Ad

जैसलमेर के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु:जांच समिति गठित

[जयपुर]जैसलमेर के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु:जांच समिति गठित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को एस एम एस ट्रोमा सेंटर में अपने दौरे के दौरान कहा कि जैसलमेर जिले में राजकीय अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई शिशु की मृत्यु के मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर हादसा है। सरकार में इस तरह की लापरवाही के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति है इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
मालूम हो के जैसलमेर के रामगढ़ स्थित सरकार अस्पताल में प्रसव के दौरान कन्या को बेदर्दी से खींचा गया जिसके फलस्वरूप शिशु दो टुकड़ों में विभाजित हो गया |इस अमानवीय उपचार के अमानवीय नतीजे से परिवार और प्रश्न को भी अवगत नहीं कराया गया |