Ad

जनरल तेजिंदर सिंह के लिए ट्राट्रा ट्रक रिश्वत काण्ड बना वाटरलू

लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह[रिटायर्ड] के लिए ट्राट्रा ट्रक काण्ड वाटरलू साबित हुआ है| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शनिवार को केस दर्ज करके सीबीआई ने दिल्ली में पांच जगहों पर छापे मारे.|
पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वी के सिंह ने जनरल तेजिंदर सिंह पर आरोप लगाया था किसितम्बर २०१० में ६०० घटिया तर्कों की खरीद की डील को क्लीयर करने के लिए तेजिंदर सिंह ने उन्हें [ वी के सिंह] १४ करोड़ रुपयों कि रिश्वत आफर की थी इस आरोप को ख़ारिज करते हुए जनरल तेजिंदर सिंह ने मान हानि का दावा ठोक दिया था| इस कथित तौर पर रिश्वत की पेशकश के मामले में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक्शन में आते हुए आज शनिवार को केस दर्ज करके सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह+के आवासों पर छापेमारी की। सीबीआई ने सुबह करीब सात बजे दिल्ली व मुंबई में पांच स्थानों पर छापेमारी की।

जनरल तेजिंदर सिंह के लिए ट्राट्रा ट्रक रिश्वत काण्ड बना वाटरलू


. उल्लेखनीय है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने ट्राट्रा ट्रक की खरीदारी में 14 करोड़ रुपये घूस देने की पेशकश का आरोप लगाया था| पूर्व सैन्य प्रमुख ने सीबीआई को लिखी अपनी 22 पन्‍नों की शिकायत में आरोप लगाया था कि तेजिंदर सिंह ने वेक्ट्रा प्रमुख रवि ऋषि की ओर से उनके सामने 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी.|जिसके बाद सी बी आई नेअप्रैल में प्रेलिमनरी इन्क्वायरी शुरू करा दी थी| इसमें रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी को भी स्पष्टीकरण देना पडा था|, बाद में लेफ्टिनेंट जनरल तेजेंद्र सिंह[रिटायर्ड] ने [अब]पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा कर दिया था.|पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ ये केस अभी भी कोर्ट में लंबित है

,

Comments

  1. Jeanett says:

    Hey There. I found your blog using msn. This is a very well written article. I’ll be sure to bookmark it and return to read more of your useful info. Thanks for the post. I will definitely comeback.