Ad

पेन में स्याही के बजाये खून भरना होगा :कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की केजरीवाल को धमकी

क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद आज जब अपने समर्थकों के बीच आये तो अपना आपा खोते दिखे |उन्होंने अरविन्द केजरीवाल और टी वी चैनल को धमकी दे डाली |ऑपरेशन धृतराष्ट्र के खुलासे के बाद से सलमान खुर्शीद लगातार अरविन्द केजरीवाल और चैनल को निशाने पर लेते आ रहे हैं| सामान्य =शांत और मृदु भाषी रहने वाले सलमान जब से इंग्लैड से लौटे हैं लगातार आक्रामक+ थोड़े गैर कानूनी होते जा रहे हैं|पहले उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को ईंग्लैंड में ही गंदी नाली का कीड़ा [गटर स्नाईप] कहा| दिल्ली आ कर एक प्रेस कांफ्रेंस की और चेनल आज तक के सवालों पर आपा खो दिया \ पत्रकार को शटअप कराते हुए उसे धमकी तक दे डाली |”इसकी जान को खतरा है+यह तुम्हारी आख़री प्रेस कांफ्रेंस होगी+ मैं तुम्हें देख लूंगा+मैं सड़क किनारे[अरविन्द केजरीवाल] के लोगों से बात नहीं करता | इसके बाद उनक विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने और उन्हें पार्टी का वरदहस्त प्राप्त होने पर उत्साह बड़ना स्वभाविक ही है|

पेन में स्याही के बजाये खून भरना होगा :कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की केजरीवाल को धमकी


इसके बाद उन्होंने आज फिर कानूनी चोले को ताक पर रखते हुए कहा कि कानून मंत्री के रूप में बेशक मेरा काम पेन चलाना है मगर अब इसमें स्याही की जगह खून भरना होगा| इसके साथ ही उन्होंने अपने विरोधी अरविन्द केजरीवाल को प्रत्यक्ष धमकी देते हुए कहा कि अगर अरविन्द केजरीवाल उनकी संसदीय छेत्र फरुखाबाद आते हैं तो वापिस नहीं जा पायेंगे| इससे आगे बढ़ाते हुए क़ानून मंत्री ने कहा कि अरविन्द के प्रश्नों का हमारे पास ऐसा उत्तर है कि ये एंटी करप्शन एक्टिविस्ट अपने प्रश्न ही भूल जाएगा| इसके अलावा मीडिया के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि यह देश किसी चैनल का नहीं है वरन हमारा है|
इस पर आई ऐ सी की तरफ से तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया आई है|कुमार विशवास ने सलमान के भाषा को गुंडे+मवाली की भाषा बताते हुए इस धमकी को पी एम् और प्रेसिडेंट द्वारा संज्ञान में लेने की बात कही है| इसके साथ ही उन्होंने क्लीयर कर दिया कि आई ऐ सी अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार फरुखाबाद जरुर जायेगी|
गौर तलब है कि डाक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वधान में विकलांगों की सहायतार्थ मिले सरकारी धन के दुरूपयोग के आरोप लगे हैं|चैनल आज तक ने एक स्टिंग में इसे उजागर कियाथा|इस मुद्दे को केजरीवाल ले उड़े और उन्होंने चार दिन तक जनपथ पर प्रदर्शन किया |इसके बाद यह कह कर प्रदर्शन समाप्त किया कि अब १ नवम्बर से फरुखाबाद में आन्दोलन छेड़ा जाएगा|संभवत इसी से तिलमिलाए कानून मंत्री ने आज आई ऐ सी और चैनल को धमकी दे डाली है|[इलाहाबाद]

Comments

  1. Kenneth says:

    I just like the helpful info you supply for your articles. I will bookmark your blog and take a look at again here regularly. I am somewhat certain I will be informed a lot of new stuff right right here! Good luck for the next!