Ad

किसान से रिश्वत लेते कानूनगो हुआ गिरफ्तार

[कानपुर,यूं पी ] किसान से रिश्वत लेते कानूनगो हुआ गिरफ्तार
किसान से जमीन में फेरबदल के लिये दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एक कानूनगो को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की ऑफिसर निहारिका शर्मा के अनुसार घाटमपुर के किसान नवीन पांडेय की 17 बीघा जमीन टुकड़ों में है जिन्हें एक जगह संशोधित करने के लिए उसने चकबंदी विभाग में आवेदन दिया था। विभाग के एक कानूनगो रमेश चंद्र ने उससे रिपोर्ट के लिये एक माह पहले 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी । पहली किस्त के तीन हजार रूपये लेने के बाद वह शेष राशि के लिए नवीन पर दबाव डाल रहा था।
नवीन ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से इसकी शिकायत की। विभाग ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और वहां से इजाजत मिलने के बाद कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ने के लिये जाल बिछाया गया। नवीन ने रूपये देने के लिए उसे कल शाम को सरसैया घाट बुलाया । जैसे ही वहां नवीन ने कानूनगो को पांच हजार रूपये दिये, वहां पहले से मौजूद भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
सीओ शर्मा ने बताया कि रिश्वत के पांच हजार रूपये बरामद कर कानूनगो रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।