Ad

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अजमेर शरीफ में पाकिस्तान के लिए अमन चैन की दुआ मांगी

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अजमेर शरीफ में पाकिस्तान के लिए अमन चैन की दुआ मांगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अजमेर शरीफ में पाकिस्तान के लिए अमन चैन की दुआ मांगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आज अजमेर शरीफ पहुंचकर विश्व प्रसिद्द ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अपने मुल्क पाकिस्तान के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।यदपि श्री अशरफ निजी यात्रा पर परिवार के साथ आए लेकिन उनकी की अगवानी केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जयपुर में की और उन्हें ५ सितारा होटल में भोज दिया|।कहा जा रहा है कि इस दौरान कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई।
पाकिस्तान के पीएम की इस शासकीय आवभगत के विरोध में जयपुर और अजमेर समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का विमान जैसे ही भारत की धरती पर उतरा, जयपुर से लेकर अजमेर और भोपाल तक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। एक तरफ जयपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पाक पीएम का स्वागत कर रहे थे। तो दूसरी तरफ जयपुर में ही कर्णी सेना के समर्थक सड़कों पर नारेबाजी कर रहे थे।
पाक पीएम जयपुर से अजमेर हेलीकॉप्टर से पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही अजमेर में विरोध शुरू हो गया। वकीलों ने दुकानें बंद करवा दीं। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। वकीलों के अलावा अजमेर में शिवसैनिकों और भाजपा ने भी प्रदर्शन किया।
एक दिन पहले ही दरगाह के सज्जादानशीन मुस्लिम धर्मगुरु और दरगाह प्रमुख के दीवान सैयाद जैनुल आबेदीन अली खान ऐलान राजा परवेज अशरफ की जियारत के बहिष्कार का ऐलान कर चुके थे। लेकिन दरगाह चिश्ती के अनुसार कोई भी दरगाह में जियारत के लिए आ सकता है|
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के विरोध में भोपाल में भी प्रदर्शन हुए। बीजेपी ने इन विरोध प्रदर्शनों को जायज ठहराया। बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश के विदेश मंत्री जो कर रहे हैं मेरे हिसाब से देश की भावना के खिलाफ है। मेरा मानना है कि विदेश मंत्री का वहां जाना बिल्कुल ठीक नहीं है। मेहमान नवाजी कि ओपचारिकता राजस्थान सरकारद्वारा पूरी की जा सकती थी|सपा के नरेश अग्रवाल ने भी इस आवभगत का विरोध किया|
गौरतलब है कि जनवरी में जम्मू कश्मीर की सरहद पर पाकिस्तानी फौज ने भारतीय सैनिकों का सिर काटने की बर्बर घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों मुल्कों के बीच तनाव का माहौल बन गया था। लेकिन भारत के कड़े विरोध के बाद भी पाकिस्तान ने इस वारदात के लिए जिम्मेदार पाक फौजियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। योग गुरु बाबा रामदेव ने विरोध करते हुए कहा कि उन्हें अजमेर शरीफ ही नहीं बल्कि देश के किसी भी तीर्थ स्थान जाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पाक सैनिक भारतीयों जवानों के सिर काटते हैं दूसरी पाकिस्तान के पीएम जियारत करने आते हैं।वापिसी पर भी भारी विरोध के चलते बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पी एम् का रूट बदला गया|कांग्रेस ने पी एम् को दिए गए इस भोज के बचाव में कर्टसी शब्द का इस्तेमाल किया |जबकि भारतीय पी एम् संसद में इसके उलट बयाँ दे चुके हैं|