Ad

काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

 काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

काले हिरण[Black Buck] के शिकार के आरोपी फ़िल्मी सितारों ने संजय दत्त की गलती से सबक लिया और आरोपों से इन्कार किया

काले हिरण [Black Buck] के शिकार के आरोप में पेश हुए फ़िल्मी सितारों ने आज जोधपुर की अदालत में अपने ओपर लगाये गए आरोपों से इंकार किया अब अगली सुनवाई २७ अप्रैल को होगी|मामले में अभिनेता सलमान खान कोर्ट नहीं पहुंचे हैं उन्होंने अपना मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में भेजवा दिया है | सलमान खान के अलावा बाकी के आरोपी कलाकार [१]सैफ अली खान[२]तब्बू[३] नीलम[४] सोनाली बेंद्रे कोर्ट में पेश हुए। इन सभी कलाकारों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।इन सभी पर 1998 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार करने शिकार में सहयोग और शिकार के लिए उकसाने के आरोप है।
मुंबई ब्लास्ट केस में संजय दत्त को सजा होने के बाद अब सबकी निगाहें अब इस हाई प्रोफाईल केस पर टिकी हैं | संजय दत्त के २० साल पुराने केस में आये फैसले के मद्दे नज़र सुपरस्टार [दबंग ] सलमान खान पर, 14 साल पुराने इस मामले को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
, आरोप है कि इन्होंने जोधपुर के कांकानी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया। हिरणों की मौत पर स्थानीय बिश्नोई समाज ने इसका जमकर विरोध किया।आज सलमान के खिलाफ एक बिश्नोई वकील ही खडा है|
[१]सलमान खान के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 51,[२] सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्र के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 51 और 52 लगाई गई है।[आई पी सी १४९]
आज अपने आरोपों को नकार कर इन सितारों ने संजय दत्त के कन्फेशन वाली गलती को दोहराने से किनारा किया है उल्लेखनीय है की संजय दत्त ने निर्दोष होते हुए भी अपने सलाहकार के कहने पर हथियार रखें को स्वीकार कर लिया था उसी के फलस्वरूप अब उसे ५ साल की सजा भुगतनी पद सकती है| अब यदि ये हिरन के शिकार के आरोप साबित हो जाते हैं तो सलमान खान सहित बाकी कलाकारों को भी तीन साल से लेकर छह साल तक की सजा हो सकती है।