Ad

नेस्ले की मैगी नूडल्स के नमूने बाराबंकी में फिर हुए फेल

[बाराबंकी,यूपी]नेस्ले की मैगी नूडल्स के नमूने बाराबंकी में फिर हुए फेल|५ फरवरी को भरे गए नमूनो की रिपोर्ट २६ फरवरी को जारी की गई है |
अपनी गुणवत्ता को लेकर पूर्व में सवालों से घिरी रही नेस्ले मैगी ताजा जांच में एक बार फिर नाकाम हो गयी है।
खाद्य +औषधि प्रशासन ने जिले में एक अभियान के तहत गत पांच फरवरी को बाराबंकी के सफेदाबाद कस्बे में एक जनरल स्टोर से मैगी नूडल्स के नमूने लिये थे।
प्राप्त जानकरी के अनुसार
मैगी मसाले की राख की मात्रा 1% के बजाय 1.85 % पायी गयी ।
इस मामले में पांच लाख रूपये तक का जुर्माना किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल बाराबंकी में ही लिये गये मैगी के नमूनों में स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक तत्व पाये गये थे। उसके बाद नेस्ले के इस उत्पाद की बिक्री रोक दी गयी थी