Ad

मथुरा में ऑनलाइन गैंबलिंग और बढ़ी मात्रा में तस्करी की शराब पकड़ी

[मथुरा,यूं पी]मथुरा में ऑनलाइन गैंबलिंग और बढ़ी मात्रा में तस्करी की शराब पकड़ी
त्योहारों के सीजन में शराब और जूए[ Gambling]जैसी सामजिक बुराइयों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया |जिसके फलस्वरूप कान्हा की धर्म नगरी मथुरा में तस्करी की शराब और ऑनलाइन गैंबलिंग के रैकेट्स को पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में २१ अक्टूबर को आबकारी विभाग ने अंबाला से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त कीं। बताया गया है के यह शराब पंचायत चुनावों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बांटने हेतु लाई गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना यमुना पार क्षेत्र में लक्ष्मीनगर तिराहे के निकट आबकारी विभाग की टीम के निरीक्षक विजय सिंह सोलंकी ने एक ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाकर जब जांच की तो पता चला कि उस ट्रक में अंबाला से 800 पेटी शराब भरकर लाई गईं थीं।
एक अन्य घटना क्रम में ऑनलाइन गैंबलिंग का रैकेट में २४ लोगों को पकड़ा गया है
एसपी [सिटी] शैलेन्द्र पाण्डेय के अनुसार .इनके कब्जे से ३८००० रुपये के आलावा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी मिले हैं
,