Ad

मुम्बई के कमिशनर अरूप हटाये गए

महाराष्ट्रा में कांग्रेस कोटे के चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चव्हाणने आज एक तीर से दो शिकार करके अपने कुर्सी पर छाए अनिश्चितत्ताके बादल छांट दिए|पोलिस कमिश्नर अरूप पटनायक को प्रोन्नत करके मुम्बई से बाहर करके मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आधी मांग मान ली तो दूसरी तरफ एन सी पी कोटे के गृह मंत्री आर आर पाटिल और सपा के अबू आज़मी के चहीते कमिशनर को बाहर का रास्ता दिखा कर इन दोनों का कद नीचे कर दिया|
असाम दंगों को लेकर मुम्बई का आज़ाद मैदान में भड़की हिंसा को रोक पाने में नाकाम कमिशनर और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर राज ठाकरे ने आज्ञा नहीं होने के बावजूद मार्च निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया |
इस सारे घटनाक्रम से कांग्रेस के चीफ मिनिस्टर की अब तक बेदाग रही छवि और क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने शुरू हो गए |
सहयोगी दल एन सी पी के कोटे के गृह मंत्री को हटा कर शरद पवार सरीखे कद्दावर नेता की नाराजगी को दावत देने के बजाय उनके प्रिय कमिश्नर को हटाना ज्यादा उचित था|अरूप के स्थान पर अब यूं पी मेरठ के निवासी डाक्टर सत्यपाल सिंह को मुम्बई का कमिश्नर बनाया गया है|
राज्य में सपा के एक मात्र एम् एल ऐ अबू आज़मी ने तो खुले आम प्रोमोशन पर भी कमिशनर को नहीं हटाये जाने की मांग की थी|गृह मंत्री स्वयम भी कमिशनर को हटाने के पक्ष में नहीं थे |लेकिन अब कमिशनर को दंड स्वरुप ट्रांसफर करने के बजाये कमिशनर को प्रोन्नत करके वहां से हटाया जा रहा है|