Ad

प्रोटीन पाउडर के नाम पर युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर छापा

[मेरठ]प्रोटीन पाउडर के नाम पर युवाओं को बर्बाद करने वालों पर मेरठ में हुई छापा मारी | अनाधिकृत ढंग से फूड सप्लीमेंट बिकने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टरों ने अपोलो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा|गौरतलब हे के मेरठ में सिक्स +पैक्स ८ पैक्स बनाने का झांसा देकर अवैध तरीके से प्रोटीन पाउडर
बेचे जाने की शिकायतें आ रही हैं|जिसके इस्तेमाल से नाकेवल युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वरन व्यवस्था को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है| अनेकों आधुनिक व्यायामशालाओं[Gymnasium] में अवैध तरीके से इसका व्यापर जोरों पर है | ड्रग विभाग की टीम ने दवा मंडी कही जाने वाले खैरनागर में प्रोटीन पाउडर बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की।
इससे बाजार में अफरा तफरी मच गई |अनेकों व्यवसाई दुकाने बंद करके भागते हुए दिखाई दिये।
ड्रग इंसपेक्टरों की टीम ने एक सूचना पर आज खैरनगर में अपोलो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।मेडिकल स्टोर को फिलहाल सील कर दिया गया है