Ad

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया

आम आदमी पार्टी [आप]ने अपनी राजनितिक गतिविधियों का दायरा दिल्ली से बाहर बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्य मंत्री अजित पवार को दुखी किसानो का मजाक उड़ाने ले किये लताड़ा है| आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने शरद पवार के किसान विरोधी बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कियह बयान सत्ता मद को दर्शाता है| जिम्मेदार पद पर बैठे शरद पवार का ब्यान बेहद शर्मनाक है| यह महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश का भी अपमान है| सत्ता मद में चूर नेताओं को यह विश्वास है कि उनके किसी भी कदम के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं हो सकती |इसीलिए सभी राजनीतिक दल देश को लूटने में लगे हैं और अब तो ऍम आदमी के जख्मो पर नमक छिड़का जाने लगा है| मनीष शिशोदिया ने शरद पवार के ब्यान को कंडेम करने के साथ ही मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है|

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पानी कि कमी के चलते वहां सूखे के हालात हो गए हैं | पानी कि मांग जोड़ पकड़ रही है यहाँ तक कि पानी बचाने केलिए क्रिकेट मैच नहीं कराये जाने के लिए दबाब भी बनाया जा रहा है| इस सूखे से निबटने में अभी तक नाकाम सरकार की तीखी [स्वाभाविक]आलोचना हो रही है इससे खीज कर महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री ने कहा है कि जब पानी नहीं है तो कहाँ से दें |क्या वहां जा कर पेशाब करें लेकिन पानी नहीं होने पर पेशाब भी नहीं आयेगा|इसके अलावा उन्होंने बिजली की कमी पर व्यंग करते हुए कहा है कि बिजली नहीं होने से गावों में बच्चे ज्यादा पैदा हो रहे हैं | यदपि आलोचना के बाद कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने माफ़ी मांग ली है लेकिन ये विवाद अभी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा |