Ad

बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

 बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

अमेरिकन मीडिया के दबाब में अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक हुसैन ओबामा ने भारतीय मूल की [केलिफोर्निया ] एटार्नी जनरल कमला हेरिस से क्षमा मांग कर विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है| अमेरिकन मीडिया के अग्रणी वाशिंगटन पोस्ट आदि ने प्रेजिडेंट निवास[ व्हाईट हाउस ]के प्रेस सेक्रेटरी जे कार्नी के हवाले से यह क्षमा याचना प्रकाशित की है|गौरतलब है कि बीते दिन [फंड रेजिंग ] समारोह में राष्ट्रपति ओबामा ने अपने भाषण के दौरान श्रंगार रस के वशीभूत होकर भारतीय मूलकी एटोर्नी जनरल कमला हेरिस की कार्यक्षमता की प्रशंसा की और इस बीच अटार्नी जनरल की खूबसूरती की भी तारीफ़ करके सबको चौंका दिया|राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हेरिस अब तक की अटर्नी जनरल में से सबसे खूबसूरत अटर्नी जनरल है|और इस वाक्य को दोहराया भी |इसे मीडिया ने खूब उछाला इसी दबाब में यह क्षमायाचना आई है|जे कार्नी के अनुसार प्रेजिडेंट ने कमला को एक समर्पित+मेहनती अटार्नी जनरल बतायाहाई लेकिन उनके बयान को [DISTRACT]दूसरी तरफ मौड़ दिया गया है|कमला और ओबामा पुराने अच्छे मित्र हैं और उनकी कार्यक्षमता पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है|