Ad

ग्रिड फेल्यौर की जांच रिपोर्ट आई नहीं और आरोपी तय हो गए

पावर ग्रिड फेल्यौर की जांच के लिए ऐ बक्शी की अध्यक्षता में गठित कमिटी की रिपोर्ट १५ दिन बाद आयेगी मगर इसके दोषी अभी से घोषित कर दिए गए हैं ना केवल घोषित वरन एक को तो दण्डित भी कर दिया गया है|
नार्दन ग्रिड कल ६ घंटे तक ६०% और शेष शाम तक ठीक हो पाई\बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने ३ सदस्यीय जांच कमिटी बिठा दी है इसकी रिपोर्ट १५ दिन में दी जानी है मगर जांच कमिटी के गठन से पहले ही मंत्री महोदय ने तीन राज्यों को अधिक बिजली लेने के लिए दोषी ठहरा दिया |बाद में बताया गया कि उत्तर प्रदेश द्वारा कोटे से ज्यादा बिजली ड्रा की गई जिसके फलस्वरूप ग्रिड ट्रिप हो गई यूं पी के अलावा पंजाब हरियाणा और राजस्थान को भी दोषी बताया गया है|
उत्तर प्रदेश ने तत्काल इन आरोपों को नकार दिया और सारा दोष केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रिड प्रभारी पर डाल दिया लेकिन इसके साथ ही दबाब पड़ने पर अपने वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी को तत्काल पद मुक्त कर दिया और प्रतीक्षा सूची में डाल कर दण्डित भी कर दिया गया है|
बताते चलें कि सोमवार लगभग २.३५ बजे आगरा के समीप नार्दन पावर ग्रिड के ट्रिप हो जाने से ९ राज्यों में बिजली गुल हो गई |जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया अन्ना हजारे टीम ने इसके लिए केंद्र सरकार कि साजिश बताया\यूं पी सरकार ने भी इस फेल्यौर के लिए केंद्र पर ही ठीकरा फोड़ा |केंद्र सरकार ने अल्पावधि में दोष दूर करने का क्रेडिट लिया और एन डी ऐ सरकार कि आलोचना शुरू कर दी| हर रुकावट या एक्सीडेंट के पीछे कोई न कोई विदेशी हाथ या सेबोटाज की संभावनाएं तलाशने में माहिर सरकारें इस दशक के सबसे बड़े और पहले पावर फेल्यौर के लिए आरोप प्रत्यारोपों के गेम में ही क्यूं मशगूल है |

Comments

  1. ESL is usually a major deal in Florida due to the fact from the large Hispanic population. I grew up with ESL classmates and keep in mind the way it was for them,, This was an excellent read through thanks,