Ad

पुलिस उप महानिरीक्षक को शराब व्यवसायी की शिकायत पर रंगदारी के आरोप में निलंबित किया गया

पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात एक आई पी एस को शराब व्यवसायी की शिकायत पर रंगदारी के आरोप में निलंबित किया गया है| बिहार में व्यवसायी से रंगदारी के तौर पर 10 करोड़ रूपए मांगने के आरोपी में पुलिस उप महानिरीक्षक आलोक कुमार का नाम आया है जिसे निलंबित कर दिया गया है । डीआईजी आलोक कुमार भारतीय पुलिस सेवा .आईपीएस. के वर्ष 1997 बैच के जे & के कैडर के अधिकारी हैं और प्रतिनियुक्ति पर बिहार में हैं। श्री कुमार इससे पूर्व पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर थे और उन्हें हाल ही में प्रोन्नति देकर डीआईजी बनाया गया था।
श्री कुमार के खिलाफ शराब व्यवसायी टून्ना जी पांडेय ने पुलिस महानिदेशक अभयानंद से शिकायत की थी कि डीआईजी उनसे दस करोड़ रुपया मांग रहे है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने मामले की जांच का जिम्मा पुलिस महानिरीक्षक (आपरेशन) अमित कुमार को सौपा।
जांच में आरोप सत्य पाए जाने तथा इस संबंध में साक्ष्य जुटाए जाने के बाद श्री कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा मे 19 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद 21 जनवरी को उन्हे सारण के डीआईजी के पद से हटा दिया गया।

Comments

  1. I do know this if off matter but I am seeking into starting my own blog site and was wondering what all is needed to have setup? I am assuming having a blog site like yours would cost a really penny? I am not very internet savvy so I’m not 100% certain. Any tips or tips will be greatly appreciated. Kudos

  2. I just want to mention I’m very new to blogging and site-building and really liked you’re page. More than likely I’m planning to bookmark your blog post . You certainly have tremendous articles and reviews. Regards for revealing your web-site.