Ad

बी एस एन एल के हडताली कर्मियों की अधिकाँश मांगें मान ली गई : अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त

बी एस एन एल के हडताली कर्मियों की आज अधिकाँश मांगें माने जाने के फलस्वरूप घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त हो गई|
जी एम् संजीव त्यागी ने आज हड़ताली कर्मियों से दोपहर ३ से ४ बजे तक वार्त की| चर्चा में अधिकाँश मांगें मान ली गई|युनियन के जिला सचिव नरेश पाल ने बताया के आज सुबह अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की गई थी उसके पश्चात् जी एम् संजीव त्यागी ने दोपहर तीन बजे वार्ता के लिए आमंत्रित किया|इस [१]वार्ता में संवेदन शील[ Sensitive ] सीटों पर तैनाती को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए विवादित ट्रांफर ऑर्डर्स को निरस्त करने पर सहमती बन गई है|
[२]फोन मैकेनिक आदि कर्मियों को की तैनाती को लेकर बनाये गए नियमों का पालन करते हुए दो साल के टेंयौर[ Tenure ] का पालन किया जाएगा|
३३३ सदस्यों वाली इस इकाई के सचिव ने इस वार्ता पर संतोष व्यक्त किया है|
सतीश कुमार शर्मा+नरेश पाल+आर पी तिवारी+रणबीर सिंह+राधे श्याम+सलेक चाँद+कांशी राम+आदि उपस्थित थे|