Ad

पंजाब में नकल कराने वाले 7 फार्मेसी कालेजों की मान्यता रद्द होगी

(चंडीगढ़) पंजाब में नकल कराने वाले 7 फार्मेसी कालेजों की मान्यता रद्द होगी
पैसे लेकर नकल कराने का मामला सामने आने पर सचिव, पंजाब राज तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड से जांच रिपोर्ट माँगी गई थी जिसमे नकल कराए जाने की पुष्टि की गई है
विनायका कालेज आफ फार्मेसी लहरागागा,
आर्य भट्ट कालेज आफ फार्मेसी संगरूर,
मॉडर्न कालेज आफ फार्मेसी संगरूर,
विद्या सागर पैरामेडिकल कालेज लहरागागा,
महाराजा अग्रसेन इंस. आफ फार्मेसी लहरागागा,
लार्ड कृष्णा कालेज आफ फार्मेसी लहरागागा और
कृष्णा कालेज आफ फार्मेसी, लहरागागा
में सितम्बर /अक्तूबर 2020 में हुई परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल हुई है। इस मामले में उडऩ दस्ते के इंचार्जों नवनीत वालिया प्रिंसिपल सरकारी बहु -तकनीकी कालेज बरेटा और अनिल कुमार सैक्शन अफ़सर को भी चार्जशीट करने के लिए आदेश जारी किये गए हैं।
इन संस्थाओंं में महीना सितम्बर-अक्तूबर 2020 में हुई परीक्षाओं को रद्द करते हुए इन संस्थाओं के विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने के भी आदेश हुए हैं । अब जो परीक्षा के लिए सैंटर केवल सरकारी इंजीनियरिंग कालेज पॉलिटेक्निक आई.टी.आई संस्थाओं में ही बनाऐ जाएंगे और वहां इनवीजीलेशन स्टाफ भी केवल सरकारी संस्थाओं का ही लगाया जाएगा ।यह परीक्षाएं सी.सी.टी.वी की निगरानी अधीन करवाई जा जाएगी