Ad

दारू के बहकावे में आकर भ्रष्ट नेता को नही चुनना है:अन्ना हज़ारे

समाज सेवी अन्ना बाबू राव हजारे ने आज मेरठ में अनेको जन सभाओं को सम्बोधित किया|
और भ्रष्टाचारियों को वोट नहीं देने की अपील की|| सिसौली के पशु अस्पताल मैदान +गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज+ जेल चुंगी+कमिशनरी चौराहा+कचहरी पुल+बेगम पुल + शहीद स्मारक आदि में हज़ारों की संख्या में लोगों ने अन्ना को धेर्य से सुना |अन्ना के साथ पूर्व सेना अध्यक्ष वी के सिंह भी थे|
सिसौली में अन्ना ने कहा के दारू पीकर बहकावे आ कर वोट नहीं देना|सी ऐ जी और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को मजबूत करना है| राधा गोबिंद कालेज के गेट पर अन्ना ने भ्रष्टाचारियों को वोट नही देने के लिए छात्रों को शपथ भी दिलाई |उन्होंने कहा के भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़ी गई यह लड़ाई लोक पाल के साथ खत्म नहीं होनी चाहिए| युवाओं को कसम खानी चाहिए के भ्रष्ट नेता को चुनाव में वोट नहीं देंगे फिर जो सरकार आयेगी वह गरीबों और जन सामान्य की होगी|
अन्ना ने समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा के जो लोग समाज सेवा के लिए मरते हैं वोह हमेशा ज़िंदा रहते हैं|गेट पर चेयर मैन योगेश त्यागी ने अन्ना और जनरल सिंह को माल्यापर्ण करके सम्मानित किया|डा. अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे|