Ad

कसाब को पुणे में फांसी दिए जाने पर मेरठ में खुशियाँ मनाई जा रही है

अजमल आमिर कसाब को फांसी दिए जाने पर मेरठ में आज खुशियाँ मनाई जा रही है| व्यापारी और वकीलों ने मिठाई बांटी और आतिश बाज़ी भी की |

कसाब को पुणे में फांसी दिए जाने पर मेरठ में खुशियाँ मनाई जा रही है


गौरतलब है कि २६/११ मुम्बई के एक मात्र ज़िंदा पकडे गए आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को आज सुबह यरवदा जेल में फांसी देकर उसे वहीं दफना भी दिया गया|
इस एक फांसी से आपने कई सन्देश दे दिए हैं|[१]विपक्ष के हाथों से यह मुद्दा छीन लिया[२] आतंक वाद के खिलाफ प्रतिबद्दता को दोहरा दिया[३]महाराष्ट्रा में बाल ठाकरे के निधन से शिव सेना के प्रति उत्पन्न सहानुभूति और फेस बुक पर टिपण्णी के लिए शाहीन +रेनू की गिरफ्तारी को फीका करके मुख्य चर्चा में कसाब को डाल दिया दिया|[४] इस प्रकार के भाड़े के आतंकवादियों के लिए यह सन्देश भी गया है कि आतंकवादियों को मरने के बाद कूए यार में दफन होने के लिए दो गज जमीन भी नसीब नहीं होती |इसके अलावा अभी भी १२ समान फायलें पेंडिंग ही रह गई |कसाब के पाक में शरणागत आकाओं +अफजाल गुरु और आपके अपने राजीव गांधी के हत्यारों से सम्बंधित फायलों से अभी भी धूल साफ़ नहीं की जा सकी है| फिर भी कहा जा सकता है कि बेटर लेट देन नेवर |