसिला 45 मिनट तक जारी रखा और करीब 56,000 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. राहतकर्मियों ने 100 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकाला वहीं मरने वालों की संख्या निरंतर बढती जा रही है \ 237 लोग इस घटना में घायल हुए. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओकलाहोमा में आए चक्रवाती तूफ़ान को एक बड़ी त्रासदी बताया है.| अमेरिकन रेड क्रॉस ने सहायता कार्यक्रमों के अलावा कुछ सुझाव भी दिए हैं इनमे बिजली और गैस पाईपों के टूटा होने की संभावना के मध्य नज़र सावधानी बरतने को कहा गया है|

;