Ad

कांग्रेसी विरोधी योग सिखा कर बाबा राम देव आज ने अनशन समाप्त किया

कांग्रेसी विरोधी योग सिखा कर बाबा राम देव आज ने अनशन समाप्त किया
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज पांच दिन के बाद अनशन को समाप्त कर दिया और आन्दोलन को कांग्रेसी विरोधी दिशा देकर हरिद्वार के लिए अपरान्ह लगभग १२.३० पर आंबेडकर स्टेडियम छोड़ गए|
इस अवसर बाबा की कई पूर्व घोषित घोषणाएं मात्र घोषणा ही साबित हुई तो कई नई मान्यताएं भी बनी |हार जीत के हिसाब से अगर देखा जाये तो बस किसी तरह से इज्ज़त बच गई|
पहले उन्होंने मंच से किसी का नाम ना लिए जाने को लेकर अन्ना टीम के केजरीवाल से भी पंगा ले लिया था मगर आज उन्होंने स्वयम डाक्टर मन मोहन सिंह+ यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+ राहुल गाँधी+दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दीक्षित पर खुल कर राजनीतिक निशाने साधे इनके अलावा वरिष्ठ वकील और भाजपा के नेता राम जेठ मलानी तक ने भी मंच का प्रयोग कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी को भी निशाना बनाया |
बाबा ने १५ अगस्त को दिल्ली में झंडा फहराने की घोषणा की थी मगर आज ही मोर्चा छोड़ना पड़ा |इससे ये बात भी साबित हुई की बाबा के लिए अभी दिल्ली दूर ही है| बाबा के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण की हिरासत अवधि बड़ा डी गई+पातंजली योगपीठ के लिए आयकर विभाग का शिकंजा कास दिया गया |
सरकार ने भी बाबा को कोई भाव नहीं दिया उलटे कांग्रेसियों द्वारा उनका मज़ाक ही उड़ाया गया |
उपलब्धियों के रूप में दिल्ली पोलिस की गलती से छींका टूट गया |जिस मार्ग से बाबा को जेल लेजाया गया उस मार्ग में लोग जुड़ते चले गए और दिल्ली थम सी गई |[१]आम्बेडकर स्टेडियम का निर्णय भी घातक सिद्ध हुआ|पी एम् के मार्ग की जानकारी मिलते ही बाबा की मान मनोव्वल करते पोलिस की साँसें फूल गई
[२] बाबा के मंच से एंडी ऐ के अलावा सपा +बसपा एन सी पी+आई एन एल डी+अगप अदि जुड़ते दिखाई दिए |संसद में भी लगातार दबाब बनाया गया और लगातार दो दिन संसद भंग हुई |
अनशन तो समाप्त हो गया और भविष्य में इस प्रकार के अनशन से तौबा भी कर ली गई है मगर अभी आन्दोलन जारी रखने की घोषणा जरुर की गई है इसका स्वरुप समय आने पर बताया जाना है|
हाँ जाते समय बाबा ने अपने भक्तों को कांग्रेस विरोधी योग का मन्त्र जरुर दिया